20+ हैदराबाद में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Hyderabad Me Ghumne ki Best Jagah

हैदराबाद में घूमने के लिए 20 सबसे खूबसूरत जगह

हैदराबाद में पर्यटन स्थलों की कोई कमी नहीं हैI यहाँ कई प्रसिद्ध व खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आते हैंI

Hyderabad Me Ghumne ki Best Jagah: हैदराबाद शहर, तेलंगाना राज्य की राजधानी हैI इस शहर को ‘मोतियों का शहर’ के नाम से भी जाना जाता हैI कई सालों पहले यह शहर अमीर निजामों का घर हुआ करता था, जिन्होंने अपने समय  में यहाँ कई किलों, महलों और उद्यानों का निर्माण करवाया थाI यही वजह है कि हैदराबाद में पर्यटन स्थलों की भी कोई कमी नहीं हैI यहाँ कई प्रसिद्ध व खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहाँ घूमने के लिए आते हैंI आइए यहाँ के खास पर्यटन स्थलों के बारे में और विस्तार से जानते हैंI

जगहशहर से दूरी/किलोमीटर
चारमीनार (Charminar) 6.8
गोलकुंडा किला (Golconda Fort) 11.7
 मक्का मस्जिद (Mecca Masjid) 6.7
कुतुब शाही मकबरा (Qutub Shahi Tomb) 11.3
 हुसैन सागर झील (Hussain Sagar Lake) 3.6
रामोजी फिल्म सिटी (Ramoji Film City) 33.7
नेहरू जूलॉजिकल पार्क (Nehru Zoological Park) 8.5
स्नो वर्ल्ड (snow world) 4.2
लुंबिनी पार्क (Lumbini Park) 3.1
बिड़ला मंदिर (Birla Mandir) 1.5
सालार जंग संग्रहालय (Salar Jung Museum) 4.7
नेहरू शताब्दी जनजातीय संग्रहालय (Nehru Centenary Tribal Museum) 3.6
चौमहल्ला महल (Chowmahalla Palace) 6.2
एनटीआर गार्डन (NTR Garden) 1.3
शिल्परमम (Shilparamam) 13.9
जलविहार (Jal Vihar) 5.3
बिड़ला तारामंडल (Birla Planetarium) 1.4
पुरानी हवेली (Purani Hawali) 5.9
लाड बाजार (laad bazaar) 5.3
चिलकुर बालाजी मंदिर (Chilkur Balaji Temple) 26.1
20+ हैदराबाद में घूमने के लिए बेहतरीन स्थान और प्रमुख दर्शनीय स्थल
Hyderabad Me Ghumne ki Best Jagah
charminar

चारमीनार हैदराबाद का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थान हैI चारमीनार का इतिहास 1500 के दशक का हैI यह मूल रूप से एक मस्जिद के रूप में निर्मित है और इसकी शानदार चारमीनार और वास्तुकला इसे खास बनाती हैI जब आप चारमीनार घूमने जाएँ तो यहाँ मिलने वाले स्ट्रीट फूड्स का स्वाद जरूर चखेंI

चारमीनार देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 5 रूपए का भुगतान करना पड़ता है और विदेशी पर्यटकों को 100 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह स्थान सुबह के 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ही खुला रहता हैI

Golconda Fort

हैदराबाद के गोलकुंडा किला को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण में एक पुरातात्विक रत्न के रूप में माना गया हैI यह किला अब हैदराबाद के प्रसिद्ध पिकनिक स्थलों में से एक पसंदीदा स्थान बन गया हैI

गोलकुंडा किला देखने के लिए भारतीय पर्यटकों को 25 रूपए और विदेशी पर्यटकों को 200 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह किला प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक प्रवेश के लिए खुला रहता हैI

Mecca Masjid

हैदराबाद में देखने के लिए मक्का मस्जिद सबसे पुरानी जगह हैI यह मस्जिद भारत के सबसे बड़े मस्जिद में से एक हैI इस मस्जिद को सऊदी अरब के प्रसिद्ध शहर मक्का से निर्माण के लिए लाई गई ईंटों के नाम पर इसका नाम मक्का मस्जिद मिला हैI यह मस्जिद 23 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैI

यहाँ आने पर आपको किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह मस्जिद सुबह के 4 बजे से लेकर रात के 9:30 बजे तक खुला रहता हैI

Qutub Shahi Tomb

हैदराबाद में क़ुतुब शाही मकबरा इब्राहिम बाग के परिसर के अन्दर स्थित हैI इस मकबरा में कुतुब शाही राजवंश के सभी सात शासकों की कब्रें हैंI यह काफी ज्यादा भव्य है और इसकी भव्यता देखने के लिए ही पर्यटक यहाँ आना पसंद करते हैंI इस मकबरा को भारतीय और फारसी शैली की वास्तुकला में तैयार किया गया हैI

