बिना वीज़ा के थाईलैंड का आनंद लें
यह नीति, जो नवंबर 2023 में शुरू हुई थी, भारतीय यात्रियों को आकर्षित करने में सफल रही है।
Visa-free entry in Thailand: थाईलैंड ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा-फ्री यात्रा की सुविधा को अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह सुविधा 11 नवंबर 2024 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब भारतीय पर्यटक 60 दिनों तक बिना वीज़ा के थाईलैंड का आनंद ले सकते हैं। साथ ही, स्थानीय इमिग्रेशन कार्यालय से 30 दिनों का अतिरिक्त एक्सटेंशन भी प्राप्त कर सकते हैं। यह नीति, जो नवंबर 2023 में शुरू हुई थी, भारतीय यात्रियों को आकर्षित करने में सफल रही है, जो कम वीज़ा प्रक्रियाओं के साथ खूबसूरत डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं।
Also read: अधूरी प्लानिंग से कहीं बेकार न हो जाए हनीमून, इन आसान टिप्स से करें परफेक्ट प्लानिंग
इस नीति की शुरुआत के बाद, थाईलैंड भारतीयों के लिए सबसे लोकप्रिय वीज़ा-फ्री डेस्टिनेशन बन गया है। इसी प्रकार, मलेशिया ने भी दिसंबर 2023 में भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा छूट शुरू की, जिससे 2024 की पहली छमाही में यह भारतीयों के सबसे अधिक सर्च किए जाने वाले डेस्टिनेशन में आठवें से चौथे स्थान पर पहुंच गया।
बता दें कि वीज़ा-फ्री यात्रा में यात्रियों को केवल एक वैध पासपोर्ट की आवश्यकता होती है, जो इमिग्रेशन पर जांचा जाता है। यह प्रक्रिया लंबी वीज़ा आवेदनों और शुल्कों से बचाते हुए यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाती है, जिससे न केवल पर्यटकों को बल्कि गंतव्य देश की अर्थव्यवस्था को भी लाभ होता है। वीज़ा-फ्री नीतियों से कई फायदे हैं जैसे होटलों में बुकिंग में बढ़ोतरी, जिससे ऑक्यूपेंसी और रूम रेट्स में सुधार होना और पर्यटन क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होना शामिल हैं।
