सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो घूमने जाएँ इन 5 जगहों पर
आपको बता दें कि हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे यानी विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता हैI इस पर्यटन दिवस आप भी इन 5 खूबसूरत स्थानों पर घूमने जरूर जाएँI
World Tourism Day: भारत में कई ऐसे खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जहाँ की खूबसूरती तो मन मोह ही लेती है, साथ ही वहां सुकून का भी एहसास होता हैI अगर आप भी अपनी भागदौड़ वाली जिंदगी से थक चुके हैं और चाहते हैं कि कुछ पल सुकून से बिताएं, तो आप इन 5 खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जरूर जाएँI यहाँ आपके दिमाग और मन को शांति मिलेगी, साथ ही आप यहाँ की खूबसूरत संस्कृति और खान-पान से भी रूबरू होंगेI आपको बता दें कि हर साल 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे यानी विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता हैI इस पर्यटन दिवस आप भी इन खूबसूरत स्थानों पर घूमने जरूर जाएँI
Also read: प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना है तमिलनाडु, घूमने के लिए हैं ये बेस्ट जगहें
चिकमंगलूर

चिकमंगलूर कर्नाटक में स्थित हैI यह स्थान झरनों, ऊंची चोटियों, राष्ट्रीय उद्यानों और कॉफी बागानों के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI यह चारों तरफ से प्राकृतिक खूबसूरती से घिरी हुई है, इसलिए यहाँ यात्रा करने पर एक सुंदर अनुभव प्राप्त होता हैI अगर आप सुकून से कुछ पल बिताना चाहते हैं तो यहाँ जरूर घूमने जाएँI
स्पीति घाटी

अगर आपको प्राकृतिक खूबसूरती देखना पसंद है तो हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले में स्थित स्पीति घाटी घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह हैI यहां के ठंडे बर्फ से ढके हुए पहाड़, घुमावदार सड़कें और घाटियों में घूमने का एक अलग ही अनुभव प्राप्त होता हैI यहां आप घूमने के साथ-साथ कई तरह की अलग-अलग एडवेंचर गतिविधियों का भी लुत्फ उठा सकते हैंI
अंडमान और निकोबार

अंडमान और निकोबार एक खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश हैं, जहां घूमने का अनुभव सबसे अलग व खास होता हैI अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का नीला पानी पर्यटकों को काफी आकर्षित करता हैI यह स्थान समुद्र तट के सफेद रेत, अद्भुत समुद्री ईको सिस्टम, सदाबहार वन्य-जीव और जैव विविधता के आवास के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैI इसके अलावा यहाँ आप द्वीपवासियों के जीवन का भी अनुभव प्राप्त कर सकते हैंI
माजुली द्वीप

माजुली द्वीप असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर स्थित हैI यह द्वीप दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीपों में से एक माना जाता हैI यह द्वीप चावल के खेतों, घने वर्षा वनों और धान के खेतों से घिरा हुआ हैI यह द्वीप 100 पक्षी प्रजातियों का घर भी है और आप यहां आने पर पक्षियों को देखने का आनंद ले सकते हैंI जब आप यहाँ घूमने आएं तो यहाँ लुभावने सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों का खूबसूरत नजारा जरूर देखेंI
जैसलमेर

जैसलमेर, राजस्थान का एक खूबसूरत शहर हैI यह रेत के शानदार टीलों के बीच थार मरुस्थल में स्थित हैI इस शहर को ‘द गोल्डन सिटी’ के नाम से भी जाना जाता हैI इसे गोल्डन सिटी कहने का कारण यह है कि जब इस शहर पर सूरज की किरणें पड़ती हैं, तो यहां की खूबसूरत इमारतें और रेत सुनहरे रंग की दिखाई देती हैंI यहाँ आप ऊंट की सवारी के साथ-साथ रेत के टीलों में सांस्कृतिक नृत्य शो और यहाँ के स्थानीय व्यंजन का भी लुफ्त उठा सकते हैंI