यहाँ वयस्कों के लिए प्रति व्यक्ति 10 रूपए और बच्चों के लिए प्रति बच्चा 5 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI यह शनिवार से गुरुवार सुबह 9:30 से लेकर शाम के 4:30 तक खुला रहता है तथा हर शुक्रवार को यह मकबरा बंद रहता हैI

Hussain Sagar Lake
Hussain Sagar Lake

हैदराबाद में घूमने के लिए हुसैन सागर झील एक खूबसूरत जगह हैI यहाँ ज्यादातर कपल घूमने के लिए आते हैंI इस झील के बीच में एक विशाल बुद्ध प्रतिमा स्थित हैI यहाँ आप नौका विहार और पैरासेलिंग गतिविधियों का भी आनंद ले सकते हैंI

यहाँ प्रति व्यक्ति 5 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI अगर आप यहाँ नौकायान का आनंद लेते हैं तो आपको इसके लिए अलग से 30 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI यह स्थान मंगलवार से लेकर रविवार तक, सुबह के 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI यह सोमवार को बंद रहता है, इसलिए सोमवार को यहाँ आने से बचेंI

Ramoji Film City

रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद का सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैI यहाँ 50 से भी अधिक अच्छी तरह से सुसज्जित फिल्म सेट होने के कारण इसका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया हैI जब आप हैदराबाद घूमने के लिए जाएँ तो रामोजी फिल्म सिटी जरूर देखें, इस जगह को देखने का अनुभव आपके लिए अनोखा होगाI

रामोजी फिल्म सिटी देखने के लिए वयस्कों को 1150 रूपए और बच्चों को 950 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह सोमवार से लेकर रविवार तक सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक ही खुला रहता हैI

Zoological Park
Nehru Zoological Park

नेहरू जूलॉजिकल पार्क, हैदराबाद का एक प्रमुख आकर्षण हैI यह विभिन्न प्रजातियों के लगभग 1500 से भी अधिक विषम जानवरों का घर हैI यह पार्क  करीब 380 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है और यह भारत के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक भी हैI

यहाँ बड़ों के लिए 20 रूपए और बच्चों के लिए 10 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI यह मंगलवार से रविवार तक सुबह के 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक ही प्रवेश के लिए खुला रहता हैI यह पार्क हर सोमवार को बंद रहता हैI

snow world
snow world

स्नो वर्ल्ड, हैदराबाद के प्रमुख आकर्षणों में से एक माना जाता हैI यह एक बहुत ही अनोखा पार्क है जो शहर के बीचोंबीच बसा हुआ हैI यह पार्क हुसैन सागर झील के ठीक बगल में ही स्थित है और तक़रीबन 2 एकड़ के भूभाग में फैला हुआ हैI यहाँ आप अपने दोस्तों व परिवारों के साथ बर्फ के बीच एक मजेदार दिन बिता सकते हैंI

स्नो वर्ल्ड में प्रवेश करने के लिए आपको 500 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI यह जगह सोमवार से लेकर रविवार तक सुबह 11 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक खुला रहता हैI

Lumbini Park

हैदराबाद शहर के बीच में लुंबिनी पार्क एक आधुनिक शहरी पार्क हैI  यह पार्क शहर के शोरगुल से दूर आपको एक शांत माहौल प्रदान करता हैI यह पार्क भगवान बुद्ध को समर्पित है और इसका नाम भी नेपाल के लुंबिनी के नाम पर ही रखा गया हैI

इस पार्क में पर्यटकों को कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह पार्क सोमवार से लेकर रविवार तक सुबह 9 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI

Birla Mandir

हैदराबाद का बिड़ला मंदिर तक़रीबन 13 एकड़ की भूमि में फैला हुआ है और यह लगभग 280 फीट की ऊँचाई पर एक पहाड़ी के ऊपर स्थित हैI देश भर से लोग इस मंदिर को देखने के लिए यहाँ आते हैंI इस मंदिर का उद्घाटन स्वयं स्वामी रंगनाथनंदजी ने किया था, जो रामकृष्ण मिशन चलाते हैंI

यहाँ आने वाले लोगों को किसी भी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं देना पड़ता हैI यह सोमवार से लेकर रविवार तक सुबह 7 बजे से दोपहर के 12 बजे तक और फिर दोपहर 3 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता हैI

