dream meaning
Swapna Shastra Meaning

Swapna Shastra: सपनों की दुनिया अलग ही दुनिया है। कुछ लोग सपनों में होने वाली घटनाओं पर विश्वास करते हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि काम की थकान के कारण हमारे दिमाग में दिनभर की कुछ चीजें जमा हो जाती है जो सपनों के रूप में हमें दिखाई देती हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि सपने सिर्फ काल्पनिक होते हैं। इनका हमारे वास्तविक जीवन और भविष्य से कोई संबंध नहीं होता।

इन सभी विचारों से अलग, स्वपनशास्त्र में इस बात का उल्लेख मिलता है कि सपनों में देखी गई सभी घटनाएं हमारे जीवन को किसी न किसी तरीके से प्रभावित जरूर करती है। स्वपन शास्त्र के अनुसार, सपनों में हम कभी खुद को ऊंचाई से गिरते हुए देखते हैं तो कभी खुद को किसी दूसरे व्यक्ति की सहायता करते हुए देखते हैं। सपनों में देखी गई वस्तुओं और घटनाओं को सही तरीके से समझ कर सपनों का अर्थ समझा जा सकता है। आज इस लेख में हम जानेंगे कि सपने में खुद को दान करते हुए देखने का क्या अर्थ होता है।

सपने में खुद को दान करते हुए देखने का अर्थ

Swapna Shastra Meaning
Swapna Shastra Meaning and Donation means

स्वपनशास्त्र के अनुसार, सपने में यदि हम खुद को दान करते हुए देखते है तो यह बहुत ही अच्छा सपना होता है। इसका अर्थ है कि भविष्य में अपनी धनसंपदा का उपयोग अच्छे कार्य में करेंगे। सपने खुद को दान करते हुए देखने का मतलब है कि हमें किसी बेसहारा व्यक्ति की मदद करके खुशी प्राप्त होगी। भविष्य में हम किसी समाज सेवा करने वाली संस्था से जुड़ सकते हैं। कई बार हम सपने में खुद को अपने जीवनसाथी के साथ दान करते हुए देखते हैं। ऐसे सपने का अर्थ है कि हमारा वैवाहिक जीवन सुख से बीतेगा। अपने जीवनसाथी से चल रही अनबन भी दूर होगी और दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी। जब हम सपने में पूरे परिवार के साथ खुद को दान करते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि हमें अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा।

स्वपन शास्त्र में बताया गया है कि यदि हम सपने में खुद को किसी सफेद गाय को चारा या रोटी खिलाते हुए देखते हैं तो यह सपना हमारे जीवन में सकारात्मक परिणाम देता है। इस सपने का अर्थ है कि आने वाले समय में हम किसी धार्मिक कार्य का हिस्सा बनने वाले हैं। सपने में खुद को गाय को रोटी खिलाते हुए देखना इस बात का संकेत करता है कि हमारे घर में मांगलिक और शुभ कार्य का आयोजन होने वाला है। ऐसा सपना आने पर हमें किसी गौशाला या ऐसी संस्था में यथाशक्ति दान जरूर देना चाहिए जो पशु पक्षियों और अन्य जीवों के संरक्षण का कार्य करती हों।

स्वपन शास्त्र में यह भी बताया गया है कि जब हम खुद को किसी मंदिर या अन्य किसी धार्मिक स्थल या तीर्थ स्थान पर खुद को दान करते हुए देखते हैं तो यह हमारे जीवन में तरक्की का संकेत होता है। इस सपने का अर्थ है कि हमें आर्थिक लाभ होने वाला है जिसका कुछ हिस्सा हमें किसी मंदिर में दान करना चाहिए। यह सपना इस बात का संकेत करता है कि हमें भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होगा और हमारी अधूरी मनोकामना पूरी होने वाली है।

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: तुलसी के पास न रखे ये चीजें हो सकता है नुकसान