Anger Control Tips
Anger Control Tips

गुस्से पर करें कंट्रोल, रिश्ते नहीं होंगे खराब

रिश्ते बहुत ही नाजुक होते हैं, अगर इन्हें सावधानी से ना संभाला जाए तो न सिर्फ इनमें मनमुटाव आता है, बल्कि रिश्तों के बीच दूरियां बढ़ जाती हैI

Anger Control Tips: जीवन में सभी रिश्तों का खास महत्व होता है और इन रिश्तों को बहुत ही सावधानी से संभालने की भी जरूरत होती है, खासकर जब हम गुस्से में होते हैंI कई बार हमारे गुस्से का असर हमारे रिश्तों पर भी पड़ता है और रिश्तों में खटास पैदा हो जाती हैI रिश्ते बहुत ही नाजुक होते हैं, अगर इन्हें सावधानी से ना संभाला जाए तो न सिर्फ इनमें मनमुटाव आता है, बल्कि रिश्तों के बीच दूरियां बढ़ जाती हैI ऐसे में यह बहुत जरूरी होता है कि गुस्से पर कंट्रोल रखा जाए और कोई भी ऐसा काम ना किया जाए जिसकी वजह से रिश्ते खराब होंI

Also read: पार्टनर के शक को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके

Do not compare

जब हम गुस्से में होते हैं तब हमें समझ नहीं आता है कि हम क्या कर रहे हैं और हमारे इस व्यवहार का हमारे रिश्तों पर क्या असर होगाI इसी वजह से बिना सोचे समझे छोटी-छोटी बातों को लेकर रिश्तों में तुलना करने लगते हैंI लेकिन ऐसा करके आप खुद से ही अपने रिश्तों को ख़राब करने का काम करती हैं, इसलिए ध्यान रहे गुस्से में कभी भी कोई भी ऐसी बात ना कहें, जिसके बारे में आपको बाद में सोच कर बुरा लगेI

Never block anyone in anger

जब आप गुस्से में होते हैं या आपको किसी की कोई बात बुरी लगती है तो आप उसी समय कोई भी निर्णय ना लें, क्योंकि गुस्से में हम कभी भी सही निर्णय नहीं लेते हैंI हमारा सारा निर्णय गलत ही होता है और जिसका पछतावा हमें बाद में होता है, जैसे हम गुस्से में किसी को ब्लॉक कर देते हैं और जब बाद में सोचते हैं तो हमें अफसोस होता है कि हमने ऐसा क्यों कियाI

Avoid speaking without thinking

कुछ लोगों की आदत होती है कि जब वे गुस्से में होते हैं तो बिना सोचे समझे कुछ भी बोलना शुरू कर देते हैंI वे यह भी नहीं सोचते हैं कि उनकी इस बात का उनके रिश्तों पर क्या असर होगाI इस तरह की आदत के कारण कभी भी कोई भी व्यक्ति अच्छे रिश्ते नहीं बना पाता है, इसलिए जितनी जल्दी हो सके आप अपनी इस बुरी आदत को सुधारिए और अपनों के साथ अच्छा व्यवहार करना शुरू करिएI

Never use abusive words in anger

कभी-कभी जब कुछ लोग गुस्से में होते हैं तो वे अपशब्दों का इस्तेमाल भी करते हैंI उनकी मंशा दूसरों को ठेस पहुंचाने की नहीं होती है, लेकिन वे अपशब्दों के माध्यम से अपना गुस्सा निकालने की कोशिश करते हैंI ऐसा करना गलत है, क्योंकि आपकी इस आदत के कारण रिश्ते खराब तो होते ही हैं, साथ ही रिश्तों के बीच का प्यार और सम्मान भी कम होता है, इसलिए शब्दों का चुनाव सावधानीपूर्वक करेंI

Do not try to humiliate

कभी भी गुस्से में किसी को भी नीचा दिखाने की कोशिश ना करें, ऐसा करने से आपकी पर्सनालिटी को ही नुकसान होता हैI आपकी छवि तो नकारात्मक बनती ही है साथ ही लोग भी आपको नापसंद करना शुरू कर देते हैं, इसलिए ऐसा करने से बचेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...