Salar Jung Museum
Salar Jung Museum

सालार जंग संग्रहालय, भारत में सबसे बड़े और केवल तीन राष्ट्रीय संग्रहालयों में से एक के रूप में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हैI यह संग्रहालय मूसी नदी के तट पर स्थित है और यह दुनियाभर के चित्रों, मूर्तियों, पांडुलिपियों, नक्काशियों, कलाकृतियों का घर माना जाता हैI

यहाँ भारतीय पर्यटकों को 50 रूपए और विदेशी पर्यटकों को 500 रूपए का प्रवेश शुल्क देना पड़ता हैI यह शनिवार से लेकर गुरुवार तक सुबह के 10 बजे से शाम के 5 बजे तक ही खुला रहता हैI

Nehru Centenary Tribal Museum

नेहरू शताब्दी जनजातीय संग्रहालय, विभिन्न स्थानीय जनजातियों की विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं, रीति-रिवाजों और जीवन शैली की सुंदरता को चित्रित करता हैI यह संग्रहालय, हैदराबाद और उसके लोगों की विरासत और इतिहास के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करता हैI

यहाँ आने वाले पर्यटकों को 10 रूपए का प्रवेश शुल्क का टिकट लेना पड़ता हैI यह सोमवार से लेकर शनिवार तक सुबह के 10:30 बजे से शाम के 5:00 बजे तक खुला रहता हैI

Chowmahalla Palace
Chowmahalla Palace

चौमहल्ला महल हैदराबाद में घूमने के लिए एक अच्छी जगह हैI यहाँ निजामों की संस्कृति को करीब से देखने का मौका मिलता हैI पहले यह निजामों का शाही निवास हुआ करता था, अब यह भारत के सबसे प्रसिद्ध महलों में से एक बन गया हैI पर्यटक इस महल की भव्यता और समृद्ध ऐतिहासिक अतीत देखने के लिए यहाँ आना पसंद करते हैंI

भारतीय पर्यटकों के लिए यहाँ 100 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI यह महल शनिवार से लेकर गुरुवार तक सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता हैI यह महल हर शुक्रवार को बंद रहता हैI

NTR Garden
NTR Garden

हैदराबाद में घूमने के लिए एनटीआर गार्डन एक अच्छी जगह हैI स्वर्गीय श्री एन.टी. की स्मृति में इस गार्डन का निर्माण किया गया हैI यहाँ आने पर हरे-भरे माहौल में आपको एक सुकून का एहसास होता हैI

यह पार्क घूमने के लिए सोमवार से लेकर रविवार तक 24 घंटे खुला रहता हैI यहाँ प्रति व्यक्ति 15 रूपए का भुगतान करना पड़ता हैI

Shilparamam
Shilparamam

शिल्परमम, एक छोटा सा मानव निर्मित गाँव है, जो कला, हस्तशिल्प और संस्कृति को समर्पित हैI इस गाँव को बहुत सारे सांस्कृतिक और पारंपरिक थीम के अनुसार तैयार गया है, यहाँ एक संग्रहालय के साथ-साथ एक झील भी मौजूद हैI

यहाँ प्रति व्यक्ति 40 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता है और यह जगह सोमवार से लेकर रविवार तक सुबह 10:30 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक खुला रहता हैI

Jal Vihar
Jal Vihar

जलविहार, हैदराबाद में नेकलेस रोड पर स्थित है और यह यहाँ का सबसे प्रमुख और लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता हैI यहाँ लोग अपने परिवारों और बच्चों के साथ आते हैंI यहाँ मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैंI साथ ही मिनी एक्वा ट्रेलर और टिल्ट बकेट जैसी पानी की सवारी से लेकर सूखी सवारी के भी कई विकल्प मौजूद हैंI

यहाँ प्रति व्यक्ति 350 रूपए प्रवेश शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैI यह हर दिन सुबह 10:30 से लेकर शाम के 7 बजे तक खुला रहता हैI

Birla Planetarium

हैदराबाद का बिड़ला तारामंडल देश के सबसे आधुनिक तारामंडलों में शामिल हैI इसकी स्थापना 1985 में की गई थीI यह न केवल बच्चों के बीच बल्कि वयस्कों के बीच भी एक पसंदीदा जगह हैI

यहाँ 125 रूपए का प्रवेश भुगतान करना पड़ता हैI  आप यहाँ सुबह 11:30 बजे से रात के 8 बजे तक कभी भी आ सकते हैंI

Purani Hawali

हैदराबाद में स्थित पुरानी हवेली यूरोपीय शैली में निर्मित एक खूबसूरत हवेली हैI इसका निर्माण 19वीं शताब्दी में मोहम्मद कुली कुतुब शाह के पेशवा ने करवाया थाI आज इस हवेली को निज़ाम के संग्रहालय में परिवर्तित कर दिया गया है, जहाँ विभिन्न तरह की कलाकृतियों को संरक्षित करके रखा गया हैI

