micro money habits
micro money habits

Overview:माइक्रो मनी हैबिट्स बनाएंगी फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग

अगर आप फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ माइक्रो मनी हैबिट्स को अपनाना चाहिए।

Micro Money Habits: आज के समय में पैसा कमाने से भी ज्यादा मुश्किल होता जा रहा है उसे समझदारी से संभालना। अगर आपको अपने पैस को सही तरह से मैनेज करना नहीं आता है तो फिर चाहे आपकी सैलरी कितनी भी हो, आपको हमेशा ही पैसों की तंगी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर, अगर आप अपने पैसे को समझदारी से मैनेज करना जानती हैं तो इससे कम सैलरी में भी आप अपने सभी फाइनेंशियल गोल्स पूरा कर लेती हैं। इसके लिए जरूरी होता है कुछ माइक्रो मनी हैबिट्स अपनाना।

जी हां, अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पैसे बचाने या इनवेस्टमेंट के लिए आपको लाखों कमाने की जरूरत नहीं, बस कुछ छोटी-छोटी मनी हैबिट्स को अपनाने की जरूरत है। ये मिनी मनी हैबिट्स ना केवल आपकी सोच व जीने का अंदाज बदलती हैं, बल्कि इससे आपके लिए अपने फ्यूचर को सिक्योर करना भी काफी आसान हो जाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही माइक्रो मनी हैबिट्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग बनाने में काफी मदद करेंगी-

recheck money spending
recheck money spending

अपने जीवन में एक माइक्रो मनी हैबिट जरूर अपनाएं। दिन के अंत में आप यह जरूर चेक करें कि आपने पूरा दिन पैसे कहां-कहां खर्च किए। इनमें से कौन सा खर्च जरूरी था और कौन सा फालतू खर्च था, जिसे बचाया जा सकता है। जब आप हर दिन अपने खर्चों को रिचेक करते हैं तो इससे अवेयरनेस बढ़ती है और धीरे-धीरे आप खुद बेवजह खर्च करना बंद कर देती हैं।  

create self wealth fund
create self wealth fund

यह एक ऐसा फंड है, जिसे हम सभी को जरूर बनाना चाहिए। जब भी आपकी सैलरी आए तो आप अपनी कमाई का दस प्रतिशत हिस्सा पहले ही अलग कर लें। आप इसे एक अलग खाते में डालें या फिर एसआईपी करवा लें। ध्यान रखें कि इससे आप खुद को बहुत अधिक फाइनेंशियली स्ट्रॉन्ग महसूस करती हैं। साथ ही साथ, इससे लंबे समय में आपके पास काफी पैसे जमा हो जाते हैं, जो आपको मेंटली रिलैक्स फील करवाते हैं।

set monthly financial goals
set monthly financial goals

हर महीने आप एक छोटा सा ही लेकिन कोई ना कोई फाइनेंशियल गोल जरूर सेट करें। जैसे इस महीने ₹2000 अतिरिक्त बचाने हैं या फिर क्रेडिट कार्ड बिल जीरो रखना है। इस तरह छोटे-छोटे फाइनेंशियल गोल्स आपको ना केवल लॉन्ग टर्म वेल्थ देते हैं, बल्कि इससे आपको लगातार मोटिवेशन भी मिलती है।

महीने में एक बार नो-स्पेंड वीकेंड रखें। इस दिन आप कोई शॉपिंग नहीं करें। कोई रैंडम फ़ूड ऑर्डर ना करें। कोशिश करें कि आप अपना वीकेंड कुछ फ्री एक्टिविटीज में बिताएं या फिर बची हुई डिश से नई रेसिपी बनाएं। इस तरह, महीने में कम से कम ₹1500-2000 बच जाते हैं और आपको इसके लिए कोई अतिरिक्त मेहनत भी नहीं करनी पड़ती।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...