Waterfalls In Uttarakhand: प्राकृतिक खूबसूरती और प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए प्रसिद्ध उत्तराखंड में ढेरों टूरिस्ट स्पॉट मौजूद हैं। एक ओर जहां इनमें से कई देश विदेश में जाने जाते हैं, जहां से हजारों लाखों पर्यटक रोज यहां घूमने और छुट्टियां मनाने पहुंचते हैं। तो वहीं दूसरी ओर कई टूरिस्ट स्पॉट उत्तराखंड में ऐसे भी हैं जो लोगों की नजर से कोसों दूर हैं। देवभूमि के नाम से जाने वाला उत्तराखंड प्राकृतिक खूबसूरती का केंद्र है।
यहां फूलों की घाटी और ढेरों नेशनल पार्क, नदी, झरने मौजूद हैं, और साथ ही साथ गंगोत्री, यमुनोत्री बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे धार्मिक स्थलों की भी कोई कमी नहीं है। मुंसियारी, चमोली, नैनीताल और अल्मोड़ा जैसे शहर उत्तराखंड की खूबसूरती को सजाते हैं। वाटरफॉल्स घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उत्तराखंड के कुछ शानदार वाटरफॉल्स का रुख किया जा सकता है, जो आज भी ज्यादा लोगों की नजरों में नहीं हैं। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ खूबसूरत और शांति भरे वाटरफॉल्स के बारे में।
भीड़भाड़ से दूर बनाएं उत्तराखंड के इन वाटरफॉल्स का प्लान (Waterfalls In Uttarakhand)
जिमि घाट वाटरफॉल

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित यह खूबसूरत वाटरफॉल मन को फ्रेशनेस और शांति का एक बेहतरीन अनुभव देता है। शहर से लगभग 9 किलोमीटर दूर यह वाटरफॉल प्राकृतिक खूबसूरती से ढका हुआ है। ट्रैकिंग करके यहां पहुंचने के बाद आसपास का वातावरण मन को खुश कर देता है, इसके अलावा यहां से नंदा देवी का खूबसूरत व्यू ट्रेकिंग की सारी थकान मिटाने का काम करता है। अक्सर ही लोग यहां अपनी थकान मिटाने और प्रकृति का अनुभव कर खुद को चार्ज करने आते हैं, लेकिन अधिक चर्चित ना होने के कारण यहां भीड़ कम ही देखी जाती है।
गरुड़ चट्टी वाटरफॉल

लक्ष्मण झूला से करीब 4 किलोमीटर दूर बसा यह खूबसूरत वाटरफॉल कुछ ही लोगों की नजर में आता है। गरुड़ देव के मंदिर से इस वाटरफॉल की ट्रैकिंग शुरू की जाती है और रास्ते में ढेरों प्राकृतिक नजारे मन को अद्वितीय अनुभव देते रहते हैं। यह वाटरफॉल जितना खूबसूरत है उतना ही एकांत भी है। गर्मियों के समय इसकी ट्रैकिंग का सफर और दूसरे नजारे बेहद खूबसूरत लगने लगते हैं।
यह भी देखें-यह भी देखें-मच्छरों का घर में बढ़ गया है आतंक, तो ये पत्ते दिला सकते हैं छुटकारा: Plants For Get Rid Mosquitoes
नीरगढ़ वाटरफॉल

राम झूला, लक्ष्मण झूला या फिर कुंजापुरी माता के मंदिर से ट्रैक करके नीरगढ़ वॉटरफॉल तक पहुंचा जा सकता है। यह वाटरफॉल ट्रैकिंग के बाद आराम और ताजगी का अप्रतिम अनुभव देता है। यहां आकर प्राकृतिक खूबसूरती को आंखों से निहारना और शरीर से उस शीतलता को अनुभव करना बड़ा दिव्य लगता है। इस वाटरफॉल की खासियत यह है कि यहां आपको एक ही ट्रैक पर दो खूबसूरत वाटरफॉल देखने को मिलते हैं, दोनों ही बेहद शांत और भीड़भाड़ से दूर सुनहरे जंगलों में स्थित हैं।
बिर्थी फॉल्स

मुंसियारी के बाला गांव से थोड़ी दूरी पर स्थित यह 125मी ऊंचा खूबसूरत वाटरफॉल अपने आप में बेहद खास है। अधिकतर लोग इस खूबसूरत वाटरफॉल से अपरिचित हैं, जिसके कारण यहां मनोरम शांति का अनुभव किया जा सकता है। मॉनसून के समय इस झरने की खूबसूरती देखने लायक होती है। एक बार यहां आने वाला पर्यटक बार-बार इस प्राकृतिक दिव्यता को अनुभव करने यहां आने को मजबूर हो जाता है।
सहस्त्रधारा

देहरादून से करीब 14 किलोमीटर दूर बसा यह वाटरफॉल बेहद खूबसूरत और खास है। ढेरों छोटे-छोटे वाटर आउटलेट्स से बना यह वाटरफॉल एक खास अनुभव देता है। आसपास की हरियाली और शुद्ध वातावरण मन को ताजगी का एहसास देते हैं। यह वाटरफॉल पत्थरों से ढका हुआ है और छोटे-छोटे पत्थरों से हजारों धाराओं के रूप में बहता पानी मन को लुभाता है। यहां का वेजिटेशन भी चिकित्सा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। वैसे तो आसपास के इलाकों में सहस्त्रधारा काफी चर्चित है, लेकिन बाहर के पर्यटकों में अधिक चर्चित ना होने के कारण यहां जाना आपके लिए आसान हो सकता है।
