Sun Facing Window: घर को सजाने के चक्कर में हम कई बार खिड़की पर कुछ ऐसी चीजें रख देते हैं, जो देखने में तो सुंदर लगती है, लेकिन वो किसी खतरे से कम नहीं होती है| तो कुछ चीजें भूलकर भी कभी खिड़की पर नहीं रखनी चाहिए।
डियोड्रेंट को रखे दूर
डियोड्रेंट, ज्वलनशील स्प्रे खिड़की पर कभी न रखें। क्योंकि सीधे सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आने पर इनमें विस्फोट हो सकता है। धमाका इतना तेज हो सकता है कि खिड़की की फिटिंग उखड़ सकती है।
शीशे के सामान से परहेज़ बेहतर

लाइट रिफ्लेक्टिंग ऑब्जेक्ट जैसे शीशे की तरह चमकती हुई कोई चीज विंडो पर न रखें. ब्यूटी मिरर के धूप के संपर्क में आने पर आसपास की वस्तुओं जैसे कपड़ों में आग लग सकती है। साथ ही फ्रेजाइल आइटम जैसे कांच का सामान, फोटो फ्रेम रखने के लिए यह जगह कई बार बहुत सटीक लग सकती है, लेकिन यह गलती न करें. पहले तो यह आपके घर को हवादार बनाने से रोकता है. दूसरे हवा का एक झोंका सब तबाह कर सकता है.
ना रखे फ़ालतू की चीज
घर के विंडो पर बर्थडे कार्ड, फूलदान, बोतल जैसा सामान न रखें। इससे आप खिड़की की अच्छे तरीके से सफाई कर सकते हैं। आप फ्रेम के कोनों में जाकर अपनी पूरी खिड़की को साफ कर सकते हैं।
क्लीनिंग वाले सामान को ना रखे पास
कोई भी क्लिनिंग प्रोडक्ट आप इसलिए रख देते हैं कि उसे बार-बार निकालना होता है. लेकिन यह ठीक नहीं। तापमान या मौसम में बदलाव होने पर इनमें आग लग सकती है। या फिर इनका असर कम हो सकता है। इन्हें आलमारी में रखना ठीक होगा।
बची हुई मोमबत्ती कर सकती है नुकसान
खिड़की की फिटिंग को नुकसान और गंदगी से बचाने के लिए सबसे पहले मोमबत्तियां हटाएं। क्योंकि टेंपरेचर बढ़ने पर यह आसानी से पिघल जाता और निकालना मुश्किल होता है। सूर्य की तेज रोशनी से इनमें आग भी लग सकती है।
शॉवर जेल की चुने सही जगह
कई बार बाथरूम में जगह नहीं होती तो आप खिड़की पर शॉवर जेल और अन्य नहाने के उत्पाद रख देते हैं. पहली बात तो यह गंदगी पैदा करते हैं। दूसरा सूर्य के प्रकाश में आने पर इनका असर कम हो सकता है।
