best fragrance to attract women
best fragrance to attract women Credit: Istock

Improve Sex Stamina: पति और पत्‍नी के बीच मजबूत रिश्‍ते की नींव होता है सेक्‍स, इसे जितना बेहतर परफॉर्म किया जाए रिश्‍ता उतना मजबूत बनता जाता है। हर व्‍यक्ति अपनी सेक्‍स लाइफ को सुखद, रोमांचक और मनोरंजक बनाना चाहता है। लेकिन कई बार थकान, तनाव और स्‍टेमिना की कमी से सेक्‍स लाइफ प्रभावित होने लगती है। सेक्‍स की कमी व्‍यक्ति की शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक और भावनात्‍मक सेहत पर भी असर डालता है। तनाव, गलत जीवनशैली, असंतुलित आहार और नींद की कमी सेक्‍स परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकती है। सेक्‍स स्‍टेमिना को बढ़ाने के लिए अक्‍सर युवा दवाईयों का सहारा लेते हैं लेकिन लंबे समय तक दवाईयों का सेवन करना शरीर के लिए अधिक घातक सिद्ध हो सकता है। ऐसे में आप सेक्‍स के तरीके में बदलाव करके स्‍टेमिना को बूस्‍टअप कर सकते हैं। साथ ही अन्‍य प्राकृतिक उपाय भी सेक्‍स लाइफ को बेहतर बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

क्‍या है सेक्‍सुअल स्‍टेमिना

Improve Sex Stamina: स्‍टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके
what is sexual stamina

सेक्‍सुअल स्‍टेमिना का अर्थ है बिना थकावट के लंबे समय तक सेक्‍स एक्टिविटी को बनाए रखना। सेक्‍स स्‍टेमिना में पुरुष की सहनशक्ति और नियंत्रण को शामिल किया जाता है। यानी पुरुष कितनी देर तक संभोग कर सकता है और वह अपनी उत्‍तेजना को किस प्रकार नियंत्रित करता है। सेक्‍सुअल स्‍टेमिना को कई कारक प्रभावित करते हैं जैसे फिजिकल फिटनेस और मेंटल वैलबींग। अधिकांश पुरुष सेक्‍स के दौरान अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चिंतित रहते हैं और उसमें सुधार करना चाहते हैं। कई बार स्‍टेमिना बढ़ाने के लिए दवाईयों का सहारा लिया जाता है लेकिन ये एक टेम्‍प्रेरी सॉल्‍यूशन है जिसका लाभ सीमित समय अंतराल तक ही लिया जा सकता है। सेक्‍स और स्‍टेमिना बढ़ाने के लिए नियमित व्‍यायाम, डाइट और तनाव को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना आवश्‍यक है। जो न केवल स्‍टेमिना बढ़ाने में मदद कर सकता है बल्कि लिबिडो बढ़ाने में भी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सेक्‍स से संबंधित सामान्‍य समस्‍याएं

स्‍टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके
common problems related to sex

सेक्‍स के दौरान कई पुरुषों को सेक्‍स संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है जो उनकी सेक्‍स स्‍टेमिना को प्रभावित कर सकती हैं। सेक्‍स के प्रति अरुचि अक्‍सर तनाव या मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी चिंताओं को बढ़ावा देती हैं।

इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन: उम्र बढ़ने के साथ शारीरि‍क क्षमता में कमी होना स्‍वाभाविक है। पुरुषों को एक उम्र में इरेक्‍टाइल डिसफंक्‍शन का सामना करना पड़ता है। इस समस्‍या के तहत पुरुषों की यौन क्षमता में कमी आने लगती है लेकिन उनकी यौन इच्‍छा में कमी नहीं आती।

प्रीमैच्‍योर इजेकुलेशन: कुछ लाइफस्‍टाइल आदतें समय के साथ सेक्‍स स्‍टेमिना को स्‍वाभाविक रूप से कमजोर कर देती हैं। अत्‍यधिक शराब का सेवन और धूम्रपान ब्‍लड फ्लो को बाधित कर देता है जो आपकी परफॉर्मेंस को प्रभावित कर सकता है। कई बार पुरुषों को प्रीमैच्‍योर इजेकुलेशन के साथ संषर्घ करना पड़ता है।

यौन इच्‍छा में कमी: सेक्‍स स्‍टेमिना में कमी के कारण यौन इच्‍छा प्रभावित हो सकती है। थकान और तनाव की वजह से सेक्‍स के प्रति अरुचि होना स्‍वाभाविक है। स्टेमिना की कमी आपकी परफॉर्मेंस को भी बाधित कर सकती है।

सेक्‍स स्‍टेमिना बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके

स्‍टेमिना बढ़ाने के लिए अपनाएं ये तरीके
Natural ways to increase sex stamina

जब इंटिमेसी की बात आती है तो सेक्‍सुअल स्‍टेमिना दोनों भागीदारों के लिए एक संतोषजनक अनुभव सुनिश्चित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए स्‍टेमिना और परफॉर्मेंस को बढ़ावा देने के लिए अपनी लाइफस्‍टाइल में बदलाव करना बेहद जरूरी है।

