गृहप्रवेश की पार्टी को इन 5 तरीकों से बनाएं यादगार: Housewarming Party
Housewarming Party

गृहप्रवेश पार्टी को यादगार बनाने के आसान तरीके

अगर आप भी अपने नए घर में प्रवेश करने वाली हैं तो आप ये तरीके जरूर अपनाएं, इनसे न सिर्फ आप अपने परिवार व दोस्तों के साथ एन्जॉय कर पाएंगी बल्कि अपनी पार्टी को भी यादगार बना पाएंगीI

Housewarming Party: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना खुद का घर हो, जहाँ वे सुकून से अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रह सकेंI जब यह खूबसूरत सपना पूरा होता है तो गृहप्रवेश कर अपने प्यारे आशियाने में प्रवेश करते हैं और अपनों के साथ सेलिब्रेशन करने के लिए हाउस वॉर्मिंग पार्टी यानी गृहप्रवेश की पार्टी भी रखते हैंI अगर आप भी अपने नए घर में प्रवेश करने वाली हैं तो आप ये तरीके जरूर अपनाएं, इनसे न सिर्फ आप अपने परिवार व दोस्तों के साथ एन्जॉय कर पाएंगी बल्कि अपनी पार्टी को भी यादगार बना पाएंगीI

Also read: कैसे बन जाएं सेलिब्रेशन नाइट्स यादगार

Housewarming Party
Keep fun games in the housewarming party

अगर आप सिंपल सी पार्टी रखेंगी तो इसमें लोगों को एन्जॉय करने के लिए कुछ भी नहीं होगा और वे बहुत जल्दी ही बोर हो जाएंगेI इसलिए आप अपनी पार्टी में जान डालने और मस्ती करने के लिए इसमें मजेदार गेम्स जरूर रखें, ताकि सब आपस में मिलकर एन्जॉय कर सकें और खूब मस्ती कर सकेंI  

arrangements
Make arrangements for relax

जब हम किसी पार्टी में जाते हैं तो वहां थोड़े समय के बाद हमें थकावट महसूस होने लगती है और फिर हम जल्दी से अपने घर आने के बारे में सोचने लगते हैंI आप जब अपने घर पर गृहप्रवेश की पार्टी रखें, तो आने वाले लोगों के लिए रिलैक्स करने की अच्छी अरेंजमेंट जरूर करें, ताकि वे रिलैक्स भी कर सकें और आपकी पार्टी एन्जॉय करेंI साथ ही घर वापस आने के बाद आपकी तारीफ करना ना भूलेंI

theme party
Have a theme party

गृहप्रवेश की पार्टी में आपने शायद ही थीम पार्टी कभी देखा होगा, लेकिन यकीन मानिए गृहप्रवेश की पार्टी में थीम रखकर आप सबको खुश करने के साथ-साथ खूब तारीफ भी बटोर सकती हैंI दरअसल थीम पार्टी का नाम सुनकर लोगों में बहुत उत्साह रहता है और वे पार्टी में आने के बाद अपने में ही व्यस्त नहीं रहते हैं, बल्कि लोगों से भी मिलते हैं और देखते हैं कि दूसरे लोग क्या पहन कर आएं हैं और उन्होंने क्या स्पेशल किया हैI साथ ही आपको भी थीम पार्टी रहने पर अरेंजमेंट करने में सुविधा होती हैI 

selfie corner
Keep a selfie corner in the party

लोग पार्टी में आएं और खूब सारी तस्वीरें ना क्लिक करवाएं, भला ऐसा कैसे हो सकता है, इसलिए आप अपनी पार्टी में एक कार्नर पर सेल्फी क्लिक करवाने के लिए खूबसूरत सा अरेंजमेंट करवाएं, जहाँ लोग खूब सारी फोटो और सेल्फी क्लिक करके अपने सोशल मीडिया पर डाल सकेंI

music system
Make arrangements for a music system

पार्टी में डांस-गाना ना हो तो पार्टी अधूरी और बोरिंग ही लगती हैI इसलिए आप पहले से ही इसकी व्यवस्था करके रखें, ताकि जब लोग डांस करने की डिमांड करें तो आपको उस समय म्यूजिक की व्यवस्था करने में परेशानी ना हो और ना शर्म महसूस हो कि काश आपने म्यूजिक की व्यवस्था पहले ही कर दी होतीI इसलिए पार्टी में जान डालने के लिए म्यूजिक जरूर रखें और हो सके तो गानों की प्ले लिस्ट भी तैयार कर लेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...