बढ़ रही है अनुज और अनुपमा की नजदीकियां, वनराज से सवाल करेगी डिंपी: Anupama Episode Update
Anupama Episode Update

Anupama Episode Update: टेलीविजन का चर्चित शो अनुपमा लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो की कहानी में रोज कोई ना कोई परिवर्तन आ रहा है। अब आने वाले एपिसोड में अंश डिंपी से सौतेले पिता का मतलब पूछेगा और रहेगा कि दादू ने मुझे कहा कि मैजिक अंकल मेरे पापा बन जाएंगे और वह मुझे मारेंगे। मुझे सौतेले पिता नहीं चाहिए मुझे दादू चाहिए। डिंपी अंश की बातें सुनकर हैरान रह जाती है। वहीं अनुपमा सुबह उठकर पूजा करती है और उसकी आरती की आवाज सुनकर श्रुति और अनुज की नींद खुल जाती है। ईश्वर श्रुति रहती है कि इसी चीज की कमी थी हमारे घर में।

Also read : अनुपमा और अनुज को छोड़ माया के साथ चली जाएगी छोटी अनु: Anupama Update

इधर डिंपी सभी घर वालों को देर रात बुलाएगी। वह वनराज से सवाल करेगी कि पापा आप सच में टीटू से मेरी शादी करवाना चाहते हैं या आपके मन में कुछ और चल रहा है। बा जब डिंपी को गलत बताती है तो वह कहती है कि वनराज अंश को भड़का रहा है सौतेले पिता को लेकर।

इधर पूजा को लेकर आध्या और श्रुति कहते हैं की पूजा करने का दिखावा करने की क्या जरूरत है तो अनुपमा उन दोनों को लेक्चर देता है। इसके बाद वह किचन में काम करती है और अनुज बार-बार उसके साथ समय बिताने के लिए किचन में जाता रहता है। इस दौरान दोनों के बीच कुछ अच्छे मोमेंट भी दिखाए गए हैं। तूने एक दूसरे से अपने दिल की बात करते हैं तभी आध्या वहां पर पहुंच जाती है। आध्या को देखकर अनुपमा हैरान हो जाती है और सोचती है कि कहीं उसे पता ना चल जाए कि वह उसके लिए घर में आई है। आद्या, अनुपमा को कहती है कि आज हम दोनों घर में रहेंगे तो प्लीज मुझसे दूर रहना। इस पर अनुपमा कहती है कि ठीक है लेकिन खाना और दवाई देने आ जाऊंगी।