एक्‍सरसाइज: नियमित रूप से की गई एक्‍सरसाइज सेक्‍स स्‍टेमिना और ड्राइव को बढ़ाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाती है। दौड़ने और साइकिल चलाने जैसी कार्डियोवैस्‍कुलर वर्कआउट ब्‍लड फ्लो में सुधार करती हैं। इसके अलावा ये इरोटिक सेंसेशन और ओवरऑल परफॉर्मेंस को भी बढ़ावा देती हैं। बॉडी को टोन करने के लिए स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग को भी एक्‍सरसाइज रुटीन का हिस्‍सा बनाया जा सकता है। इसके अलावा पेल्विक फ्लोर एक्‍सरसाइज भी प्रीमैच्‍योर इजेकुलेशन की समस्‍या को नियंत्रित कर सकती हैं।

मैलाटोनिन लेवल बढ़ाना: मैलाटोनिन नींद के पैटर्न को नियंत्रित करने में एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। बेहतर नींद से सेक्‍स स्‍टेमिना में सुधार हो सकता है। मैलाटोनिन के स्‍तर को बढ़ाने के लिए अपने रुटीन पर ध्‍यान देना आवश्‍यक है। सोने से लगभग एक घंटे पहले स्‍क्रीन से दूरी बना लें ताकि आरामदायक नींद को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा चैरी और केले को अपनी डाइट का हिस्‍सा बना सकते हैं जो मैलाटोनिन बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसके लिए आप चिकित्‍सक की परामर्शनुसार सप्‍लीमेंट्स का सेवन भी कर सकते हैं।

स्‍ट्रैस मैनेजमेंट: तनाव सेक्‍स स्‍टेमिना को महत्‍वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है। उच्‍च तनाव का स्‍तर अक्‍सर थकान और कामेच्‍छा में कमी का कारण हो सकता है। इसलिए दैनिक तनाव को मैनेज करने के तरीके अपनाएं। जिसमें प्राणायाम, योगा, मेडिटेशन और प्रियजनों के साथ समय बिताना शामिल है। अच्‍छा मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर सेक्‍स परफॉर्मेंस से संबंधित होता है इसलिए मूड को बेहतर बनाने के लिए तनावमुक्‍त होना आवश्‍यक है।

प्राकृतिक तरीके: कुछ प्राकृतिक तरीके सेक्‍स स्‍टेमिना को प्रभावी ढंग से बढ़ा सकते हैं। सेक्‍स स्‍टेमिना को बढ़ाने के लिए जिनसेंग और माका जैसी जड़ीबूटियों का सेवन किया जा सकता है। ये जड़ीबूटियां पुरुषों में डिस्‍चार्ज समय बढ़ाने में मदद करती हैं। ये शरीर में ब्‍लड फ्लो को बढ़ाकर उत्‍तेजना को बढ़ाती हैं साथ ही परफॉर्मेंस में सुधार कर सकती हैं।

संतुलित आहार: सेक्‍स स्‍टेमिना बढ़ाने में संतुलित आहार महत्‍वपूर्ण होता है। एंटीऑक्‍सीडेंट, विटामिन और मिनरल से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करें। खासकर पुरुषों को केले और बेरी जैसे फलों का सेवन करना चाहिए। ये सेक्‍स परफॉर्मेंस को बढ़ाने में सहायक भूमिका निभाते हैं। साथ ही हरे पत्‍तेदार सब्जियां पोषक तत्‍व प्रदान करती हैं जो ऊर्जा का स्‍तर बढ़ाने में मदद करती हैं। इसके अलावा नट्स और एवोकार्डो को भी मुख्‍य रूप से डाइट में शामिल किया जाना चाहिए।

हस्‍त‍मैथुन करें: अस्‍वस्‍थ आदतों को छोड़ने से सेक्‍सुअल हेल्‍थ में सुधार होता है। यदि आप अपना सेक्‍स स्‍टेमिना बढ़ाना चाहते हैं तो नियमित रूप से हस्‍तमैथुन करने की आदत डालें। हस्‍तमैथुन करने से पुरुषो को अपने शरीर को बेहतर समझने और उत्‍तेजना के स्‍तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। ये सेक्‍स स्‍टेमिना को बढ़ाने में भी योगदान करता है। हस्‍तमैथुन पेल्विक फ्लोर मांसपेशियों के लिए एक प्रकार के व्‍यायाम के रूप में कार्य करता है। मजबूत मांसपेशियां लंबे समय तक सेक्‍स करने में मदद करती हैं। इसके अलावा इससे तनाव को नियंत्रित करना भी आसान हो सकता है। हस्‍तमैथुन के दौरान समय और टेक्‍नीक पर ध्‍यान देना आवश्‍यक है।