वास्तु के अनुसार किस दिशा में अलमारी रखना होगा फायदेमंद: Vastu Tips for Almirah
Vastu Tips for Almirah

वास्तु अनुसार किस दिशा में रखे अलमारी

घर में बनी अलमारी किस दिशा में बनाई जाए, अगर इस बात पर ध्यान दिया जाए, तो व्यक्ति के किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं।

Vastu Tips for Almirah: हम सभी के घर में जरूरत की चीजें रखने के लिए अलमारी होती है, जिसमे हम कपड़े, रुपए,जेवर और जरूरी कागजात संभाल कर रखते हैं। पहले इन सब जरूरी चीजों को लोग बक्से में रखते थे। फिर, वक़्त बदला और बक्से का स्थान अलमारी ने लिया और आज तो बेहतरीन और सिक्योरिटी लॉक वाली अलमारी भी मार्केट में मिल रही हैं। अब अलमारी को वास्तु के अनुसार कहां और कैसे रखना है, ये जानना भी ज़रूरी है। वैसे वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में एक-एक चीज को वास्तु अनुसार रखने से उन्नति और बरकत आती हैष घर में अलमारी को किस दिशा में बनाया जाए, अगर इस बात पर ध्यान देंगे, तो व्यक्ति के किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं।

वास्तुशास्त्र में अलमीरा को रखने के नियम बनाए गए हैं, जिसको अपनाने से व्यक्ति के भाग्य भी खुल जाते हैं।

अलमारी बनाने की दिशा

Vastu Tips for Almirah
Direction for Almirah

अगर आप अपने घर में अलमारी या वॉर्ड्रोब बना रहे हैं या रेडीमेड खरीद कर ला रहें है, तो उसे कभी भी पूर्व या उत्तर दिशा में ना रखें। वास्तु अनुसार अलमारी को हमेशा पश्चिम, दक्षिण या दक्षिण पश्चिम में ही बनानी चाहिए। अलमारी जैसी भारी वस्तुओं का निर्माण वास्तु अनुसार दक्षिण या पश्चिम दिशा में करने की सलाह दी जाती है। इस प्रकार अलमारी रखने से यह पूर्व या उत्तर की तरफ खुलती है, जिसे शुभ माना जाता है।

तिजोरी का स्थान

Right Direction for Locker
Right Direction for Locker

अलमारी में तिजोरी हमेशा दक्षिण पश्चिम में ही बनाएं, ताकि अलमारी का मुंह उत्तर दिशा की तरफ खुले, जो कुबेर की दिशा है। आप इस तिजोरी में माता लक्ष्मी की तस्वीर रखें। इस स्थान पर आप रुपए, जरूरी दस्तावेज और जमीन के कागजात और जेवर रखें। इस स्थान पर इन सब चीजों को रखने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर इन सब चीजों को रखने से चीजें दोगुनी होती हैं। तिजोरी का इस स्थान पर होने से माता लक्ष्मी आपको पैसों की दिक्कत कभी नहीं होने देती।

अलमारी का रंग

Colour For Almirah
Colour For Almirah

वास्तु अनुसार अलमारी कभी भी काले रंग की नहीं होना चाहिए, बल्कि इसे हल्के रंगों का ही रखें या फिर वुडन फिनिश कलर के अलमारी का इस्तेमाल अच्छा रहेगा। हल्के रंग की अलमारी सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है।

अलमारी से जुड़े अन्य वास्तु टिप्स

*वास्तु अनुसार अलमारी को कभी उत्तर पूर्व दिशा में ना रखें। ना ही ऐसे रखें कि उसके दरवाजे दक्षिण की तरफ खुले। ऐसा होने पर धन संचय नहीं पायेगा और व्यर्थ के कार्यों में धन खर्च होगा।

Money
Vastu Tips for Almirah-Money

*अलमारी को कभी खाली ना रखें। बल्कि उसके तिजोरी में उसमें कुछ ना कुछ पैसे, गहने हमेशा रखें।

Vastu Tips for Almirah-Jewellery
Vastu Tips for Almirah-Jewellery

*अलमारी को सीधे जमीन पर ना रखें बल्कि स्टैंड पर रखें।

*अलमारी में कम से कम 5 चांदी के सिक्के जरूर रखें। अगर नहीं तो कम से कम 2 ही रखें। ऐसा करने से पैसों की कमी नहीं होगी।

*अगर आपको रंगीन अलमारी पसंद है, तो लाइट येलो या क्रीम रंग को प्राथमिकता दें।

वास्तु अनुसार अलमीरा के प्लेसमेंट और नियम को मानने से आपके जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होगी।