If you want Korean glass skin, follow these easy steps
If you want Korean glass skin, follow these easy steps

Korean Glass Skin: कोरियन ग्लास स्किन का मतलब है बेदाग, चमकदार और भीतर से हाइड्रेटेड त्वचा। यह कोई सपना नहीं, बस सही स्किनकेयर रूटीन और थोड़ी मेहनत से पाया जा सकता है। जानिए आसान स्टेप्स जो आपकी त्वचा को बनाएंगे ग्लास जैसी साफ बिल्कुल कोरियन स्टाइल में।

आज की दुनिया में हर कोई बेदाग चमकदार और ग्लोइंग त्वचा चाहता है। खासकर जब हम कोरियन स्किन की बात करते हैं, तो ‘ग्लास स्किन’ ट्रेंड लोगों को काफी आकर्षित करता है। ग्लास स्किन मतलब-एकदम क्लियर, डीपली हाइड्रेटेड, स्मूद और ऐसा निखार जिसमें चेहरा शीशे की तरह
चमके। कोरियन ब्यूटी रूटीन का जादू केवल उनके प्रोडक्ट्स में नहीं, बल्कि उनके स्किनकेयर की सोच में भी छिपा है। वे स्किन को सिर्फ बाहर से नहीं, अंदर से भी सेहतमंद बनाने पर जोर देते हैं। ग्लास स्किन के लिए हाइड्रेशन, क्लिंजिंग, लेयरिंग और धैर्य- ये चार बातें बेहद जरूरी हैं। यह रूटीन
समय लेता है, लेकिन इसका असर लंबे समय तक बना रहता है। ग्लास स्किन पाने
के लिए न तो महंगे ट्रीटमेंट्स की जरूरत है

और न ही कोई भारी मेकअप की। बस सही स्किनकेयर स्टेह्रश्वस, डेली रूटीन और थोड़ीसी समर्पण चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे पांच ऐसे आसान और असरदार तरीके, जिन्हें अपनाकर आप भी पा सकते हैं कोरियन स्टाइल ग्लास स्किन।

Korean Glass Skin: Double cleansing-the first key to clean skin
Double cleansing: the first key to clean skin

कोरियन स्किनकेयर में डबल क्लींजिंग बहुत अहम मानी जाती है। यह दो स्टेप में होती है- पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर से मेकअप और सीबम हटाना, फिर वॉटरबेस्ड क्लींजर से डस्ट और पसीना क्लीन करना। इससे त्वचा पूरी तरह साफ होती है और रोमछिद्र खुल जाते हैं। जब त्वचा पर
कोई गंदगी नहीं होती, तब प्रोडक्ट्स भी अच्छे से एब्जॉर्ब होते हैं। दिन में एक बार रात को ये स्टेप अपनाना आपकी त्वचा को ब्रेकआउट्स और डलनेस से बचाता है।

ग्लास स्किन पाने के लिए त्वचा को गहराई से हाइड्रेट करना जरूरी है। टोनर स्किन को पीएच
बैलेंस करता है और उसे अगली लेयर के लिए तैयार करता है। वहीं, एसेंस हल्का लेकिन
पावरफुल फॉर्मूला होता है, जो त्वचा में नमी को लॉक करता है और उसे अंदर से ग्लोइंग
बनाता है। कोरियन लोग एक से ज्यादा बार टोनर और एसेंस की लेयरिंग करते हैं, जिससे
त्वचा एकदम खूबसूरत और सेहतमंद दिखती है। ये रूटीन खासतौर पर ड्राई और डल स्किन
वालों के लिए वरदान है।

ग्लास स्किन का मतलब है त्वचा को उसकी जरूरत के हिसाब से ट्रीट करना। इसके लिए
सीरम और ऐम्पल का इस्तेमाल बेहद जरूरी होता है। सीरम्स में एक्टिव इंग्रीडिएंट्स जैसे हयालुरोनिक एसिड, नियासिनामाइड या विटामिन सी होते हैं, जो स्किन को ब्राइट, टाइट और सॉफ्ट बनाते हैं। अगर त्वचा पर दाग या असमान टोन है, तो यह स्टेप बहुत कारगर होता है। बस ध्यान रखें कि प्रोडक्ट आपकी स्किन टाइप के अनुसार हो।

