पार्टी का मूड हो या सबसे क्लासी दिखने की चाहत, ब्लैक कलर आपकी हर चाहत को पूरा कर सकता है। पूरे कन्फिडेंस से पहनिए तो ये रंग हर तरह से आकर्षक लगता है। बॉलीवुड दीवाज़ भी इस रंग के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट करती हैं। ठंड के मौसम में ब्लैक कलर ऐसे भी हर किसी को भाता है, क्योंकि इस रंग के साथ किसी भी लुक को मिक्स मैच किया जा सकता है। 

ट्राई कर सकती हैं डीप नेकलाइन्स या बैकलेस

आगे से डीप नेकलाइन या बैक्लेस ड्रेस ब्लैक कलर के ड्रेस में न सिर्फ आकर्षक दिखते हैं, बल्कि इससे आपका कॉन्फिडेंस भी दिखता है जो आपको हर किसी से सबसे अलग खड़ा कर देता है।

View this post on Instagram

🖤 @ananyapanday 🖤 @gauriandnainika 🖤 @sapnamehtajewellery

A post shared by Ami Patel (@stylebyami) on

ब्लैक ब्लेज़र को बनाइए  फर्स्ट लव

चाहे पार्टी हो या कोई फॉर्मल आउटिंग, ब्लैक कलर का ब्लेज़र हर मौके पर सीटेबल दिखता है।

जरूर रखें पास में एक एलबीडी

एल बी डी यानि लिटिल ब्लैक ड्रेस हर लड़की के वॉर्डरोब में जरूर होनी चाहिए। ऐसा हम नहीं कह रह रहे हैं, बल्कि फैशन जगत में ये बात किसी बेसिक जानकारी की तरह है। इश ड्रेस की खासियत ये है कि इसके साथ आप जैसा फुटवियर चूज़ करेंगी, या जैसे एसेसरीज़ आप पहनेंगी उस हिसाब से आप इसे फॉर्मल लुक में भी पहन सकती हैं या पार्टी लुक में भी कैरी कर सकती हैं। किसी लिटिल ब्लैक ड्रेस के साथ ब्लेज़र पहनकर फॉर्मल ईवेंट के लिए तैयार हैं, तो उसी ड्रेस के साथ हेवी ज्वेलरी डालकर आप किसी भी ईवनिमग पार्टी, रिसेप्शन या गेट टुगेदर को अटेंड कर सकती हैं। 

View this post on Instagram

LBD 🖤 Outfit @zaraumrigar Jewellery @azotiique Styled by @sukritigrover Hair @aasifahmedofficial Make up @vardannayak

A post shared by Kriti (@kritisanon) on

एथनिक लुक में होता है करिश्माई

एथनिक वेयर में ब्लैक ड्रेस हमेशा ही करिश्माई इफेक्ट देता है। इस रंग में साड़ी, अनारकली, शरारा, सलवार सूट सभी आकर्षक दिखने के साथ-साथ बहुत शालीन भी दिखता है।