बाजार से नींबू खरीदने का झंझट खत्म, इस तरीके से घर में ही उगा सकते हैं आप: Lemon Plantation 
Lemon Plantation 

नींबू कई तरीके से है लाभदायक

नींबू का पौधा लगाने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जो बहुत ही आसान हैं। इस तरह से आप घर बैठे बैठे नींबू की अच्छी पैदावार ले पायेंगे। 

Lemon Plantation: नींबू का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। गर्मियों के मौसम में तो इसका इस्तेमाल और भी ज़्यादा बढ़ जाता है। इसे कभी खाने में तो कभी जूस बनाने में उपयोग किया जाता है। जिसके लिए हम फ्रिज में इसे स्टोर करके रखते हैं। लेकिन अब आप इसे अपने घर पर भी बहुत ही आसानी से उगा सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हम नींबू का पौधा लगाने के कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जो बहुत ही आसान हैं। इस तरह से आप घर बैठे बैठे नींबू की अच्छी पैदावार ले पायेंगे। 

Also read : Astro Tips: नींबू और लौंग के ये उपाय दिलवाएंगे छप्परफाड़ पैसा

Lemon Plantation 
Lemon plant from seeds

नींबू का पौधा आप बीज की सहायता से बहुत ही आसानी से लगा सकते हैं। आपको नींबू के बीज बाज़ार अथवा नर्सरी में बहुत ही आसानी से मिल जाएँगे। जिसे आप गमले अथवा किसी अन्य कंटेनर में बहुत ही आसानी से उगा सकते हैं। इसकी सही ग्रोथ के लिए नियमित देखभाल करते रहे। सही देखभाल से यह बहुत जल्दी ग्रो होगा और फल देने लगेगा। 

Lemon plant from peels
Lemon plant from peels

नींबू का पौधा लगाने के लिए आप बीज के अलावा छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पौधा लगाने की सबसे आसान और सही ट्रिक्स है। बस आपको इसके लिए एक गमले और कुछ मिट्टी की जरूरत होगी। गमला तो बाज़ार में मिल जाएगा। मिट्टी को आप अच्छी तरह से बनाकर उसमें इस छिलके को लगा सकते हैं। कुछ ही दिनों के बाद यह अंकुरित होने लगेगा। 

 cutting
lemon plant from cutting

पौधे की कटिंग यानी कि पत्तों से भी नींबू का पौधा आप लगा सकते हैं। आपको इसके लिए पौधे की कटिंग के अलावा गमला और मिट्टी की जरूरत होगी। इस आप बहुत ही आसानी से अपने घर के गार्डन या फिर बालकनी में लगा सकते हैं। एक बार पौधा लगाने के बाद इसकी नियमित रूप से देखभाल करते रहें। बहुत ही जल्द ही यह ग्रो हो जाएगा। 

lemon tree
Materials required for planting lemon tree

नींबू का पौधा लगाने के लिए कई चीज़ों की आपको ज़रूरत पड़ेगी। जिसमें कंटेनर/गमला/प्लास्टिक की बोतल आदि का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा मिट्टी और खाद चाहिये होगा जिसमें आप कटिंग/बीज/छिलके को लगा सकें। एक बार इन्हें लगाने के बाद इसमें नियमित रूप से पानी डालने की आवश्यकता रहती है। 

planting lemon tree
Method of planting lemon tree

पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको गमला खरीदना होगा। बाज़ार में आपको बहुत ही आसानी से आपको गमले मिल जाएँगे। ऐसा गमला चुने जिसमें से हवा और पानी की निकासी बहुत ही अच्छी तरह से हो जाये। फिर आपको मिट्टी की ज़रूरत होगी जो आपको किसी भी नर्सरी में मिल जाएगा। इसे आप आपने घर पर भी तैयार कर सकते हैं। इस मिट्टी में, आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट मिला सकते हैं। फिर आप इसमें आप पौधे को कटिंग, बीज या फिर छिलका लगा दें। कटिंग या बीज को लगाने के बाद आप पौधे में पानी डाल दें। कुछ दिन बाद ही यह एक पौधे का रूप ले लेगा। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...