आपके पास जरूर होनी चाहिए यह 7 ब्रा: Bra for Daily Use
Bra for Daily Use

Bra for Daily Use: अगर आप एक परफेक्ट शेप में होती हैं तो आपको अंदर से काफी खुशी महसूस होती है। अगर शेप की बात करें तो आपकी ब्रा भी आपकी शेप को प्रभावित कर सकती है। एक सही ब्रा आपकी शेप को और ज्यादा एन्हांस कर सकती है और वहीं एक गलत Bra का चुनाव आपकी शेप ही नहीं बल्कि आपके स्टाइल को भी खराब कर सकता है। महिलाओं को पता होता है कि एक अनकंफर्टेबल ब्रा उनके मूड को और उनके दिन को किस तरह बर्बाद कर सकती है।

इसलिए आपके पास कुछ ऐसी कंफर्टेबल ब्रा होनी चाहिए जिन्हें आप रोजाना बिना किसी चिंता और परेशानी के पहन सकती हैं। हम अपने शरीर को सही शेप देने के लिए Bra पर निर्भर तो हो जाती हैं लेकिन क्या आप जानती हैं कि किस तरह की ब्रा आपके लिए बेस्ट रहती है और वह भी रोजाना प्रयोग करने के लिए ? आइए जानते हैं कुछ ऐसी ब्रा ऑप्शन के बारे में जो आपके पास रोजाना पहनने के लिए होनी चाहिए।

आइए जानते हैं रोजाना पहनने के लिए कुछ ब्रा ऑप्शन के बारे में और चिंता न करें क्योंकि यह ब्रा आपके स्टाइल में दखल अंदाजी नहीं करने वाली हैं। चाहे आप नॉर्मल टी शर्ट ब्रा की खोज में हो या फिर फैंसी वायरलेस ब्रालेट की खोज में, यहां हर प्रकार की ब्रा के बारे में बात की गई है।

टी शर्ट ब्रा

Bra for Daily Use
T-Shirts Bra

यह रोजाना पहने जाने वाली ब्रा के ही स्टाइल की ब्रा होती है। इसमें डिजाइन काफी कम होता है और यह आपके लिए कंफर्टेबल होती है। इसका बेस्ट स्टाइल कोई भी ऐसी ब्रा हो सकती है जो काफी सीम लेस, स्मूद लुक दे और वह भी नॉर्मल टी शर्ट के अंदर। इस तरह की ब्रा आपको फुल सपोर्ट देती हैं जिसकी वजह से आपको सहज तो महसूस होता ही है साथ में आपको पतली पतली टी शर्ट के अंदर भी पूरी कवरेज मिलती है। यह माउल्डेड प्रोटेक्शन के साथ आती हैं और कई बार तो अंडर वायर भी होती हैं लेकिन जरूरी नहीं है कि यह पैडेड भी हो। इनमें ज्यादा स्टाइल न होने के बावजूद भी यह आपकी शेप को काफी निखार सकतीं हैं।

ब्रालेट

Bralet
Bralet

अगर आप कट आउट टॉप पहनती हैं और उसके अंदर आपको एक फन डिटेलिंग चाहिए तो इस तरह की ब्रा आपके लिए बेस्ट रहने वाली हैं। इनमें एथलेटिक ब्रा की तरह ही फिटिंग काफी कंफर्टेबल होती है और साथ ही इनके अच्छे अच्छे डिजाइन भी उपलब्ध होते हैं। अगर आप फैशन स्टेटमेंट बनना चाहती हैं तो यह चॉइस आपके लिए बेस्ट रहने वाली है। वीकेंड्स पर पहनने के लिए यह काफी कंफर्टेबल रह सकती हैं। अगर किसी प्रोफेशनल जैकेट के नीचे आप एक सेक्सी लेयर को एड करना चाहती हैं तो भी यह बेस्ट रहती हैं। यह लंबे समय तक ट्रेंड में रहने वाली हैं।

स्पोर्ट्स ब्रा

Sports bra
Sports bra is only for heavy breast

चाहे आप रोजाना वर्क आउट करती हों या फिर नहीं लेकिन आपकी अलमारी में एक स्पोर्ट्स ब्रा तो जरूर होनी चाहिए। यह आपके वर्क आउट सेशन के लिए बनी होती हैं ताकि आपकी बाकी चिंताओं में से एक चिंता कम हो सके। आपके एक्सरसाइज करने के दौरान यह ब्रेस्ट मूवमेंट को भी कम करती हैं। इससे आपको एक अलग ही लेवल का सपोर्ट और कंप्रेशन प्राप्त होता है। जो वर्क आउट आप कर रही हैं उसकी इंटेंसिटी के आधार पर इनके भी अलग अलग प्रकार होते हैं।

