Karbala novel by Munshi Premchand
Karbala novel by Munshi Premchand

चौथा दृश्य: [हुसैन के हरम की औरतें बैठी हुई बातें कर रही हैं। शाम का वक्त।]

सुगरा – अम्मा, बड़ी प्यास लगी है।

अली असगर – पानी, बूआ पानी।

हंफ़ा – कुर्बान गई, बेटे कितना पानी पियोगे? अभी लाई। (मश्को को जाकर देखती है, और छाती पीटती लौटती है) ऐ कुरबान गई बीबी, कहीं एक बूंद पानी नहीं। बच्चों को क्या पिलाऊं?

जैनब – क्या बिलकुल पानी गायब हो गया?

कर्बला नॉवेल भाग एक से बढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें- कर्बला भाग-1

हफ़ा – ऐ कुरबान गई बीबी, सारे मटके और मशकें खाली पड़ी हुई हैं।

जैनब – गजब हो गया। नदी तो बंद ही थी, अब जालिम कुएं भी नहीं खोदने देते।

असगर – पानी, बूआ पानी!

शहरबानू – या खुदा! किस आवाज में फंसे। इन नन्हों को कैसे समझाऊं!

हंफ़ा – बीबी, कुरबान जाऊं। मैं जाकर दरिया से पानी लाती हूं। कौन मुआ रोकेगा, मुंह झुलस दूं उसका। क्या मेरे लाल प्यासों तड़पेंगे, जब दरिया में पानी भरा हुआ है?

जैनब – तू नहीं जानती, साढे छः हजार जवान दरिया का पानी रोकने के लिए तैनात हैं?

हंफ़ा – ऐ कुरबान जाऊं बीवी, कौन मुझसे बोलेगा, झाड़ न मारूंगी। रसूल के बेटे प्यासे रहेंगे?

[हंफा एक मशक लेकर दरिया की तरफ़ जाती है और थोड़ी देर बाद लौट आती है, सिर के बाल नुचे हुए, कपड़े फटे हुए, मशक नदारद। रोती हुई जमीन पर बैठ जाती है।]

जैनब – क्या हुआ हंफ़ा? यह तेरी क्या हालत है?

हंफा – बीबी, खुदा का अज़ाब इन रूस्याहों पर नाजिल हो। जालिम ने मुझे रोक लिया, मेरी मशक छीन ली, और एक कुत्ते को मुझ पर छोड़ दिया। भागते-भागते किसी तरह यहां तक पहुंची हूं। हाय! इन मूजियों पर आसमान भी नहीं फट पड़ता। इतनी दुर्गति कभी न हुई थी।

(रोती है।)

हुसैन – (अंदर जाकर) हंफा क्यों रोती है, अरे, यह तेरे कपड़े किसने फाड़े?

जैनब – बेचारी शामत की मारी पानी लेने गई थी। बच्चे प्यास से तड़प रहे थे। जालिमों ने नोमजान कर दिया।

हुसैन – हंफा, मत रोओ। रसूल के कदमों की कसम, अभी उन जालिमों का सिर तेरे पैरों पर होगा, जिनके बेरहम हाथों ने तेरी बेहुरमती की, चाहे मेरे सारे रफ़ीक, मेरे सारे अजीज़ और मैं खुद क्यों न मर जाऊं। औरत की बेहुरमती का बदला खून है, चाहे वह गुलाम और बेक़स ही क्यों न हों। उन मलऊनों को दिखा दूंगा कि मुझे अपनी लौंडी की आबरू अपने हरम से कम प्यारी नहीं है।

[तलवार हाथ में लेकर बाहर जाते हैं, पर हंफा उनके पैरों को पकड़ लेती है।]

हंफा – मेरे आका, मेरी जान आप पर फ़िदा हो। मैं अपना बदला दुनिया में नहीं, अकबे में लेना चाहती हूं, जहां की आग कहीं ज्यादा तेज, जहां की सजाएं यहां से कहीं ज्यादा दिल हिलाने वाली होंगी। मैं नहीं चाहती कि आपकी तलवार से कत्ल होकर वह अजाब से छूट जाय।

हुसैन – हंफ़ा, यह सब उसके लिए है, जो दुनिया में अपना बदला न ले सके। अगर मेरे पास एक लाख आदमी होते, तो तेरी बेइज्जती का बदला लेने के लिए मैं उन्हें कुरबान कर देता, इन बहत्तर आदमियों की हक़ीक़त ही क्या है। मेरे पैरों को छोड़ दे, ऐसा न हो कि मेरा गुस्सा आग बनकर मुझको जलाकर खाक कर दे।

