Organize Girls Party

सहेली की शादी से पहले ऐसे करें गर्ल्स पार्टी

आप अपनी सहेली को खुश और रिलैक्स करने के लिए एक गर्ल्स पार्टी रखें, जहाँ आप सब सहेलियां मिलकर एन्जॉय कर सकें और इस दिन को यादगार बना सकेंI

Organize Girls Party: सहेली की शादी में आप क्या पहनने वाली हैं और कैसा मेकअप करने वाली हैं, ये तो आपने तय कर लिया है, लेकिन क्या आपको नहीं लगता है कि सहेली की शादी से पहले आप उनके लिए कुछ खास करें, जो सहेली के लिए जीवन भर के लिए यादगार होI जी हाँ, आप अपनी सहेली को खुश और रिलैक्स करने के लिए एक गर्ल्स पार्टी रखें, जहाँ आप सब सहेलियां मिलकर एन्जॉय कर सकें और इस दिन को यादगार बना सकेंI आइए जानते हैं कि आप सहेली के लिए गर्ल्स पार्टी कैसे ऑर्गेनाइज कर सकती हैंI

Also read: ऑफिस की पार्टी में महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां, खराब होगी इमेज: Office Party Tips

Organize Girls Party
party with theme

नार्मल पार्टी रखने के बजाए आप पार्टी के लिए एक थीम का चुनाव करें और इसी थीम के अनुसार सभी चीजों को रखें, जैसे सजावट, ड्रेस कोड और यहाँ तक की खाने का मेन्यू भी इसी थीम के अनुसार ही बनायेंI साथ ही सभी सहेलियों को भी बता दें कि थीम के अनुसार ही उन्हें पार्टी में तैयार हो कर आना हैI

 naughty games
Make the party fun with naughty games

शादी से पहले की गर्ल्स पार्टी है तो नॉटी गेम्स तो होना बनता है ताकि सहेली खुलकर एन्जॉय कर सके और पार्टी में शामिल होने वाली बाकि लड़कियों को भी थोड़ा मज़ा आएI साथ ही इस गेम में विनर के लिए एक छोटा सा गिफ्ट जरूर रखें, गेम में गिफ्ट रखने से पार्टी में सभी लोग बढ़-चढ़ कर भाग लेते हैंI

healthy menu
Keep healthy menu in food

गर्ल्स पार्टी के लिए आप खाने की डिशेस को सोच समझकर रखेंI पार्टी में आप बहुत ज्यादा फ्राइड फ़ूड ना रखें, बल्कि वैसे मेन्यू का चुनाव करें जो हेल्दी होने साथ-साथ टेस्टी भी हो, क्योंकि आपकी सहेली को शादी में अपने लहंगे में फिट भी तो होना है और हेल्दी खाने से सहेलियों को भी शादी पर फिट और खूबसूरत दिखने में आसानी होगीI

गर्ल्स पार्टी में मस्ती के लिए प्रॉप्स जरूर रखें, क्योंकि प्रॉप्स के बिना पार्टी अधूरी लगेगी और फोटोज क्लिक करवाने में भी मज़ा नहीं आएगाI प्रॉप्स ही फोटो में मजेदार एलेमेंट्स जोड़ने का काम करते हैंI इसलिए प्रॉप्स रखना ना भूलें और कोशिश करें कि प्रॉप्स पार्टी के थीम के अनुसार ही होI

 songs
Keep a playlist of songs ready

आप अपनी गर्ल्स पार्टी के लिए पहले से ही गानों की एक लिस्ट तैयार कर के रख लें ताकि पार्टी के बीच में गानों को खोजने और प्ले करने में दिक्कत ना होI इसके लिए आप पहले से ही सहेलियों से उनकी पसंद के गानों के बारे में पूछ कर एक लिस्ट बना लें और बस फिर क्या पार्टी में बिना टेंशन के खुल कर मस्ती करेंI

गर्ल्स पार्टी के लिए आप पहले से गेस्ट की एक लिस्ट जरूर तैयार करें और सबको भेज कर कन्फर्मेशन जरूर लें कि कौन-कौन पार्टी में आ रहा है ताकि आपको चीजों की व्यवस्था करने में आसानी हो और बिना वजह के बजट भी ना बिगड़ेI