स्पोर्ट्स ब्रा के मुख्य रूप से दो प्रकार होते हैं : कंप्रेशन और एनकैप्सुलेशन। पहले वाली ब्रा आपकी ब्रेस्ट को कंप्रेशन द्वारा होल्ड करके रखती है और इस प्रकार की ब्रा लो से मीडियम इंटेंसिटी के वर्क आउट के लिए प्रयोग की जा सकती हैं। दूसरी तरह की ब्रा रेगुलर ब्रा की जैसी ही होती हैं, जिसमें दो अलग अलग कप होते हैं। इस ब्रा का प्रयोग ज्यादातर हाई इंटेंसिटी के वर्क आउट करने के लिए किया जाता है। इसलिए आपको ऐसी ब्रा पहननी चाहिए जो इन दोनों तरह के गुण आपको दे सके और आप मीडियम से हाई इंटेंसिटी का वर्क आउट किसी भी समय कर सकें।

स्ट्रैप लेस ब्रा

Types of Bra
Types of Bra

अगर आपको कोई खास अवसर अटेंड करना है जैसे कोई शादी या फिर कोई भी फंक्शन तो आप इस तरह की ब्रा पहन सकती हैं। अगर आप स्ट्रैप लेस डिजाइन वाली शर्ट पहनती हैं या फिर आपको नेक लाइन छुपानी है तो आप इसे रोजाना भी पहन सकती हैं। इस तरह की ब्रा का सपोर्ट उसके बैंड से आता है। यह आपके बस्ट को उठा हुआ दिखाती है जबकि इसकी स्ट्रैप आपके बस्ट के पास ब्रा को लेटे रहने में मदद करते हैं। इसका मतलब होता है कि अगर बैंड का थोड़ा सा सपोर्ट मिल जाए तो स्ट्रैप की जरूरत ही नहीं रहेगी। जब आप स्ट्रैप लेस ब्रा चुनती हैं तो इसमें कई ऑप्शन उपलब्ध होते हैं जैसे अंडर वायर, पैड्डेड और बोनिंग क्योंकि इसमें स्ट्रैप नहीं होते है।

कॉटन ब्रा

cotton bra
How to choose cotton bra

यह ब्रा तो आपके पास रोजाना के लिए होनी ही चाहिए। इसकी मदद से आपकी स्किन को सांस आ पाता है। कॉटन ब्लेंडेड फैब्रिक में ज्यादा लचीलापन होता है और यह स्ट्रेच रेसिस्टेंट भी होती है। इसलिए इनका प्रयोग आप रोजाना पहनने के लिए कर सकती हैं। अगर आपकी ब्रेस्ट सेंसिटिव हैं और आपको ऐसी ब्रा की जरूरत है जो आपकी स्किन पर ज्यादा टाइट न लगे तो इस तरह की ब्रा आपके लिए बेस्ट है।

पैडेड ब्रा

paded
best bra for heavy bust women

अगर आपको फुलर शेप चाहिए है तो आप पैडेड ब्रा का प्रयोग कर सकती हैं क्योंकि इसकी लाइनिंग के अंदर पैडिंग होती है जिस वजह से यह आप को पूरी शेप दे पाती है। इस तरह की ब्रा का प्रयोग फिगर को और ज्यादा एन्हांस करने के लिए और निप्पल की शेप को छुपाने के लिए किया जाता है। इस तरह की ब्रा का प्रयोग आप कहीं भी और कभी भी किसी भी आउटफिट के अंदर कर सकती हैं। पैडिंग की मदद से बस्ट लाइन फुल दिखाई देती है। इससे आपकी बस्ट अपीयरेंस काफी ज्यादा एन्हांस हो जाती है। इसलिए कभी कभार प्रयोग करने के लिए आप के पास ऐसी भी एक ब्रा तो जरूर ही होनी चाहिए।

पुश अप ब्रा

pushup Bra
Push ups Bra

इस तरह की ब्रा आप की ब्रेस्ट को लिफ्ट करती हैं और उनमें एक तरह से वॉल्यूम एड करती हैं। यही इनका मैकेनिज्म होता है। इस प्रकार की ब्रा सिमेट्रिक, क्लोजर और फुलर लुक देती हैं। जिन महिलाओं की बस्ट लाइन छोटी है वह इस तरह की ब्रा का प्रयोग कर सकती हैं। इस ब्रा को पहनने के लिए एक बात का ध्यान जरूर रखें कि आपकी ब्रेस्ट छाती के बिलकुल ऊपर निकल कर न आती है। यानी बड़ी ब्रेस्ट और हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए यह ब्रा ज्यादा काम की नहीं रहने वाली है।

यह भी देखें-किचन की गंदी टाइल्स को साफ करने के हैक्स, आप भी आजमाएं: Tiles Cleaning Hacks

इन सारे ऑप्शन का प्रयोग करके आपकी अलमारी में ब्रा वाला सेक्शन तो काफी अपग्रेड होने वाला है। केवल आपकी अलमारी ही नहीं बल्कि आपका लुक और आपका स्टाइल भी इस तरह की ब्रा को पहन कर काफी ज्यादा अपग्रेड हो जाने वाला है। इन सभी ब्रा को चाहे एक पीस ही क्यों न हो पर अपने पास जरूर रखें ताकि जब भी आपके पास कोई नए स्टाइल का आउट फिट आए या अचानक से आपका कहीं जाने का प्लान बन जाए तो यह ब्रा आपको सपोर्ट देने के लिए हमेशा आपके पास रहें और आपके जीवन की इतनी परेशानियों में से सही ब्रा ढूंढने वाली परेशानी खत्म हो सके।