'अनुपमा' में आने वाला है यह ट्विस्ट, जानिए क्या रुख लेगी अनुपमा की जिंदगी: Anupamaa New Twist
Anupamaa New Twist

Anupamaa New Twist: स्टार प्लस पर आने वाला है धारावाहिक अनुपमा रोज एक नया ट्विस्ट और टर्न लेने को तैयार रहता है। अब तक धारावाहिक में यह दिखाया जा रहा था कि अनुज अपनी अनुपमा से दूर छोटी अनु और माया के साथ मुंबई में जीवन बिता रहा है। हालांकि वह अनुपमा को भूल नहीं पा रहा है और उससे अलग होकर खुद को और अनुपमा दोनों को सजा दे रहा है। लेकिन आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा का यह वनवास खत्म होने वाला है, कम से कम इस धारावाहिक का ट्रेलर तो यही कह रहा है। 

पाखी पहुंची मुंबई 

अहमदाबाद में अनुज और अनुपमा की मुलाकात नहीं हो पाती है और पाखी बरखा भाभी को यह कहते हुए सुन लेती है कि वह अनुज और अनुपमा को कभी मिलने नहीं देगी तो पाखी अपनी मां अनुपमा के लिए परेशान हो जाती है। वह बरखा को चेतावनी दी है कि वह चाहे माया के साथ मिलकर कितनी भी कोशिश कर ले वह कभी अनुज और अनुपमा को अलग नहीं कर पाएगी क्योंकि दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। पाखी अनुज से बात करने मुंबई पहुंचती है और उसे कहती है कि उसकी आंखें दुनिया की सबसे उदास कविता है, जिनमें अनुपमा से बिछड़ने का बहुत सारा दुख समाया हुआ है।  

समर और डिंपी की लड़ाई 

दूसरी ओर समर और डिंपी ने अपनी शादी तोड़ दी है और आपस में झगड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। डिंपी का कहना है कि वह अपनी शादी में अनुज को जरूर बुलाएगी क्योंकि उसका कन्यादान अनुज सर ही करेंगे। समर इसके खिलाफ है क्योंकि उसका कहना है कि अनुज ने उसकी मां अनुपमा को बहुत दुख दिया है, इसीलिए वह उसकी शादी में नहीं आ सकता। पूरा शाह परिवार भी समर के साथ है और कहता है कि अनुज की शादी में इंट्री नहीं हो सकती है। आने वाले एपिसोड में यह दिखाया जाएगा कि डिंपी भी अपनी शादी नहीं होने का कारण अनुपमा को मानती है और उसे चार बातें सुनाती भी है। 

वनराज को अनुज का फोन 

आने वाला एपिसोड अनुपमा की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव लेकर आने वाला है। अनुज वनराज को फोन करेगा और बोलेगा कि उसके और अनुपमा के बीच जो भी हुआ है, उसकी वजह से समर और अनुपमा की शादी में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। वह वनराज से यह भी कहेगा कि वनराज अनुपमा का दोस्त है, तो एक दोस्त के नाते वह उसकी अनुपमा से यह कह दे कि अनुज जल्दी ही अपनी अनुपमा से मिलने आएगा और उनके बीच की सारी कड़वाहट को दूर कर देगा। वह फोन पर यह भी कहता है कि वह अपनी अनुपमा से बहुत प्यार करता हैया उर उसके बिना नहीं रह सकता है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...