ऑफिस की पार्टी में महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां, खराब होगी इमेज: Office Party Tips
Office Party Tips for Women

ऑफिस की पार्टी में महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां, खराब होगी इमेज

आजकल महिलाएं हर काम में निपुण है। वह घर और ऑफिस को अच्छे से मैनेज करना जानती हैं। वहीं अगर किसी पार्टी को अटेंड कर करने की बात हो तो महिलाएं कई बातों का ध्यान रखती है, पार्टी घर में हो या ऑफिस में कई तैयारियों के बावजूद कई ऐसी चीजें होती हैं जिसका ध्यान रखना जरूरी है।

Office Party Tips: आजकल महिलाएं हर काम में निपुण है। वह घर और ऑफिस को अच्छे से मैनेज करना जानती हैं। वहीं अगर किसी पार्टी को अटेंड कर करने की बात हो तो महिलाएं कई बातों का ध्यान रखती है, पार्टी घर में हो या ऑफिस में कई तैयारियों के बावजूद कई ऐसी चीजें होती हैं जिसका ध्यान रखना जरूरी है। वैसे तो महिलाएं अपने इमेज को लेकर खास ध्यान रखती है। लेकिन कई लोगों में कुछ ऐसी आदते होती है जो उनको भरी पार्टी में शर्मिंदा कर सकती है। हम आपको ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिससे आप ऑफिस पार्टी में कई गलतियां करने से बच जाएंगे और जो आपको मजाक बनने से बचाएगा।

आउटफिट्स का रखे विशेष ध्यान

ऑफिस पार्टी में ज्यादातर थीम तय की जाती है लेकिन कई बार कर्मचारी अपनी पसंद की ड्रेस पहन सकती हैं। ऐसे में कई महिलाएं इनती खुश हो जाती है कि अपना पसंद से कुछ भी पहन लेती हैं। कई बार ऐसा करने से आप अपने कलीग के बीच शर्मिंदगी का सामना कर सकते है। इसलिए ऑफिस पार्टी में कुछ भी पहनने से बचें। जब भी ऑफिस पार्टी में शामिल हों सोबर कपड़े पहनकर ही पहनकर जाएं, रिवीलिंग कपड़े कैरी करने से बचें।

फैमिली को साथ ले जाने से बचें

Office Party Tips
Office Party

ऑफिस पार्टी में सभी सहकर्मियों को बुलाया गया हैं, और अगर आपके फैमिली को इनवाइट नहीं किया गया, तो आप अपनी फैमिली को भूलकर भी न ले जाएं। अगर आप किसी को साथ ले जाना चाहते हैं तो पता कर लें कि क्या पार्टी कलीग के साथ ही है या इसमें किसी को साथ लाया जा सकता है। जानकारी साथ ही पार्टी में शामिल हों। अगर आप बिन बुलाए अपने साथ किसी को ले जाते हैं तो आपकी इमेज पर नेगेटिव असर पड़ता है।

पार्टी में भूलकर भी न करें गॉसिप

Mistakes of Office Party
Avoid mistakes

ऑफिस की पार्टी इंजॉय करने के लिए होता है इसे आप गॉसिप पॉईंट बनाने की गलती न करें। ऐसी पार्टी मस्ती-मजाक के लिए होता है इसमें आप किसी की बिचिंग करने या मजाक बनाने से बचे। अगर आप किसी से बात कर रहे हैं तो सोच-समझ कर बात करें, क्योंकि बातों-बातों में एक दूसरे की शिकायतें और बुराइयां भी होने लगती हैं जो कि आपके इमेज को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है।

लिमिट में ही करें ड्रिंक

लोक अक्सर पार्टी में खुली ड्रीक देख कर लिमिट भूल जाते हैं ऐसे में आपकी इमेज बिगड़ने में समय नहीं लगेगा। ऐसे में ज्यादा पीने से बचें क्योंकि लिमिट से ज्यादा शराब पीने से आपको नशा हो सकता है और आप ऐसी हालात में कुछ ऐसी हरकते कर सकते हैं जो आपके लिए बेहद शर्मिंदगी का कारण बन सकती है। इस लिए हो सके तो पार्टी में कम पीएं या शराब से दूरी बना कर रखें।

पार्टी में ऑफिस काम की बात से बचें

ऑफिस की पार्टी कर्मचारियों को काम से राहत और मन शांत करने के लिए ऑर्गेनाइज किया जाता है। कामकाज से अलग एंजॉयमेंट के लिए ऑफिस पार्टी में लोग आते हैं ऐसे में आप वहां ऑफिस के काम या वहां की बातें शुरू न करें। आपकी ऐसी बातें आपके कलीग को असहज महसूस करवा सकता है। इसलिए वहां आप भी इंजॉय करें और दूसरों को भी पार्टी का मजा लेने दें।