मेडिकल की पढ़ाई के लिए चुनें बेस्ट मेडिकल कॉलेज
Top Medical colleges of India Credit: canva

कई लोगों का बचपन से ही सपना होता है कि वे एक डॉक्टर बनें और दुनिया की मदद के इस प्रोफेशन को अपनाएं। अगर देखा जाए तो दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रोफेशन की सूची में एक मेडिकल डॉक्टर का कद सर्वाधिक ऊंचाई पर शुमार है। एक डॉक्टर को दुनिया सिर्फ किसी प्रोफेशन के रूप में ना देखकर कभी कभी जिंदगी देने वाले भगवान के रूप में भी देखती है। जब भी किसी परिवार का कोई व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा होता है, तो पूरा परिवार जैसे उसी डॉक्टर की ओर आशा भरी नजरो से देखता है।

हमारी बॉडी की एक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हार समस्या के इलाज के डॉक्टर्स हमेशा तैयार रहते हैं। और यही वजह है, कि देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा डॉक्टरी के प्रोफेशन को अपनाना चाहता है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि अगर आप भी मेडिकल डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको अपनी पढ़ाई में कौन सा कोर्स करना होगा और ये कोर्स करने के लिए टॉप टेन कॉलेज कौन से हैं?

कक्षा बारहवीं के बाद यह है तरीका

Tips to Choose Medical
Tips to Choose Medical

अगर आप डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको अपनी कक्षा बारहवीं को पी०सी०बी० यानिकि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी से उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल की पढ़ाई के एंट्रेंस एग्जाम में बैठना होगा। बता दें हर साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)-NEET की परीक्षा का संचालन करता है। मेडिकल प्रोफेशन के इच्छुक विद्यार्थी इस परीक्षा में प्रतिभाग कर सकते हैं, जिसके बाद उनके द्वारा नीट परीक्षा में प्राप्त अंको के हिसाब से एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और यही मेरिट लिस्ट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का आधार बनती है।

अगर आप भी मेडिकल सर्विसेज को बतौर प्रोफेशन चूज करना चाहते हैं तो आपको नीट की परीक्षा के अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करना होगा। जिसके बाद आपकी कैटेगरी और प्राप्त अंको के अनुसार काउंसलिंग के बाद आपको मेडिकल कॉलेज अलॉट किया जाएगा। आगे जानेंगे टॉप टेन कॉलेज पर उससे पूर्व एडमिशन के लिए पास करने वाली आहर्ताए जान लेते हैं।

क्या आप डॉक्टर बन सकते हैं?

How to Become a Doctor
How to Become a Doctor

अगर आप निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूर्ण करते हैं तो आप डॉक्टर बन सकते हैं।
बता दें, सबसे पहली आहर्ता है कि किसी भी उम्मीदवार की साइंस स्ट्रीम के विषय पीसीबी के साथ कक्षा 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होनी चाहिए।
• परीक्षा में बैठने वाले किसी भी उम्मीदवार की उम्र 17 साल से अधिक ही होनी चाहिए।
• उम्मीदवार के लिए नीट मेडिकल की परिक्षा में रैंक हासिल करना जरूरी होगा।
• ध्यान दें कि आपको सही समय से नीट का एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
• कॉलेज अलॉट होने के बाद सबसे ज्यादा आवश्यक कार्य है फीस जमा कर कॉलेज में अपनी सीट बुक करना।
• साथ ही यह भी एक जरूरी नियम है कि कॉलेज द्वारा मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर जमा कराए।

यह हैं भारत के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

Top 10 Medical Colleges of India
Top 10 Medical Colleges of India

AIIMS दिल्ली

दिल्ली में स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, देश भर के मेडिकल कॉलेजों में बेस्ट मेडिकल कॉलेज है। बता दें NIRF द्वारा भी सर्वे के बाद एम्स दिल्ली को बेस्ट कॉलेज को सूची में टॉप पर रखा गया था। AIIMS दिल्ली का रिकॉर्ड सदा से ही स्वर्णिम रहा है। अगर आपको AIIMS दिल्ली में दाखिला प्राप्त हो जाता है तो यह बहुत अच्छी बात होगी। एम्स में एडमिशन के लिए आपको नीट की परीक्षा में जीतोड़ मेहनत करनी होगी। अगर आपको बहुत अच्छे अंक प्राप्त होंगे तभी आप कट आफ क्लियर कर एम्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़

मेडिकल कॉलेज के टॉप टेन की लिस्ट में दूसरे स्थान पर NIRF द्वारा 1962 में स्थापित पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़ को रखा गया है, जो कि पूर्ण रूप से एक पब्लिक मेडिकल यूनिवर्सिटी है। PGIMER में एडमिशन प्राप्त कर आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। बता दें, इस कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर आप एक अच्छे डॉक्टर बन जानता की सेवा कर सकते हैं, साथ ही आप अच्छा खासा पैसा भी कमा पाएंगे।

क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर वेल्लोर के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज को रखा गया है जो कि जन साधारण द्वारा सीएमसी, वेल्लोर के नाम से भी जाना जाता है। बता दें क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज एक ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित किया जाने वाला एक अस्पताल और रिसर्च इंस्टीट्यूट है। जिसकी स्थापना एक अमेरिकी मिशनरी डॉ इडा.एस. द्वारा 1900 में की गई थी। NIRF की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर शामिल यह कॉलेज एक बेहतरीन मेडिकल कॉलेज है, जिसमे एडमिशन प्राप्त कर आप मेडिकल में अपनी हायर स्टडीज पूरी कर सकते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज बैंगलोर

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज बैंगलोर, का नाम शुमार है। बता दें यह कॉलेज, भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत स्वायत्त रूप से संचालित किया जाता है।

यह भी देखे-होली के मौके पर इन आइडिया संग रीस्टाइल करें आउटफिट्स

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

भारत के टॉप टेन मेडिकल कॉलेजों की सूची में शामिल बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) यानिकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय पांचवे स्थान पर शामिल है। इसको यह रैंकिंग NIRF द्वारा दी गई है। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी में पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित एक यूनिवर्सिटी है, जिसमे आप कई सारे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं पर मेडिकल की पढ़ाई में इसका कोई जवाब नही है।

अन्य कॉलेज

Other Medical Colleges
Other Medical Colleges

भारत के शीर्ष दस कॉलेजो की सूची में छठे नंबर पर जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी शामिल है। इस कॉलेज का मेडिकल एकेडमिक हिस्ट्री काफी लंबे समय से अच्छा रहा है। जबकि सातवीं रैंक पर संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ शामिल है। टॉप टेन मेडिकल कॉलेजों की सूची में आठवें स्थान पर अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर का नाम शुमार है , जबकि नौंवे नंबर पर श्री चित्रा तिरुनल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान, तिरुवनंतपुरम और 10 रैंक पर कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल का नाम है। आप इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट में जी तोड़ मेहनत कर अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद अपनी कैटेगरी अनुसार आपको आसानी से अपने मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा। मेडिकल की पढ़ाई के इन टॉप टेन कॉलेजों में एडमिशन लेकर आप ना सिर्फ कम फीस में अपनी मेडिकल डिग्री प्राप्त कर पाएंगे बल्कि इन नामी गिरामी कॉलेज में पढ़ने के बाद आप अच्छा खासा पैसा भी कमा पाएंगे।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...

Leave a comment