burning after sex
Not taking care of hygiene during sex

बहुत सी महिलाओं की शिकायत होती है कि उन्हें अक्सर सेक्स के बाद जलन यानी बर्निंग की समस्या होने लगती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो इसकी बहुत सी वजहें हो सकती हैं। जिनके बारे में जानना जरूरी है।

सेक्सोलॉजिस्ट डॉ अनूप धीर, सीनियर कंसल्टेंट के मुताबिक सबसे आम कारण तो लुब्रिकेशन का ना होना या जिसे हम आसान भाषा में कहें कम फ्रिक्शन होना है।

लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके अन्य भी और कारण हो सकते हैं। माना कि यह महिलाओं के लिए एक आशाए स्थित है लेकिन यह गंभीर समस्या नहीं है।

बहुत सी महिलाओं को लगता है कि उन्हें STI की समस्या है तो ऐसा नहीं। अक्सर बर्निंग के साथ साथ आपको और भी लक्षण देखने को मिल सकते हैं जैसे पेशाब करते समय जलन होना या वेजाइना में दर्द होना आदि। यह स्थिति कारण पर निर्भर करती है। इस समस्या को डिस्पेर्यूनिया भी कहा जाता है। आइए जान लेते है बर्निंग होने के कुछ आम कारणों के बारे में।

अपर्याप्त लुब्रिकेशन

aparyaapt lubrication
aparyaapt lubrication

जब आप सेक्स करते समय लुब्रिकेशन का प्रयोग नहीं करते हैं या फिर कम करते हैं तो आपको बाद में बर्निंग होने लगती है। ड्राइनेस की वजह से भी ऐसा होता है। वैसे तो वेजाइना में खुद का लुब्रिकेशन होता है लेकिन अगर आप को वह महसूस नहीं होता है तो लुब्रिकेंट्स का प्रयोग किया जा सकता है जिससे इंटर कोर्स में भी ज्यादा तकलीफ न हो और बाद में बर्निंग भी महसूस न करनी पड़े। आप वाटर सॉल्यूबल लुब्रिकेंट्स का प्रयोग कर सकते हैं।

also read-सेक्स करना आपकी भी जिम्मेदारी, यहां जानें फीमेल कंडोम क्यों और कैसे किया जाता है इस्तेमाल: Female Condom Uses

ज्यादा रफ इंटर कोर्स

rough sex
rough sex

कई बार आपके पार्टनर काफी रफ इंटर कोर्स करते हैं जिसकी वजह से ज्यादा फ्रिक्शन हो जाता है और बाद में महिला को बर्निंग का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके पार्टनर ज्यादा तेज या फिर हार्ड स्ट्रोक दे रहे हैं जो आपसे सहन नहीं हो रहा है तो आप उन्हें रुकने के लिए बोल सकती हैं और अपनी गति मेंटेन कर सकती हैं जिससे बाद में बर्निंग न हो सके और आपको ज्यादा दर्द न हो।

एलर्जिक रिएक्शन

allergic reaction
allergic reaction

अगर सेक्स के दौरान आप किसी ऐसे प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं जिससे आपका शरीर एलर्जिक है तो इस वजह से भी आपको बाद में बर्निंग महसूस हो सकती है। जैसे उदाहरण के तौर पर अगर आप कंडोम में प्रयोग होने वाले लेटेक्स से एलर्जिक हैं तो आपको बर्निंग हो सकती है इसलिए ऐसे प्रोडक्ट्स का प्रयोग करने से बचें और इसकी बजाए कुछ अन्य प्रोडक्ट्स का प्रयोग कर सकते हैं।

यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन

urinary tract infection
urinary tract infection

कई बार किसी UTI के कारण भी आप को बर्निंग महसूस हो सकती है। आपको इसमें पेशाब करने में भी दिक्कत आ सकती है और हर समय इन्फेक्शन की वजह से बर्निंग महसूस हो सकती है। इसका इलाज आपके डाक्टर आपको बता सकते हैं। इसलिए आपको UTI होने पर अपने डॉक्टर के पास जाना चाहिए और इसका अच्छे से इलाज करवा लेना चाहिए। इस स्थिति में आप को पेल्विक पेन भी हो सकता है इसलिए इसके लक्षणों को अच्छे से जरूर जान लें ताकि इसको पहचानते समय आपको दिक्कत न आ सके।

also read-क्या है बैड ऑर्गेज्म: Bad Orgasm

यूरेथराइटिस

urethritis
urethritis

यह एक तरह का बैक्टिरियल इन्फेक्शन होता है जो यूरेथरा में होता है। यह किसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण भी हो सकता है इसलिए इसके लक्षणों को अच्छे से पहचानना जरूरी होता है। इसके लक्षणों में पेशाब करते समय काफी दर्द होना, जलन होना, बार बार पेशाब करने जाना आदि शामिल होते है। इसके बारे में भी अपने डॉक्टर को जरूर बताएं और अपना इलाज करवाएं ताकि यह जल्द से जल्द ठीक हो सके।

Also read- महिला कंडोम– क्या पूरी तरह से सुरक्षित है

मेरा नाम मोनिका अग्रवाल है। मैं कंप्यूटर विषय से स्नातक हूं।अपने जीवन के अनुभवों को कलमबद्ध करने का जुनून सा है जो मेरे हौंसलों को उड़ान देता है।मैंने कुछ वर्ष पूर्व टी वी और मैग्जीन के लिए कुछ विज्ञापनों में काम किया है । मेरा एक...