World Pharmacist Day 2023: दुनियाभर में हर साल 25 सितंबर को ‘वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे’ मनाया जाता है। इस खास दिन की शुरुआत विश्व फार्मासिस्ट दिवस अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन यानी एफआईपी ने की थी। यह खास तारीख इसलिए चुनी गई क्योंकि 25 सितंबर 1912 में ही इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल्स की स्थापना हुई थी। साल 2009 में इस्तांबुल, तुर्की में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन ने इस दिन को मनाने की घोषणा की। इस दिन को मनाने का उद्देश्य फार्मासिस्टों की बातों पर ध्यान देना है।
भारत में अपार संभावनाएं

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे 2023 की थीम है, ‘फार्मासिस्ट स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत कर रहे हैं।’ यह बात एक तरह से बिल्कुल ठीक भी है। फार्मासिस्ट चिकित्सक और मरीज के बीच एक मजबूत और विश्वसनीय कड़ी का काम करते हैं। यही कारण है कि इनका प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी होता है। अगर आप मेडिकल फील्ड में जाने की इच्छा रखते हैं लेकिन बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन फेस नहीं करना चाहते तो आप फार्मासिस्ट बन सकते हैं। भारत में इस फील्ड में काफी संभावनाएं हैं। क्योंकि भारत फार्मास्युटिकल प्रोडक्शन में दुनियाभर में तीसरे नंबर पर है। ऐसे में भविष्य में इस क्षेत्र में युवाओं के लिए अपार संभावनाएं हैं। आप चाहे तो इसके जरिए आसानी से जॉब पा सकते हैं। वहीं अपना खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।
ये कोर्स कर सकते हैं आप
अगर आप फार्मेसी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास 12वीं कक्षा में बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री या फिर मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय होना जरूरी है। इसके बाद आप फार्मेसी में डिप्लोमा यानी डी फार्मा के साथ ही बैचलर ऑफ फार्मेसी बी फार्मा कर सकते हैं। डी फार्मा दो साल का कोर्स होता है। वहीं बी फार्मा चार साल का कोर्स होता है।
पाएं स्पेशलाइजेशन और कमाएं नाम

फार्मेसी के बेसिक कोर्स के साथ ही आप एम. फार्मा. में फार्माकोग्नॉसी, फार्मास्यूटिकल इंजीनियरिंग, बायो केमिस्ट्री जैसे कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स आपको इस फील्ड में और भी दक्षता देंगे। अगर आप इस क्षेत्र में मास्टर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए जीपीएटी परीक्षा देनी होगी। आप इस क्षेत्र में पीएचडी भी कर सकते हैं। जिसके माध्यम से आप शोध जैसे कार्यों में भी काम कर सकते हैं।
आपके पास होंगे कई गोल्डन चांस
फार्मेसी कोर्स करने के बाद आपके पास करियर बनाने के कई विकल्प होंगे। आप गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं। इसी के साथ आप रिसर्च संस्थानों और यूनिवर्सिटी में भी नौकरी पा सकते हैं। आप दवा कंपनियों में भी सुनहरे अवसर तलाश सकते हैं। साथ ही अपना व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस क्षेत्र में आपको शुरुआती जॉब से 25 हजार रुपए प्रतिमाह की मिलने की संभावना रहती है। अगर आप रिसर्च वर्क में जाएंगे तो आपकी सैलरी 60 से 70 हजार रुपए प्रति माह भी हो सकती है।