हंफा – (दिल में) काश इस वक्त वे जालिम यहां होते और देखते कि जिसे उन्होंने कुत्तों से नुचवाया था, उसकी अली के बेटे की निगाहों में कितनी इज्जत है। नहीं मेरे मौला, मैं दुश्मनों को इतनी अच्छी मौत नहीं देना चाहती। मैं उन्हें जहन्नूम की आग में जलाना चाहती…।

[अली अकबर का प्रवेश]

अली अक० – अब्बाजान, साद अपनी फ़ौज से निकलकर आया है, और आपसे मिलना चाहता है।

हुसैन – हां, मैंने इसी वक्त उसे बुलाया था। पहले उससे हंफ़ा को सताने वालों के खून का मुआविजा लेना है।

[हुसैन और अली अकबर बाहर जाते हैं।]

अली अक० – या हजरत, मैं भी आपके साथ रहूंगा।

अब्बास – मैं भी।

हुसैन – नहीं, मैंने उनसे तनहा मिलने का वादा किया है। तुम्हारे साथ रहने से मेरी बात में फ़र्क आएगा।

अली अक० – वह तो अपने एक साथ एक सौ जवानों से ज्यादा लाया है, जो चंद कदमों के फ़ासले पर खड़े हैं। हम आपको तनहा न जाने देंगे।

अब्बास – साद की शराफ़त पर मुझे भरोसा नहीं है।

हुसैन – मैं उसे इतना कमीना नहीं समझता कि मेरे साथ दगा करे। खैर, चलो, अगर उसे कोई एतराज न होगा, तो वहां मौजूद रहना। उसे भी अपने साथ दो आदमियों को रखने की आजादी होगी।

[तीनों आदमी अस्त्र से सुसज्जित होकर चलते हैं। परदा बदलता है। दोनों फौजों के बीच में हुसैन और साद खड़े हैं । हुसैन के साथ अकबर और अब्बास हैं, साद के साथ उसका बेटा और गुलाम]

साद – अस्सलामअलेक। या फ़र्जदे रसूल, आपने मुझे अपनी खिदमत में हाज़िर होने का मौका दिया, इसके लिए आपका मशक़र हूं। मुझे क्या इर्शाद है?

हुसैन – मैंने तुम्हें यह तसफ़िया करने के लिए तकलीफ़ दी है कि आखिर तुम मुझसे क्या चाहते हो? तुम्हारे वालिद रसूल पाक के रफ़ीकों में थे, और अगर बाप की तबियत का असर कुछ बेटे पर पड़ता है, तो मुझे उम्मीद है कि तुम में इंसानियत का जौहर मौजूद है। क्या नहीं जानते कि मैं कौन हूं। मैं तुम्हारे मुंह से सुनना चाहता हूं।

साद – आप रसूल पाक के नवासे हैं।

हुसैन – और यह जानकर भी तुम मुझसे जंग करने आए हो, क्या तुम्हें खुदा का जरा भी खौफ नहीं है? तुममें जरा भी इंसाफ नहीं है कि तुम मुझसे जंग करने आए हो, जो तुम्हारे ही भाइयों की दगा का शिकार बनकर यहां आ फंसा है, और अब यहां से वापस जाना चाहता है। क्यों ऐसा काम करते हो, जिसके लिए तुम्हें दुनिया में रुसवाई और अक़बा में रूस्याही हासिल हो?

साद – या हजरत, मैं क्या करूं। खुदा जानता है कि मैं कितनी मजबूरी की हालत में यहां आया हूं।

हुसैन – साद, कोई इंसान आज तक वह काम करने पर मजबूर नहीं हुआ। जो उसे पसंद न आया हो। तुमको यकीन है कि मेरे कत्ल के सिलसिले में तुम्हारी जागीर बेढंगी ‘रै’ हुकूमत हाथ आएगी, दौलत हासिल होगी। लेकिन साद, हराम की दौलत ने बहुत दिनों तक किसी के साथ दोस्ती नहीं की और न वह तुम्हारे लिए अपनी पुरानी आदत छोड़ेगी। हबिस को छोड़ो, और मुझे अपने घर जाने दो।

साद – फिर तो मेरी जिंदगी के दिन उंगलियों पर गिने जा सकते हैं।

हुसैन – अगर यह खौफ़ है, तो मैं तुम्हें अपने साथ ले जा सकता हूं।

साद – या हज़रत, जालिम मेरे मकान बरबाद कर देंगे, जो शहर में अपना सानी नहीं रखते।

हुसैन – सुभानल्लाह! तुमने वह बात मुंह से निकाली, जो तुम्हारी शान से बईद है। अगर हक़ पर कायम रहने की सजा में तुम्हारा मकान बरबाद किया जाये, तो ऐसा बड़ा नुकसान नहीं। हक़ के लिए लोगों ने इससे कहीं बड़े नुकसान उठाए हैं, यहां तक कि जान से भी दरेग नहीं किया। मैं वादा करता हूं कि मैं तुझे उससे अच्छा मकान बनवा दूंगा।

