Vastu Tips for Home: घर में सुख समृद्धि कायम रखने के लिए प्रत्येक वस्तुओं को वास्तु शास्त्र को ध्यान में रखते हुए रखना चाहिए। इसी प्रकार घर में अलमारी रखने की जगह भी वास्तु शास्त्र में बतायी गई है। यदि आपने अलमारी को गलत दिशा में रखा है तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता हैं। गलत दिशा में अलमारी रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता जाता है तथा आपको धन संबंधी समस्याएं घेर लेती हैं। सही दिशा में रखी गई चीजें आपके जीवन में सुख समृद्धि लेकर आती हैं। इसके विपरीत गलत दिशा आपके जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। तो आइए जानते है पंडित इंद्रमणि घनस्याल से घर में अलमारी को कौनसी दिशा में रखनी चाहिए, जिससे आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहे।
अलमारी रखने की सही दिशा

वास्तु शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अलमारी को हमेशा घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। यह दिशा अलमारी रखने के लिए उत्तम मानी जाती है। वास्तु के जानकारों के अनुसार, इस दिशा में अलमारी रखने से आपको धन के राजा कूबेर और धन की देवी लक्ष्मी माता की कृपा प्राप्त होती है। सही दिशा में अलमारी रखने से आपको कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता तथा घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।
इन बातों का रखें ध्यान

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा लकड़ी या लोहे से बनी अलमारी का ही प्रयोग करना चाहिए। अलमारी को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है। इसके अलावा अलमारी का दरवाजा कभी भी दक्षिण दिशा की तरफ नहीं खुलना चाहिए, इससे दुर्भाग्य आता है। अलमारी के अन्दर जो तिजोरी बनी होती है उसे कभी खाली नहीं रखनी चाहिए। तिजोरी के अन्दर हमेशा गहने और नकदी रखनी चाहिए ऐसा करने से आपके जीवन में कभी भी पैसों की दिक्कत नहीं होगी। अलमारी यदि दीवार में फिट नहीं है, तो कभी भी अलमारी को जमीन के ऊपर सीधा नहीं रखना चाहिए, क्योंकि अलमारी में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है इसलिए हमेशा अलमारी के नीचे स्टैंड लगा होना चाहिए। अगर अलमारी के नीचे स्टैंड नहीं है तो फिर आप अखबार या कपड़ा बिछा सकते हैं।
बेडरूम के वास्तु टिप्स

बेडरूम का वास्तु सही नहीं होने पर आए दिन दंपती के बीच झगड़े होने लगते हैं। इस वजह से दपंती का बेडरूम वास्तु नियमों के अनुसार ही होना चाहिए। वास्तु नियमों के अनुसार, सिरहाने के पास किताबें, अखबार, या कागज नहीं रखने चाहिए। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सामान भी नहीं रखना चाहिए। इससे नकारात्मकता बढ़ती और वैवाहिक जीवन में तनाव रहता है। बेडरूम में सिरहाने के पास पानी की बोतल, तेल, पर्स आदि सामान भी नहीं रखने चाहिए। ऐसा करने से घर की सुख-शांति जा सकती है। इसलिए घर पर सभी चीजों वास्तु नियमों के अनुसार ही व्यवस्थित रखनी चाहिए।
यह भी पढ़ेंः किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra
