गर्मियों में गुलाब के पौधों की देखभाल कैसे करें?: Rose Plants Care
Rose Plants Care

घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाए

यह आपके घर को एक तरह जहां ख़ूबसूरत बनाते हैं, दूसरी तरफ वहीं पर आसपास के वातावरण को भी ख़ुशबूदार बना देते हैं।

Rose Plants Care: गुलाब एक ऐसा फूल है जो शायद ही किसी को पसंद नहीं हो। हर कोई इस फूल को पसंद करता है। हर को अपने घर की बाग़वानी अथवा बालकनी में लगाना पसंद करता है। यह आपके घर को एक तरह जहां ख़ूबसूरत बनाते हैं, दूसरी तरफ वहीं पर आसपास के वातावरण को भी ख़ुशबूदार बना देते हैं। यह हर किसी के मन को मोहते जान पड़ते हैं। लेकिन यह एक हाई मेंटिनेंस वाला पौधा है। यह बहुत ही ज़्यादा देखभाल की डिमांड करता है और उसके बाद भी इसके पौधे पर समय से फूल नहीं आते हैं। गुलाब के पौधे पर तभी फूल आते हैं जब उन्हें अच्छी तरह से लगाया जाएगा और सही तरीक़े से इनकी देखभाल की जायेगी। सही देखभाल के लिए कुछ बातों का विशेषतौर पर ध्यान रखें। 

Also read :आप करते हैं गुलाब जल का इस्तेमाल, तो नहीं मिक्स करनी चाहिए यह चीज

Rose Plants Care
Prepare soil like this

गुलाब के पौधे लिए मिट्टी तैयार करते वक़्त इसमें गोबर की खाद और अन्‍य ज़रूरी पोषक तत्व को मिला लेना चाहिए ताकि उसकी उर्वरता बनी रहे और पौधे को मिट्टी से सभी ज़रूरी पोशाक तत्व मिल सके। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि यह मिट्टी बहुत ज़्यादा हार्ड नहीं हो, यह मुलायम और नम होनी चाहिए। इसके लिए आप इसकी समय समय पर खुदाई आदि करते रहें। 

sprinkler
water through sprinkler

एक बार पौधे रोपने के बाद इनकी आधारभूत ज़रूरतों का भी परस्पर ख़्याल रखना होता है। इन पौधों को समय समय पर उपयुक्त मात्रा में धूप, खाद और पानी की जरूरत होती है। गर्मियों में इन पौधों को सीधे धूप में रखने की बजाय किसी छायादार जगह का चुनाव करें और दिन में फुहार के माध्यम से पानी देते रहें। इससे पौधा जल्दी विकसित होगा और उस पर समय से फूल आएँगे। 

cow dung
use cow dung manure

गुलाब के पौधों को अन्य पौधों की तुलना में कहीं ज़्यादा पोषण की आवश्यकता होती है। गुलाब के पौधों में महीने में दो से तीन बार गोबर खाद जरूर दें। गुलाब के पौधों के लिए कैल्शियम बहुत ही ज़रूरी होता है, ऐसे में आप इनमें अंडे के छिलके आदि से जैविक खाद तैयार करके इसमें प्रयोग कर सकते हैं। गोबर की खाद अथवा जैविक खाद में पोषक तत्व ज़्यादा होते हैं और इनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है। 

Rose Plants
This is how your plants will grow

गुलाब के पौधों के लिए जैविक खाद अथवा प्राकृतिक खाद का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। यह हर तरह के पौधे के लिए लाभकारी होती है। यह बाज़ार में बहुत ही आसानी से उपलब्ध है। नहीं तो आप इसे अपने घर पर भी बना सकते हैं। इसे बहुत ही आसानी से किचन में धुली सब्जियों के बचे पानी, सब्जियों और फलों के छिलके से तैयार किया जा सकता है। इससे पौधों को भरपूर मात्रा में पोषक मिलेगा और मिट्टी नम बनी रहेगी।

cleaning
keep cleaning on time

बाग़वानी में अक्सर पौधे के साथ साथ तरह तरह के अन्य पौधे भी पनप जाते हैं, ऐसे में इनकी साफ़ सफ़ाई करना बहुत ही ज़रूरी होता है। पौधों के आस पास उगने वाले इन खरपतवार को समय पर साफ करते रहें। इसकी मिट्टी की भी समय पर निराई-गुड़ाई करते रहें। यह पौधे को विकास को सुनिश्चहित करता है।