Anupamaa New Update: टीवी के पॉपुलर शो अनुपमा में इन दिनों अनुपमा और अनुज की जिंदगी में उतार चढ़ाव दिखाई दे रहे हैं। एक और जहां अनुपमा अपनी नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश में है तो वही अनुज को लग रहा है कि वह उससे दूर और अलग होकर खुश है। वही जैसे ही यह दोनों कलाकार अलग हुए बाकी 7 किरदारों ने अपना रंग पूरी तरह से बदल दिया और अनुपमा को अपना असली चेहरा दिखाते हुए नजर आने लगे। जिन लोगों पर अनुपमा ने एहसान किया है वह भी गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए नजर आ रहे हैं।
अनुज के करीब जा रही माया
अनुज और अनुपमा की बढ़ती दूरियों का फायदा माया को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है वह लगातार अनुज के करीब जा रही है। उसने बरखा से भी हाथ मिला लिया है ताकि अनुज और अनुपमा कभी भी एक ना हो सके।
कपाड़िया अंपायर पर बरखा की नजर
अनुपमा और अनुज के अलग होते हैं बरखा ने कपाड़िया अंपायर पर अपना कब्जा जमा लिया है और अनुज ने जब वापस आने की बात कही तो उसने उसे भी मना कर दिया। वही अंकुश भी बरखा के इशारे पर चल रहा है और पूरा ध्यान बिजनेस में लगाते हुए अपने भाई को घर वापस नहीं लौटने दे रहा और उसे बरखा की सच्चाई भी नहीं बता रहा।
वनराज की अनुपमा के लिए चाहत
शो के दोनों कलाकार जब से अलग हुए हैं तब से सभी अपने-अपने पैंतरे आजमाते हुए नजर आ रहे हैं और वनराज भी हर कोशिश करते हुए अनुपमा को इंप्रेस करना चाहता है, यहां तक कि उसने उसके मन में जहर भी घोल दिया है।
इन कलाकारों ने बदला रंग
अनुपमा ने डिंपल पर जो एहसान किए हैं उन्हें भूलते हुए वह भी एहसान फरामोश दिखा रही है उसने एक्ट्रेस की डांस एकेडमी भी छीन ली है। अनुपमा के बेटे समर ने भी अपनी मां का साथ छोड़ दिया है और गर्लफ्रेंड के गुणगान गाते हुए नजर आ रहा है। इधर अधिक को भी बरखा के इशारों पर नाचते हुए देखा जा रहा है और यह पाखी को छोड़कर पूरी तरह से अनुज के बिजनेस में घुस गया है।
शो के आई महा ट्विस्ट
इस शो में अब बड़ा ट्विस्ट नजर आने वाला है जब तमर डिंपल से शादी करने की जिद करने लगेगा। यह देखकर बा अनुपमा को घर बुलाएंगे लेकिन वह आने से मना कर देगी। इधर जिद में समर घर छोड़ने को तैयार हो जाएगा।