आप भी करना चाहते है विस्टाडोम ट्रेन कोच में ट्रेवल तो, जाने कैसे करें बुक और क्या होगा किराया
जब भी रेल किसी घने जंगल या पहाड़ों से होकर गुजरती है तो वहां का खूबसूरत दृश्य देखकर मन खुश हो जाता है।
Vistadome Train: भारत जैसे देश में ज्यादातर लोग ट्रेन से ही सफर करते हैं क्योंकि अन्य देशों के मुकाबले भारत में रेल सेवा काफी सस्ती है। जब भी रेल किसी घने जंगल या पहाड़ों से होकर गुजरती है तो वहां का खूबसूरत दृश्य देखकर मन खुश हो जाता है। वैसे तो हर कोई ट्रेन से सफर करना ही सही समझता है क्योंकि है सुरक्षित और सस्ता है। लेकिन अगर हम आपको बताएं कि भारत में कुछ रेल सेवाएं ऐसी भी हैं जो यात्रियों को मनमोहक और खूबसूरत दृश्यों से रूबरू करवाने के लिए चलाई जाती है, तो आपका क्या विचार होगा?
1.क्या होती है विस्टाडोम ट्रेन या कोच :

आप लोगों में से ज्यादातर को यह पता नहीं होगा कि आखिरकार विस्टाडोम ट्रेन या कोच क्या होती है? हम आपको बता दें कि विस्टाडोम दो शब्दों से मिलकर बना है ‘विस्टा’ और ‘डोम’, जिसमे विस्टा का मतलब है परिदृश्य और डोम का मतलब एक गुम्बद आकार से है। इसका मतलब होता है कि गुम्बद जैसे आकार की ट्रेन में अपने आसपास के दृश्यों को देखना और मजे करना। ऐसा भी बताया जाता है कि भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूरोप की तर्ज पर विस्टाडोम ट्रेन चलाई गई है। ऐसी विशेष ट्रेनों में कांच की बड़ी बड़ी खिड़कियां लगी हुई होती है जिनसे बाहर का नजारा देखा जा सकता है।
2.भारत में कहां चलती है ये ट्रेन :

अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा कि यह ट्रेन भारत के मनोरम दृश्य को देखने के लिए विशेष रूप से चलाई गई है। अगर हम इस विस्टाडोम ट्रेन के रूट के बारे में बात करे तो ये कई जगहों पर चलती है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन दादर और मडगांव, जीरो वैली, कश्मीर वैली, अराकू वैली, कांगड़ा वैली, माथेरान वैली, दार्जिलिंग हिमाल्यान रेलवे, मुंबई-गोवा मार्ग, कालका-शिमला मार्ग, नीलगिरि माउंटेन और बंगलुरु-मंगलुरु जैसे शहरों में चलती है।
3.विस्टाडोम कोच की विशेषताएं :

आपको बता दें कि विस्टाडोम कोच की विशेषताएं बहुत ही खास है। इन कोचों को विशेष रूप से मनमोहक दृश्य को देखने के लिए ही बनाया गया है। जानकारी के अनुसार इन कोच में लगाई गई सीटें 180 डिग्री तक घूम सकती है। इसका मतलब आप एक ही सीट पर बैठे हुए घूम-घूम कर चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं। इसके साथ ही यात्रियों को परेशानी ना हो इसलिए उन्हें मनोरंजन और इंटरनेट यूज़ के लिए वाईफाई की सुविधा भी दी गई है।
4.कैसे करें विस्टाडोम कोच बुक :

इस कोच को बुक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको स्टेशनों के आने-जाने और यात्रा की तारीख की जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपको विस्टाडोम कोच बुक करने के लिए क्लास सेक्शन में केवल एसी चेयर कार या एक्जीक्यूटिव चेयर कार सेलेक्ट करना होगा। सभी जानकारियां सही रूप से भरने के बाद आपको ‘Book Now’ पर क्लिक करना होगा।
5.विस्टाडोम कोच का किराया :

हमारी जानकारी से पता चला है कि विस्टाडोम कोच में सफर करने के लिए उतना ही किराया देना होता है जितना एक शताब्दी ट्रेन में सफर करने के लिए दिया जाता है। विस्टाडोम कोच या ट्रेन में सफर करने के लिए किराये में कोई भी छूट आपको नहीं दी जाएगी।