Tuesday Fast Benefits: सनातन धर्म के अनुसार मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होता है। मंगलवार के दिन भक्तजन विशेष रूप से भगवान हनुमान की पूजा व अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं। मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है और साथ ही भगवान के कटिबद्ध सेवक बनने का भी अवसर प्राप्त होता है।
Also read: करें मंगलवार का व्रत तो रखें याद
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार का व्रत करने से भय और चिताओं का अंत होता है। साथ ही शनि की महादशा या साढ़ेसाती से हो रही परेशानियां भी दूर हो जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उन लोगों को मंगलवार का व्रत जरूर करना चाहिए। जिनकी कुंडली में मंगल ग्रह निर्बल होता है और जिसके चलते उन्हें शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है।
मंगलवार के व्रत का महत्व
सप्ताह के सातों दिनों के व्रत का अलग-अलग महत्व और फल होता है। भक्तजन देवी देवताओं को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के व्रत रखते हैं। हर व्रत का अपना विशेष महत्व होता है। मंगलवार का व्रत रखने से कुंडली में मौजूद मंगल दोष खत्म हो जाता है। इस व्रत को करने से हनुमान जी की असीम कृपा बनी रहती है। साथ ही यह व्रत सम्मान, बल, साहस और पुरुषार्थ को बढ़ाता है। इतना ही नहीं संतान प्राप्ति के लिए भी मंगलवार का व्रत बहुत लाभकारी माना जाता है। जो लोग मंगलवार का व्रत करते हैं, उन लोगों पर भूत, प्रेत, काली शक्तियों का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है।
मंगलवार के व्रत की पूजा विधि
- स्नान: अगर आप मंगलवार का व्रत रख रहे हैं तो सबसे पहले सुबह जल्दी स्नान करें।
- स्थल शुद्ध: व्रत और पूजा करने के लिए शुद्ध और साफ स्थान को चुनें।
- पूजा सामग्री: हनुमान जी की पूजा के लिए तुलसी की पत्तियां, रोली, चावल, कुमकुम, गुड़, दीपक, फल, पुष्प और गाय का दूध आदि सामग्री की आवश्यकता होती है।
- पूजा की विधि: हनुमान जी की मूर्ति या चित्र को साफ पानी से धोकर और सजाकर पूजा स्थल पर रखें। इसके बाद तुलसी की पत्तियों को भी पूजा स्थल पर रखें। अपने श्रद्धाभाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें और उन्हें पुष्प दीप और पूजा सामग्री अर्पित करें। पूजा के बाद गाय का दूध और बासी पिशाचिनी को चढ़ाए।
- व्रती का भोजन : मंगलवार के दिन व्रत के दौरान सात्विक भोजन ही करना चाहिए। यह व्रत कम से कम लगातार 21 मंगलवार तक जरूर करना चाहिए। इस तरह मंगलवार का व्रत भक्तों को शक्ति, सुख और शांति का अनुभव करने में मदद करता है और हनुमान जी की कृपा को प्राप्त करने में मदद करता है।
मंगलवार व्रत नियम
मंगलवार का व्रत ब्रह्मचर्य के साथ पूर्ण करें। इस दिन हनुमान जी और भगवान श्री राम के नाम का जाप करें। हनुमान जी के मंदिर जाकर परिक्रमा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें। मंगलवार के दिन व्रत के दौरान मात्र एक बार ही भोजन करें। इस दिन काले या फिर सफेद वस्त्र धारण न करें। इस दिन हनुमान जी के पसंदीदा नारंगी रंग के वस्त्र धारण करें और उन्हें नारंगी रंग के फूल चढ़ाएं।
