झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए घर पर चावल से बनाएं DIY एंटी रिंकल क्रीम: DIY Anti Wrinkle Cream
DIY Anti Wrinkle Cream

झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए घर पर चावल से बनाएं DIY एंटी रिंकल क्रीम: DIY Anti Wrinkle Cream

झुर्रियों से राहत पाने के लिए महिलाएं केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है। लेकिन आज हम आपको DIY एंटी रिंकल क्रीम बनाने के बारे में बताने वाले है।

DIY Anti Wrinkle Cream: उम्र के साथ त्वचा पर झुर्रियां बढ़ने लगते है, जो खूबसूरत फीका कर देता है। इसके लिए महिलाएं तरह- तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, जिसकी वजह से जेब पर खर्च बढ़ने लगता है। लेकिन समस्या से छुटकारा नही मिलता है। दरअसल अनियमित खान- पान, पानी कम पीना और स्मोकिंग करने से समय से पहले ही झुर्रियां आने लगती है। अब मार्केट में हर बार महंगे प्रोडक्ट्स भी खरीदते है और उससे कुछ असर भी नही होता है। इसलिए आज हम आपके लिए चावल से बनने वाली DIY एंटी रिंकल क्रीम लेकर आए है। इसे आप घर पर बहुत आसानी से बना सकते है। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत है, तो चलिए जानते है।

Also read: घर पर कम खर्च में बनाएं DIY कोलेजन बूस्टिंग क्रीम: DIY Collagen Boosting Cream

DIY Anti Wrinkle Cream
Anti Wrinkle Cream

सामग्री

  • 2 कप चावल
  • 3 चम्मच अलसी
  • 2 चम्मच बादाम का तेल
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल

बनाने का तरीका

  • DIY एंटी रिंकल क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले चावल को रातभर भीगोकर छोड़ दें।
  • फिर अगली सुबह चावल को पानी से साथ ही ब्लेंडर में डालकर पीस लें।
  • अब इस घोल को मलमल के कपड़े में डालकर पानी को छान लें। छने हुए पानी को कांच के जार में डालकर रख लें।
  • इसके बाद एक पैन में 2 कप पानी डालकर गर्म कर लें। फिर इसमें 3 चम्मच अलसी डालकर एक जेल तैयार कर लें।
  • जेल जब तैयार हो जाएं, को गैस को बंद करके इसे ठंडा कर लें।
  • अब एक बाउल में चावल का पानी में अलसी का ठंडा किया हुआ जेल डालकर मिला लें।
  • फिर इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 2 चम्मच बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • तैयार है आपकी DIY एंटी रिंकल क्रीम। इसे कांच के जार में स्टोर करके रख लें।
  • इस क्रीम को दिन में दो बार चेहरे और गर्दन को लगाएं। इससे समय से पहले होने वाली झुर्रियों को रोका जा सकता है।
Rice Water
Rice Water

चावल के पानी में एंटीऑक्सीडेंटस, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते है, जो त्वचा में होने वाली डिहाइड्रेशन को कम करता है। इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर त्वचा में टैक्सचर से लेकर कॉम्प्लेक्शन तक में निखार आता है। इसका रोजाना प्रयोग करने से ऑयली स्किन और एक्ने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

Flax Seeds
Flax Seeds

अलसी का जेल स्किन को ड्राइनेस और झुर्रियों से बचाता है। इस जेल में मौजूद मॉइस्चराइज गुण त्वचा की इलास्टिसिटी को मेंटेन रखने में मदद करता है। इस जेल का चेहरे पर नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर त्वचा का लोच बढ़ता है और चेहरे पर निखार बनाए रखने में मदद करता है।

 Aloe Vera Gel
Aloe Vera Gel

चेहरे पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने पर स्किन सेल्स बूस्ट होने लगते है। इससे त्वचा को एलर्जी से बचाया जा सकता है। एलोवेरा जेल से स्किन एक्सफोलिएट होती है और कोलेजन को भी बूस्ट करता है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लामेटरी प्रॉपर्टीज आंखों के नीचे होने वाली सूजन को भी कम करने में मदद करता है।

Almond Oil
Almond Oil

नेचुरल मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर बादाम का तेल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में होता है, जो चेहरे पर समय से पहले होने वाली झुर्रियों और ओपन पोर्स की समस्या को होने से रोकता है। बादाम के तेल में रेटिनॉल होता है, जो स्किन को सोफ्ट और ग्लोई बनाए रखने में मदद करता है।