Tuesday fasting rules

Tuesday Fasting Rules: मंगलवार का दिन हनुमानजी का दिन होता है। इस दिन हनुमानजी की पूजा करने के साथ-साथ मंगलवार का व्रत रखना भी काफी अच्छा माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार का व्रत रखने से जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। आइए इस व्रत के जरूरी नियम और इस व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Tuesday Fasting Rules
Benefits of Tuesday’s fast
  • मंगलवार का व्रत करने से हनुमानजी की विशेष कृपया प्राप्त होती है। मंगलवार के व्रत से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
  • मंगलवार के व्रत से जीवन में आने वाले संकटों और नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है। 
  • कुंडली में मंगल दोष होने से मंगलवार का व्रत रखने से मंगल दोष दूर होता है।
  • मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा करके व्रत रखने से बिगड़े कार्य भी बनने लगते हैं। 

मंगलवार का व्रत हमेशा ही किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से शुरू करना चाहिए है। वैसे तो आप मंगलवार का व्रत आजीवन कर सकते हैं, लेकिन 21 या फिर 45 मंगलवार व्रत रखना शुभ माना जाता है।

Foods during Fasting
What should be consumed and what should not be consumed in a fast on Tuesday?
  • मंगलवार के व्रत में व्रतधारी पूरे दिन फल खाकर शाम के समय में पूजा करके व्रत खोल कर एक समय भोजन कर सकते हैं।
  • मंगलवार के व्रत में गुड़ और गेहूं से बना भोजन करना अच्छा माना जाता है। 
  • बेसन का लड्डू हनुमानजी को बहुत प्रिय है, इसलिए मंगलवार के व्रत में बेसन का लड्डू भी खाया जा सकता है।
  • मंगलवार के व्रत में आप लौकी की खीर भी खा सकते हैं।

मंगलवार के व्रत में भूलकर भी नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। दरअसल, कुछ लोग सेंधा नमक का सेवन कर लेते हैं, लेकिन मंगलवार के व्रत में किसी भी नमक का नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। नमक के अलावा मंगलवार के दिन खिचड़ी भी नहीं खाना चाहिए। बहुत सारे लोग इस व्रत में व्रत वाले नमक के साथ खिचड़ी खाते लेते हैं, लेकिन इस व्रत में भूलकर भी खिचड़ी का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आर्थिक तंगी आती है और कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। 

Rule
Important rules related to Tuesday’s fast
  • मंगलवार के व्रत के दौरान लाल वस्त्र पहन कर हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए।
  • इस दिन हनुमान चालीसा और सुन्दरकांड का पाठ जरूर करना चाहिए।
  • मंगलवार के दिन किसी गरीब व जरुरतमंद को गुड़, नारियल, मसूर की दाल, लाल वस्त्र व लाल चंदन का दान करना अच्छा माना जाता है।
  • मंगलवार के व्रत में ब्रह्मचर्य का पालन करना जरूरी है। इससे आध्यात्मिक शुद्धता को बनाए रखने में मदद मिलती है और पूजा का पुण्य भी बढ़ता है।
  • मंगलवार व्रत के दौरान कभी भी बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए। यह भी मान्यता है कि इस दिन इस तरह की गलती से हनुमानजी नाराज हो सकते हैं और व्रत का लाभ नहीं मिल पाता।
  • मंगलवार के व्रत के दौरान कभी भी बाल और नाख़ून नहीं काटना चाहिए।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...