party
a party before marriage

Bachelors Party: शादी से कुछ दिन पहले बैचलर पार्टी का क्रेज कुछ अलग ही होता है। आखिरकार यह लास्ट बार होता है जब आप सिंगल रह कर बिना किसी टैंशन के अपने दोस्तों के साथ जमकर मौज-मस्ती कर सकते हैं।  

तो अगर आप भी अपनी बैचलर पार्टी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो हमारी बताई कुछ बातों का खास ध्यान रखें और अपनी बैचलर पार्टी को हमेशा के लिए यादगार बनाईए।

तो चलिए जानते हैं पार्टी को किस तरह ऑर्गनाइज किया जाए जिसमें आप अपने यार-दोस्तों के साथ खुलकर एन्जॉय कर सकते हैं। लेकिन यह तभी पॉसिबल है जब आप कुछ यूनिक तरीके से इसे सेलिब्रेट करेंगे। 

सेम पार्टी आउफिट थीम

इस मौके पर सभी फ्रेंड्स का आउफिट एक जैसा होगा तो पार्टी में जान आ जाएगी। सेम डिजाइन न भी हो तो चलेगा, इसकी जगह आप सेम कलर भी पहन सकते हैं। इससे पार्टी को एन्जॉय करने में और मजा आएगा। 

same outfit theme

रोड ट्रिप प्लान करें

इस प्लान से बेहतरीन आइडिया कोई हो ही नहीं सकता। तो निकल जाएं किसी शांत डेस्टिनेशन की ओर अपनी गर्ल गैंग के साथ। जहां आप और आपकी फ्रैंड्स फ्री होकर फुल एन्जॉय कर सकें। रोड ट्रिप इसलिए भी मजेदार होता है क्योंकि इसमें हंसते, खेलते, बातें करते सफर को सुहाना बनाया जा सकता है। 
road trip

गेम से बढ़ाएं फन

बैचलर पार्टी को मज़ेदार और लाइव बनाए रखने के लिए फन गेम्स जरूर ऑर्गनाइज़ करें। जिसमें आप ब्राइड से कुछ उनके रिलेशनशिप और कोर्टशिप के बारे में सवाल पूछ सकते हैं। पार्टनर की उन खूबियों के बारे में पूछें जिसे देखकर उन्होंने शादी का फैसला लिया, हनीमून पर कहां जाने की प्लानिंग है और उनकी सीक्रेट फैंटेसी क्या है। इसके अलावा और भी बहुत कुछ। 
game

गर्ल गैंग के साथ स्पा ट्रीटमेंट

शादी का फंक्शन दुल्हन के साथ उनकी सहेलियों के लिए भी काफी खास मौका होता है। जिसमें उनकी भी पूरी तैयारी होती है सबसे खूबसूरत नजर आने की। तो बैचलर पार्टी को कुछ अलग तरीके से सेलिब्रेट करना चाह रही हैं तो स्पा ट्रीटमेंट करवाने सभी बेस्टिज एक साथ जा सकती हैं। जिसमें आप अपनी पूरी गर्ल गैंग के साथ रिलैक्स करते हुए चिट-चैट कर सकती हैं। 
spa

यह भी पढ़ें –आइए करें सलमान खान के परवेल फार्महाउस की सैर