Neurocosmetics: क्या आप जानते हैं, मन और मस्तिष्क की भांति हमारी त्वचा और मस्तिष्क का भी गहरा संबंध है। दिमाग में उठ रहे नकारात्मक और सकारात्मक सवालों का त्वचा पर अच्छा और बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी प्रभाव को कम करने का काम करते हैं न्यूरोकॉस्मेटिक्स!
त्वचा और मस्तिष्क के इसी रिश्ते को ध्यान में रखते हुए कई कॉस्मेटिक्स ब्रांड्स ने त्वचा को पोषण प्रदान करने वाले प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। इसी श्रेणी में न्यूरोकॉस्मेटिक्स का नाम उल्लेखनीय है।
क्या है न्यूरोकॉस्मेटिक्स

‘ब्यूटी टेक टर्म उपभोक्ता के अनुभव को बढ़ाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स के निर्माण और वितरण की प्रक्रियाओं के मूल में टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के विचार के बारे में बात करता है। ब्यूटी ब्रांड की युवा पीढ़ी नए जमाने के प्रोडक्ट और इलाज शुरू कर रही है, जो ब्यूटी इंडस्ट्री में आमूल-चूल परिवर्तन ला रहे हैं। इन सालों में, आधुनिक कॉस्मेटोलॉजी इंडस्ट्री ने न्यूरोकॉस्मेटिक्स पर खास ध्यान देना शुरू किया है, जो ऐसा क्षेत्र है, इस पर बहुत चर्चा और विस्तृत शोध होता रहा है। न्यूरोकॉस्मेटिक्स इस आइडिया के इर्द-गिर्द घूमता है कि त्वचा और मस्तिष्क दोनों एक दूसरे के साथ निरंतर संपर्क में रहते हैं, जिससे व्यक्ति के मूड या भावनाओं में उतार-चढ़ाव और परिवर्तन होते हैं।
त्वचा आसपास के वातावरण से जानकारी हासिल करती है और एक रिस्पॉन्स पैदा करती है, जिसका उद्देश्य शरीर को नर्वस सिस्टम के जरिए बाहरी स्थितियों से अवगत कराना है। त्वचा की डर्मिस परत में तंत्रिका अंत बाहरी उत्तेजनाओं के रिसेप्टर के रूप में काम करते हैं और क्यूटेनियस सेंसरी सिस्टम (त्वचीय संवेदी प्रणाली) के लिए जिम्मेदार होते हैं। इन तंत्रिकाओं द्वारा की जाने वाली क्रिया की वजह से तापमान कम होने पर ठंडक या चोट लगने पर दर्द महसूस होता है।
न्यूरोकॉस्मेटिक्स के फायदे
- यह देखा गया है कि न्यूरोकॉस्मेटिक्स पर आधारित प्रोडक्ट त्वचा की लालिमा और सूजन को कम करते हैं, जिससे त्वचा पर लालिमा या डलनेस, समय से पहले बुढ़ापा और मुंहासे हो सकते हैं। न्यूरोकॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल प्राकृतिक प्रोडक्ट्स के निर्माण के लिए किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य त्वचा के माइक्रोबायोम के साथ बातचीत करने के साथ ही, त्वचा के स्वास्थ्य और पोषण को बनाए रखना है।
- न्यूरोकॉस्मेटिक्स त्वचा और अवयवों के बीच असंतुलन पैदा करने वाली किसी भी चीज को हटाकर उसमें सुरक्षा के लिए बैरियर जोड़ता है। इससे इसकी मजबूती और विविधता में बढ़ावा होता है, जिससे उपयोगकर्ता को समग्र सौंदर्य अनुभव प्राप्त होता है। न्यूरोकॉस्मेटिक्स ने त्वचा को प्राकृतिक चमक और स्वस्थ रूप देने के लिए तेजी से उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने के लिए खुद को सिद्ध किया है।
- शोध के अनुसार, न्यूरोकॉस्मेटिक्स से उपयोगकर्ताओं को कम संवेदनशील और स्पष्ट रूप से चिकनी और स्वस्थ त्वचा प्राप्त होती है। प्राकृतिक उत्पादों के अतिरिक्त तत्व ने उपयोगकर्ता को केमिकल आधारित उत्पादों के साथ समझौता या एक्सपेरिमेंट किए बिना चमकदार त्वचा पाने में मदद की है। अपने देश में चूंकि न्यूरोकॉस्मेटिक्स का अध्ययन अपेक्षाकृत नया है, तो केवल कुछ ब्रांड ने इसे अब तक अपनाया है।
- न्यूरोकॉस्मेटिक्स आपकी त्वचा को पोषण देने के अलावा मूड को भी अच्छा बनाने में सहायक होते हैं।
- यह त्वचा में कोर्टिसोल हार्मोन के प्रभाव को कम करता है। कोर्टिसोल हार्मोन को स्ट्रेस हार्मोन भी कहते हैं। इसके बढ़ने से त्वचा पर समय से पहले बुढ़ापा दिखाई देने लगता है। यदि आप नियमित रूप से इन उत्पादों का इस्तेमाल करती हैं तो निश्चित तौर पर यह आपको पूर्णतया स्वस्थ रखता है।
- न्यूरोकॉस्मेटिक आपकी त्वचा को धूल-मिट्टी और प्रदूषण से बचाती है क्योंकि यह पूरी तरह एंटी पॉल्युशन, एनवायरनमेंटल प्रोटेक्शन और ब्लू लाइट प्रोटेक्शन होते हैं।
