Korean Glass Skin Tips: अगर आप कोरियन ड्रामा या सीरीज देखती हैं तो आपने उनकी चमकती ग्लास स्किन तो देखी ही होगी। कोरियन स्किन केयर रूटीन पूरी दुनिया में फेमस है। उनकी त्वचा चमकदार और साफ नजर आती है, जिस कारण इसे ग्लास स्किन कहा जाता है। सही प्रकार के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल और रेगुलर स्किन केयर से आपकी त्वचा काफी स्वस्थ, चमकदार और ग्लास जैसी दिख सकती है। हर त्वचा अलग प्रकार की होती है। इसलिए सभी को अपने स्किन के अनुसार ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। कोरियाई ग्लास स्किन पाने के लिए इस रूटीन को फॉलो करें, जो मुख्य रूप से तीन स्टेप्स की है, जो क्लींजिंग, हाइड्रेशन और मॉइश्चराइजिंग। इस रूटीन को फॉलो करने से आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहेगी और इससे स्किन को जरूरी पोषण मिल पाएगा। नियमित रूप से इस स्किन केयर को फॉलो करने से बहुत जल्दी आपको अच्छे परिणाम नजर आएंगे।
Also Read- मेकअप ब्रश को प्रोफ़ेशनल की तरह कैसे करें साफ ? काम की ये स्टेप बाइ स्टेप गाइड: Clean Makeup Brushes
रोजाना भाप लेना

कोरियाई ग्लास स्किन रूटीन के लिए सबसे पहले की शुरुआत स्टीमिंग सेशन से करनी है। फेशियल स्टीम सेशन आपके चेहरे की गहराई से सफाई करता है। यह हमारे त्वचा के पोर्स को खोलने में मदद करता है, जिससे गंदगी और धूल के कण आसानी से निकल जाते हैं और पिंपल्स मुहांसे के निशान भी खत्म होने लगते हैं। स्टीम सेशन के बाद धीरे-धीरे अपने हाथों से चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मालिश करें।
क्लींजिंग और एक्सफोलिएशन
इस स्टेप के स्किन केयर में चेहरे को दो बार साफ करना है। इसके लिए आप सबसे पहले माइसीलर क्लींजिंग वाटर का इस्तेमाल करें। इससे चेहरा धोने के बाद एक माइल्ड फेस वॉश का इस्तेमाल करें। डबल क्लींजिंग की वजह से आगे किसी स्टेप्स के लिए चेहरा तैयार हो जाता है। अब चेहरे का एक्सफोलिएशन यानी स्क्रबिंग करें। यह त्वचा के ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स को रिमूव करेगा। किसी माइल्ड स्क्रब से चेहरे को 4 से 5 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें। फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें। फिर एक टॉवल की मदद से चेहरे को साफ करें।
टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग

तीसरे स्टेप में चेहरे को टोन करना और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना शामिल है। त्वचा को टोन करने के लिए आप किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चावल के पानी का उपयोग भी कर सकते हैं। यह त्वचा की कॉलेजन को बढ़ाने में मदद करता है और चेहरे की रंगत निखारता है। टोनिंग से पोर्स कम नजर आते हैं। टोनर के बाद एक एक्टिव मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। मॉइश्चराइजर लगाने से चेहरे को नमी और हाइड्रेशन मिलेगा और त्वचा चमकदार बनेगी।
कुछ जरूरी टिप्स
- कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए आपको दिन के समय सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। सनस्क्रीन आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचाएगा।
- सप्ताह में कम से कम दो बार हाइड्रेटिंग फेस मास्क का उपयोग करने से स्किन मॉइश्चर बना रहेगा।
- हमारे चेहरे की चमक हमारे खान-पान पर भी निर्भर करती है। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से और स्वस्थ आहार लेने से चेहरे की सेल्स को नमी और पोषण मिलता है। इसलिए एक दिन में 8-10 ग्लास पानी पीने का प्रयास करें।
- स्किन को जवां रखने के लिए कम से कम तनाव लें और खुश रहें। ऐसा करने से आपकी स्किन भी स्ट्रेस फ्री नजर आती है।