साद – या हजरत, मेरे पास बड़ी जरखेज और आबाद जागीरें हैं, जो जब्त कर ली जायेंगी, और मेरी औलाद उनसे महरूम रह जायेगी।

हुसैन – मैं हिजाज, में तुम्हें उनसे ज्यादा जरखेज और आबाद जागीरें दूंगा। इसका इत्मीनान रखों कि मेरी ज़ात से तुम्हें कोई नुकसान न पहुंचेगा।

साद – या हज़रत, आप पर मेरी जान निसार हो, मेरे साथ 22 हजार सवार और पैदल हैं। जियाद ने उनके सरदारों से बड़े-बड़े वादे कर रखे हैं, मैं अगर आपकी तरफ आ भी जाऊं, तो वे आपसे जरूर जंग करेंगे। इसलिए मुनासिब यही है कि आप जो शर्त पसंद फरमाएं, मैं जियाद को लिख भेजूं। मैं अपने खत के सुलह पर जोर दूंगा, और मुझे यकीन है कि जियाद मेरी तजवीज मंजूर कर लेगा। ।

हुसैन – खुदा तुम्हें इसका सबाब आक़बत में देगा। मेरी पहली शर्त यह है कि मुझे मक्का लौटने दिया जाये, अगर यह न मंजूर हो, तो सरहदों की तरफ जाकर अमन से जिंदगी बसर करने को राजी हूं, अगर यह भी मंजूर न हो, तो मुझे यजीद ही के पास जाने दिया जाये, और सबसे बड़ी शर्त यह है कि जब तक मैं यहां हूं, मुझे दरिया से पानी लेने की पूरी आजादी हासिल हो। मैं यजीद की बैयत किसी हालत से न कबूल करूंगा, और अगर तुमने मेरी वापसी की यह शर्त कायम न की, तो हम यहां शहीद हो जाना ही पसंद करेंगे। लेकिन अगर यह मंशा है कि मुझे कत्ल ही कर दिया जाये, तो मैं अपनी जान को गिरां से गिरां कीमत पर बेचूंगा।

साद – हजरत, आपकी शर्ते बहुत माकूल हैं।

हुसैन – मैं तुम्हारे जवाब का कब तक इंतजार करूं?

साद – सुबह, आफ़ताब की रोशनी के साथ मेरा कासिद आपकी खिदमत में हाजिर होगा।

[दोनों आदमी अपनी-अपनी फौज की तरफ लौटते हैं।]

पांचवां दृश्य: [8 बजे रात का समय। जियाद की खास बैठक। शिमर और जियाद बातें कर रहे हैं।]

जियाद – क्या कहते हो। मैंने सख्त ताकीद कर दी थी कि दरिया पर हुसैन का कोई आदमी न आने पाए।

शिमर – बजा है। मगर मैं तो हुसैन के आदमियों को दरिया से पानी लाते बराबर देखता रहा हूं; और शायद मेरा, दरिया की हिफ़ाजत के लिए अपनी जिम्मेदारी पर, हुक्म जारी करना साद को बुरा लगा।

जियाद – साद पर मुझे इत्मीनान है। मुमकिन है, उसे लोगों को प्यासों मरते देखकर रहम आ गया हो, और हक़ तो यह है कि शायद मैं भी मौके पर इतना बेरहम नहीं हो सकता। इससे यह नहीं साबित होता कि साद की नीयत डाँवाडोल हो रही है।

शिमर – मैं साद की शिकायत करने के लिए आपकी खिदमत में नहीं हाजिर हुआ हूं, सिर्फ वहां की हालत अर्ज करनी थी। हुसैन ने आज साद को मुलाकात करने को भी तो बुलाया हैं। देखिए, क्या बातें होती हैं।

जियाद – क्या? साद हुसैन से मुलाकातें भी कर रहा है? तुम साबित कर सकते हो?

शिमर – हुजूर, मेरे सबूत की जरूरत नहीं। उनका कासिद अभी आता ही होगा।

जियाद – क्या कई बार मुलाकातें हुई हैं?

शिमर – आज की मुलाकाता का भी तो मुझे इल्म है, पर शायद और भी मुलाकातें तनहाई में हुई हैं।

जियाद – कोई और आदमी साथ नहीं रहा?

