Girls Bachelor Party
Before wedding girls party for sister

Summary: बहन की शादी होने वाली है, ऐसे ऑर्गेनाइज करें गर्ल्स पार्टी

शादी से पहले बहन के लिए थीम पार्टी, मस्तीभरे गेम्स और उसकी पसंद का खाना रखकर एक यादगार गर्ल्स पार्टी प्लान करें।
यह खास दिन उसकी सहेलियों, फन प्रॉप्स और डांस प्ले लिस्ट के साथ बना रहेगा हमेशा यादगार।

Girls Bachelor Party: बहन बड़ी हो या छोटी, उसकी शादी में मस्ती और धमाल करने का शौक हर बहन का होता है। हर बहन यही चाहती है कि वह अपनी तरफ से बहन की शादी में कोई कमी ना छोड़े। इसी वजह से जैसे ही बहन की शादी फिक्स होती है वह अपनी तैयारियां करना शुरू कर देती है, ताकि आखिरी समय में किसी चीज़ की कोई कमी ना रह जाए। बहन की शादी में तैयारियां तो ठीक है, लेकिन बहन के लिए गर्ल्स पार्टी ऑर्गेनाइज करने के बारे में आपका क्या ख्याल है? आपको शायद पता नहीं होगा, लेकिन शादी से पहले बहन के लिए गर्ल्स पार्टी ऑर्गेनाइज करके आप बहन को ना सिर्फ रिलैक्स कर सकती हैं, बल्कि उन्हें खूबसूरत यादें भी दे सकती हैं। आइए जानते हैं आप अपनी बहन के लिए कैसे गर्ल्स पार्टी ऑर्गेनाइज कर सकती हैं।

Girls Bachelor Party
Have a theme party for sister

शादी से पहले बहन के लिए पार्टी रखने के लिए आप एक थीम का चुनाव करें और उसी के अनुसार पार्टी रखें, ताकि सबको पार्टी में मजा आए और आपकी बहन के लिए भी यह सरप्राइज की तरह हो। थीम पार्टी के लिए आप बॉलीवुड थीम, कैजुअल थीम, फैशन थीम, प्रिंसेस थीम का चुनाव कर सकती हैं।

naughty games
Add fun to the party with naughty games

शादी के बाद शायद ही आपकी बहन को फिर से बैचलर लाइफ जीने का मौका मिले, इसलिए आप इस पार्टी को थोड़ा मजेदार बनाएं और इसमें नॉटी गेम्स जरूर रखें, ताकि सबका मूड लाइट हो जाए और सब बिना हिचक के पार्टी में खूब एन्जॉय कर सकें।

Favorite food items
Keep sister’s favorite things in food

पार्टी बहन के लिए है, इसलिए आप इस पार्टी में खाने की सारी चीजें अपनी बहन की पसंद की ही रखें। जैसे आपकी बहन को खाने में जो-जो चीजें पसंद हैं वह रखें। आप चाहें तो बाकि लोगों की पसंद की कुछ चीजें भी रख सकती हैं, ताकि सभी लोग खाने का मजा ले सकें और पार्टी एन्जॉय कर सकें। यकीन मानिए आपकी सारी तैयारियों को देखकर आपकी बहन खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाएंगी।

जब आप अपनी बहन के लिए पार्टी रख रही हैं तो इस पार्टी में फोटोज क्लिक ना हो, भला ऐसा कैसे हो सकता है। इसलिए इसके लिए आप पार्टी में प्रॉप्स जरूर रखें, ताकि सब लोग इन प्रॉप्स का इस्तेमाल करके खूब सारी अच्छी-अच्छी फोटोज क्लिक करवा सकें।

पार्टी में डांस का तड़का लगाने के लिए गानों की प्ले लिस्ट पहले से तैयार रखें, ताकि आपको बार-बार गानों को खोजने के लिए परेशान ना होना पड़े और नेट ना चलने पर आप मूड ना खराब हो।

Sister Friends
Invite your sister’s friends

बहन के लिए जब आप गर्ल्स पार्टी रखें तो इस पार्टी में आप उनकी सहेलियों को जरूर बुलाएँ, ताकि आपकी बहन अपनी सहेलियों के साथ खूब मस्ती कर सके। इसके लिए आप पार्टी के लिए दिन का चुनाव भी सोच-समझ कर करें ताकि बहन की सभी सहेलियां समय से आ सकें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...