कोरियन स्किनकेयर में हाइड्रेशन को सील करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए मॉइस्चराइजर का रोल अहम होता है। यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाए रखता है, जिससे ग्लास स्किन का असर और बढ़ जाता है। साथ ही, बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना बिलकुल न भूलें। सूरज की किरणें त्वचा को डल और पिगमेंटेड बना देती हैं। एसपीएफ-30 वाला सनस्क्रीन आपकी
त्वचा को यूवी डैमेज से बचाता है और लंबे समय तक ग्लो बनाए रखता है।

ग्लास स्किन सिर्फ प्रोडक्ट्स से नहीं आती, बल्कि आपकी जीवनशैली भी इसमें अहम रोल निभाती है। पर्याप्त नींद, हेल्दी डाइट, खूब पानी पीना और तनाव से दूर रहना- ये सभी बातें स्किन को नेचुरली निखारती हैं। साथ ही, स्किनकेयर रूटीन में नियमितता रखना जरूरी है। कभी-कभी करने से फायदा नहीं होता। हर दिन सुबह-शाम सही रूटीन अपनाएं और त्वचा को समय दें। कुछ हफ्तों में आपको खुद फर्क नजर आने लगेगा। जरूर! नीचे कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए 3 और महत्वपूर्ण बिंदु (सबहेड्स) जोड़े गए हैं, जो आपके स्किनकेयर रूटीन को और असरदार और
गहराई से समझने में मदद करेंगे-

The magic of sheet masks: An easy way to get instant glow
The magic of sheet masks: An easy way to get instant glow

कोरियन स्किनकेयर में शीट मास्क बहुत खास माने जाते हैं। ये मास्क सीरम से भरे होते हैं जो त्वचा को इंस्टेंट हाइड्रेशन और नमी देते हैं। सप्ताह में 2-3 बार शीट मास्क लगाने से त्वचा में चमक और मुलायम आ जाती है। खास बात यह है कि इन्हें इस्तेमाल करना बहुत आसान होता हैबस चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट बाद हटा दें और बचे हुए सीरम को हल्के हाथों से मसाज करें। ये निढ़ाल
पड़ी त्वचा को तरोताजा करने का बढ़िया तरीका है।

Exfoliation: Remove dead skin and allow the skin to breathe
Exfoliation: Remove dead skin and allow the skin to breathe

एक्सफोलिएशन यानी त्वचा की ऊपरी परत पर जमी डेड स्किन को हटाना। अगर ये परत समय पर साफ नहीं होती, तो स्किन डल और रूखी लगने लगती है। हफ्ते में 1-2 बार जेंटल एक्सफोलिएटर जैसे- राइस पाउडर या फ्रूट एंजाइम बेस्ड स्क्रब का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा साफ और स्मूद रहती है और बाकी स्किनकेयर प्रोडक्ट्स अच्छे से असर दिखा पाते हैं। ध्यान रखें, अधिक रगड़ने या हार्श स्क्रब इस्तेमाल करने से बचें, नहीं तो स्किन डैमेज हो सकती है।

Facial massage and ice therapy: Boost blood circulation
Facial massage and ice therapy: Boost blood circulation

चेहरे की हल्की मसाज त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है जिससे नेचुरल ग्लो आता है। कोरियन महिलाएं फेस मसाज को डेली रूटीन में शामिल करती हैं, खासकर सीरम या मॉइस्चराइजर लगाने के दौरान। साथ ही, बर्फ के टुकड़ों से चेहरे पर हल्का मसाज करने से पोर्स टाइट होते हैं और
त्वचा फ्रेश महसूस करती है। आप चाहें तो ग्रीन टी या खीरे का बर्फ भी ट्राई कर सकते
हैं। यह त्वचा को मुलायम और टोन रखने में मदद करता है।

“पर्याप्त नींद, हेल्दी डाइट, खूब पानी पीना और तनाव से दूर रहना- ये सभी बातें स्किन को नेचुरली निखारती हैं। साथ ही, स्किनकेयर रूटीन में नियमितता रखना जरूरी है।”