यहाँ बड़ों के लिए 80 रूपए का प्रवेश शुल्क और बच्चों के लिए 15 रूपए का प्रवेश शुल्क लगता हैI यह जगह सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक खुला रहता हैI यह शुक्रवार को बंद रहता है, इसलिए शुक्रवार को यहाँ आने से बचेंI

laad bazaar
laad bazaar

लाड बाजार, चारमीनार के पास में ही स्थित हैI लाड बाज़ार मुख्य रूप से चूड़ियों के लिए सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैI यह बाजार चार सड़कों पर फैला हुआ है जो चारमीनार से शुरू होता है और कम से कम एक किलोमीटर तक फैला हुआ हैI

यह एक बाजार है, इसलिए यहाँ किसी तरह का कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह बाजार सुबह 11 बजे से लेकर देर रात का खुला रहता है, आप यहाँ कभी भी आ सकते हैंI

Chilkur Balaji Temple

चिलकुर बालाजी मंदिर, हैदराबाद के मुख्य शहर से तक़रीबन 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यह एक छोटे से गांव में स्थित एक प्राचीन मंदिर हैI उस्मान सागर झील के तट पर स्थित होने के कारण इस मंदिर को वीजा बालाजी मंदिर भी कहा जाता हैI

यहाँ दर्शन के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं लगता हैI यह मंदिर सुबह के 5 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक ही खुला रहता हैI

हैदराबाद घूमने जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच का महीना होता है, इस समय यहाँ ठंडी होती है, जिससे घूमने में आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है और आप यहाँ आराम से घूम सकते हैंI

सड़क मार्ग से– अगर आप सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर हैदराबाद पहुंचना चाहते हैं तो आप लग्जरी व डीलक्स बसों के माध्यम से यहाँ आसानी से पहुँच सकते हैंI हैदराबाद देश के मुख्य शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ हैI

रेल मार्ग से– अगर आप ट्रेन के द्वारा हैदराबाद पहुंचना चाहते हैं, तो आप आसानी से यहाँ पहुँच सकते हैंI हैदराबाद में तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं, हैदराबाद डेक्कन रेलवे स्टेशन, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और काचीगुड़ाI आपके शहर से चलने वाली ट्रेनों के माध्यम से आप यहाँ आसानी से आ सकते हैंI

हवाई मार्ग से– हैदराबाद शहर का मुख्य हवाई अड्डा राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट हैI यह एयरपोर्ट देश के सभी छोटे एवं बड़े एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ हैI आप यहाँ हवाई मार्ग से आसानी से पहुँच सकते हैंI

मैरियट एक्जीक्यूटिव अपार्टमेंट

लेवल 10, एसएलएन टर्मिनस, सर्वे नंबर 133, 500032 हैदराबाद

ली मेरिडियन हैदराबाद

प्लॉट नंबर 132 मियापुर रोड, गाचीबोवली, हैदराबाद

विवांता

1-10-147&148, मयूरी मार्ग बेगमपेट, हैदराबाद

FAQ | हैदराबाद में पर्यटन स्थलों के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

हैदराबाद घूमने में कितना दिन लगता है?

आप हैदराबाद शहर 3 से 4 दिनों में अच्छे से घूम सकते हैंI

हैदराबाद घूमने के लिए कितना पैसा चाहिए?

अगर आप अच्छे से बजट बना कर घूमते हैं तो आपको हैदराबाद शहर घूमने के लिए कम से कम 10,000 रुपयों की आवश्यकता होगीI

हैदराबाद घूमने के लिए सबसे अच्छा समय कौन सा है?

हैदराबाद घूमने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर से लेकर मार्च के बीच तक का महीना होता हैI  

मुझे हैदराबाद में कहाँ रहना चाहिए?

हैदराबाद में रहने के लिए आपको कई सस्ते और महंगे होटल आराम से मिल जाएँगेI आप अपने बजट व पसंद के अनुसार होटल का चुनाव करेंI

रात के समय हैदराबाद में घूमने के लिए कौन सी जगह हैं?

हैदराबाद में आप रात के समय गोलकुंडा किला में होने वाले लेजर शो का आनंद ले सकते हैं, आप मौला अली हिल देखने के लिए जा सकते हैंI

हम रात में हैदराबाद में क्या कर सकते हैं?

हैदराबाद में ऐसे कई प्रसिद्ध स्थान हैं, जहाँ आप रात के समय घूमने के लिए जा सकते हैं, साथ ही आप रात के समय यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजनों का भी लुफ्त ले सकते हैंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...