शिमर – मैंने खुद साथ चलना चाहा था, पर मेरी अर्ज कबूल न हुई।

जियाद – कलाम पाक की कसम मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता। मैंने उसे हुसैन से जंग करने को भेजा है, मसालहत करने के लिए नहीं। मैं उससे इसका जवाब तलब करूंगा।

शिमर – हुजूर ने उनके साथ जो सलूक किए है, और इस काम के लिए जो सिला तजवीज किया है, वह तो किसी दुश्मन को भी आपका दोस्त बना देता। मगर अपना-अपना मिजाज ही तो है।

[एक कासिद का प्रवेश]

कासिद – अस्सलामअलेक या अमीर, उमर बिन साद का खत लाया हूं।

[जियाद को खत देता है, और जियाद उसे पढ़ने लगता है। कासिद बाहर चला जाता है।]

जियाद – इस मसालहत का नतीजा तो अच्छा निकला। हुसैन वापस जाने को रजामंद हैं, और साद ने इसकी ताईद करते हुए लिखा है कि उनकी जानिब से किसी खतरे का अंदेशा नहीं। खलीफ़ा यजीद की मंशा भी यही है। साद ने खूब किया कि गैर जंग के फतह हासिल कर ली।

शिमर – बेशक बड़ी शानदार फतह है।

जियाद – क्यों, यह फतह नहीं है? तंग क्यों करते हो?

शिमर – जिसे आप फतह समझ रहे हैं, वह फतह नहीं, आपकी शिकस्त है। ऐसी शिकस्त, जो आपको फिर पनपने न देगी। आग फूस में पड़कर उतनी खौफ़नाक नहीं हो सकती, जितने इस महासिरे से निकलकर हुसैन हो जायेंगे। शेर किसी शिकार के पीछे दौड़ता हुआ बस्ती में आ गया है। उसे आप घेरकर मार सकते हैं, लेकिन एक बार वह फिर जंगल में पहुंच जाये, तो कौन है, जो उसके पंजों के सामने जाने की हिम्मत कर सके। कर्बला से निकलकर हुसैन वह दरिया होंगे, जो बांध को तोड़कर बाहर निकल आया हो, और आपकी हालत उसी टूटे हुए बांध की-सी होगी।

जियाद – हां, इसमें तो कोई शक नहीं कि अगर वह निकलकर हिजाज और यमन चले जायें, तो शायद खलीफ़ा यजीद की खिलाफत डगमगा जाये। मगर एक शर्त यह भी तो हैं कि उन्हें यजीद के पास जाने दिया जाए। इसमें हमें क्या उज्र हो सकता है?

शिमर – अगर बाज कबूतर के करीब पहुंच जाये, तो दुनिया की कोई फौज उसे बाज के चंगुल से नहीं बचा सकती। हुसैन अपने बाप के बेटे हैं। खलीफ़ा उनकी दलीलों से पेश नहीं पा सकते। कोई अजब नहीं कि अपनी अक्ल के ज़ोर से आज का कैदी कल का खलीफ़ा हो, और खलीफा को उल्टे उसकी बैयत कबूल करनी पड़े।

जियाद – तुम्हारा यह खयाल भी बहुत सही है। काश मुझे तुम्हारी वफ़ादारी का इतना इल्म पहले होता, तो तुम्हीं फौज के सिपहसालार होते।

शिमर – काश साद ने मेरी बातें इतनी कद्रदानी से सुनी होती, तो मुझे यहां आने और आपको तकलीफ़ देने की जरूरत ही न पड़ती।

जियाद – तुम सुबह चले जाओ, और साद से कहीं कि फौरन जंग शुरू करे।

शिमर – हुजूर की जो हुक्म देना हो खत के जरिए दे। मातहत के जरिए उसके अफसर को हुक्म देना अफसर को मातहत के खून का प्यासा बनाना है।

जियाद – बेहतर, मैं खत ही लिख देता हूं।

[जियाद खत लिखकर शिमर को देता है]

शिमर – इसमें हुजूर ने ऐसा कोई कलमा तो नहीं लिखा, जिसमें साद को सुबहा हो कि मेरे इशारे से लिखा गया है?

जियाद – मुतलक नहीं। हां, यह अलबत्ता लिख दिया है कि अगर तूने सिरताबी की, तो तेरी जगह शिमर लश्कर का सरदार होगा।

शिमर – हुजूर की कद्रदानी की कहां तक तारीफ करूं।

जियाद – इसकी जरूरत नहीं। अगर साद मेरे हुक्म की तामील करे, तो बेहतर, नहीं तो वह माजूल होगा, और तुम लश्कर के सरदार होगे। पहला काम जो तुम करोगे, वह साद का सर कलम करके मेरे पास भेजना होगा। यही तुम्हारी बहाली की बिस्मिल्लाह होगी। शिमर – (उठकर) आदाब बजा लाता हूं।

[शिमर बाहर चला जाता है और जियाद मकान में आराम करने जाता है।]