सपने में क्यों दिखाई देते हैं मृत परिजन, किस बात की ओर करते हैं इशारा? यहां जानें: Swapna Shastra
Swapna Shastra Meaning

Swapna Shastra: नींद में सपने देखना सामान्य बात है। ये सपने कई बार हमें खुशी देते हैं तो कई बार हमारे मन में अनजाना डर भी पैदा कर देते हैं। हमारे जीवन में बहुत सी ऐसी घटनाएं होती हैं जिनका आभास हमें बहुत पहले ही सपनों के द्वारा हो जाता हैं। कई बार हम सपनों में ऐसा कुछ देखते हैं जिसे वास्तविक जीवन में देखना लगभग असम्भव ही होता है। जैसे कि सपनों में अपने मरे हुए पूर्वजों और पितरों को देखना। सपनों में अपने मरे हुए पूर्वजों को देखने का एक विशेष अर्थ होता है। स्वप्नशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मरने से पहले यदि हमारे पूर्वजों की कोई इच्छा अधूरी रह जाती है तो उस इच्छा को पूरी करने का संकेत देने के लिए पूर्वज हमें सपने में दिखाई देते हैं। कई बार हमारे मरे हुए पूर्वज और पितर हमारे आने वाले जीवन में होने वाली किसी घटना से हमें सतर्क होने का संकेत भी देते हैं। आज इस लेख में हम सपने में पूर्वजों के दिखाई देने पर मिलने वाले संकेतों के विषय में चर्चा करेंगे। आइए जानते हैं।

पूर्वजों के ऐसे सपने देते हैं शुभ संकेत

Swapna Shastra
Swapna Shastra Meaning

स्वप्नशास्त्र के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति सपने में अपने मरे हुए माता पिता को देखता है तो यह बहुत ही शुभ सपना माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि व्यक्ति के माता पिता का आशीर्वाद हमेशा उसके साथ रहेगा और उसे कार्यक्षेत्र में उन्नति और मान सम्मान मिलेगा। यदि किसी व्यक्ति को सपने में पितर मिठाई बांटते हुए दिखाई दे तो यह उस व्यक्ति के लिए बहुत ही शुभ संकेत है। इस सपने का अर्थ है कि व्यक्ति के जीवन में चल रही किसी समस्या से उसे मुक्ति मिलने वाली है। स्वप्नशास्त्र में यह भी बताया गया है कि यदि सपने में पितर हंसते मुस्कुराते दिखे तो यह भी अच्छा सपना होता है। सपने में पितरों के मुस्कुराने का अर्थ है कि हमारे घर परिवार पर पितरों का आशीर्वाद बना रहेगा। पितरों की कृपा से घर में सुख समृद्धि और वैभव बढ़ता है।

यदि हम अपने सपने में अपने किसी पूर्वज को अपने सिर पर हाथ रखे हुए देखते हैं तो यह भी अच्छा संकेत होता है। इस सपने के अनुसार, पूर्वज हमें आशीर्वाद दे रहें है और हमारे द्वारा किए गए कार्यों से हमारे पूर्वज संतुष्ट हैं। यदि हमारे पूर्वज हमें सपने में हमारे साथ साथ चल रहे हैं तो यह सपना इस बात का संकेत करता है कि पूर्वजों के आशीर्वाद से समाज में हमारा नाम होगा और हमारी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। यदि सपने में पितर हमारे सिर की तरफ खड़े हों तो इस सपने का अर्थ है कि हमारे जीवन की कोई बाधा दूर होने वाली है।

पूर्वजों के ऐसे सपने होते हैं अशुभ

Swapna Shastra
Swapna Shastra Meaning

स्वप्नशास्त्र में बताया गया है कि यदि सपने में हमारे पूर्वज या पितर हमारे पैरों की तरफ खड़े हैं तो यह अशुभ संकेत माना जाता है। इस सपने का अर्थ है कि हमें किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। कई बार हमें पूर्वज सपने में दिखाई तो देते हैं लेकिन तुरंत गायब भी हो जाते है। कई बार पूर्वज सपने में हमसे बातें भी करते हैं। इस तरह के सपनों का अर्थ है कि हमारे पूर्वज हमें भविष्य में आने वाली किसी समस्या के लिए पहले से ही सतर्क कर रहें हैं। यदि सपने में पितर गुस्से में दिखाई दे रहे हैं तो इसका अर्थ है कि पितरों की सेवा में हमसे कोई कमी रह गई है। इसलिए पितृदोष से बचने के लिए पूरे मन से पितरों की सेवा करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: क्यों आते हैं बुरे सपने? अगर डरावने सपनों से हैं परेशान, तो अपनाएं यह ज्योतिषी उपाय: Swapna Shastra