Summer Special Plantation : प्रकृति की अजब गजब सीजनल साइकिल ने कभी भयानक सर्दी होती है तो कभी चिलचिलाती गर्मियां। कभी बरसात का रिमझिम मौसम होता है तो कभी बसंत की खुशनुमा हवा बहती है। चिलमिलाती धूप से लेकर शीतलहर के प्रकोप तक, जब कभी आप परेशान होते हैं, तो प्रकृति की खूबसूरती आपके मूड को लाइट करने का काम करती है। इसी तरह जब गर्मियों में सबका बुरा हाल होता है तब घर में लगे सुंदर फूलों को देखकर और उनकी खुशनुमा भीनी खुशबू से मन प्रसन्न हो जाता है। इस लेख में आप जानेंगे ऐसे ही कुछ खास फूलों के बारे में, जिनको गर्मी के मौसम में देखकर आपके मन को एक खास राहत मिलेगी। गर्मियों में गजब का फील देते हैं ये फूल।
Also read : घर पर लगाएं ये 5 पौधे, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, दूर होगी आर्थिक समस्या: Plants Vastu Tips
इस समर सीजन घर में ठंडक और खूबसूरती बढ़ाएंगे ये खास पौधे: Summer Special Plantation
गेंदा

कोई शुभ काम हो या कोई त्योहार, भारत में गेंदे का फूल हर जगह छाया रहता है। अपने खूबसूरत वाइब्रेंट कलर से ये जहां माहौल को खुशनुमा कर देता है, वहीं इस फूल को देखकर भी आंखों को एक सुकून सा मिलता है। वैसे तो आप गेंदे के फूल को शादी ब्याह से लेकर घर की पूजा तक हर खास मौके पर जगह देते ही हैं, लेकिन इसके साथ साथ आप गेंदे के फूल की। खास डेकोरेशन से गर्मी की टेंशन को भी दूर कर सकते हैं। जब गर्मी आपको सताए तो घर में लगे गेंदे के फूलों को देखकर आपका मन खुश हो जाएगा। कई औषधीय गुणों वाले इस फूल को अपने घर में जरूर लगाएं।
बालसम

गुलमेहन्दी के नाम से मशहूर बालसम का फूल गर्मियों में किसी को राहत देने के लिए काफी है। दरअसल जब कभी आपको गर्मी सता रही हो, तो आपको इस फूल को देखने से ही शांति मिल जाती है। मेंटली गर्मी से निजात दिलाने वाला ये फूल काफी सारे रंगों में आता है, लेकिन इसका रोज़ पिंक कलर बेहद खूबसूरत है। इसके अलावा आप बालसम के सफेद, लाल और बैंगनी रंग के फूलों को भी घर में जगह दे सकते हैं। आपके गार्डन में लगे हुए ये फूल आपके दिल को तरोताजा कर देंगे।
कॉसमॉस

अगर किसी फूल को गर्मियों के फूलों का राजा कहना हो, तो कॉसमॉस का जिक्र होना लाजमी है। अपनी शानदार महक से हर किसी का दिल जीत लेने वाले इस फूल का लुक भी बेहद खास होता है। शानदार रंगों में मल्टीपल पेटल्स के साथ इस फूल को देखकर आप भारी गर्मी में भी जैसे फ्रेश फील करने लगते हैं। गर्मियों के दौरान जहां हर फूल काफी हद तक सूख जाता है, वहीं गर्मियों के मौसम में इस फूल की रंगत दोगुनी ज्यादा हो जाती है। इस मौसम के लिए ये एक दम परफेक्ट है। आप कॉसमॉस के पौधे को अपने घर पर जरूर लाएं।
पोर्तुलका

गुड लक के लिए जाना जाने वाला ये शानदार फूल भी आपकी गर्मियों को हसीन बना सकता है। अपने शानदार लुक और महक से हर किसी को अपनी ओर खींचने वाला ये फूल बेहद खास है। इस फूल को अपने घर पर लगाने से जहां सौभाग्य आता है, वहीं गर्मी के मौसम में ये आपके मूड को भी लाइट करने का काम करता है। जब कभी आप गर्मी से निजात पाना चाहते हैं तो ये फूल देखने से ही आपकी ये ख्वाहिश पूरी हो जाती है।
गैलर्डिया

गैलर्डिया भी एक शानदार फूल है जो खास तौर पर गर्मियों के मौसम में ब्लूम करता है। इस फूल के शानदार लुक से आप भारी गर्मी में भी काफी बैटर फील कर सकते हैं।
