गर्मियों में पौधों की देखभाल के लिए अपनाएं ये खास तरीके:  Summer Plant Care
Summer Plant Care

हमारे पौधों को भी गर्मी लगती है

गर्मी से बचने के लिए हमारे पास एसी से लेकर कूलर तक के विकल्प मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने यह सोचा है कि हमारे घर अथवा आसपास के पौधों को भी गर्मी लगती है।

Summer Plant Care: यह गर्मी का मौसम है जिसकी वजह से वातावरण और जलवायु दोनों ही गरम होती है और आसपास का तापमान काफ़ी बढ़ जाता है। इसके बढ़ने के साथ हम सब परेशान होने लगते हैं और इससे बचने के लिए कोई ना कोई इंतज़ाम में लग जाते हैं। इस गर्मी से बचने के लिए हमारे पास एसी से लेकर कूलर तक के विकल्प मौजूद हैं। लेकिन क्या आपने यह सोचा है कि हमारे घर अथवा आसपास के पौधों को भी गर्मी लगती है। यह सूखे अथवा पानी के अभाव में सूख जाते हैं, लेकिन इनका भी ख़्याल रखा जा सकता है। इस गर्मी के मौसम में आप कुछ मामूली बातों का ध्यान रखकर अपने पौधों की देखभाल अच्छे से कर सकते हैं।

नियमित रूप से दे पानी 

Summer Plant Care
Water

गर्मी से बचने का सबसे सही और किफ़ायती तरीक़ा है इन पौधों को समय समय पर पानी देना और हाइड्रेटेड रखना। इससे आपके पौधे जीवित रहेंगे और साथ साथ अच्छे से ग्रो भी करेंगे। पौधों को पानी देते वक़्त सुबह अथवा शाम का समय चुने, सबसे बेहतर शाम का समय होता है, जिससे पौधे को इस पानी का इस्तेमाल करने के लिए अधिक समय मिल जाता है। पौधे इस पानी का का इस्तेमाल पूरी रात करके अपनी ज़रूरत को पूरी कर सकते हैं। दिन में पानी देने का नुक़सान यह होता है कि ज़्यादातर पानी भाप बनकर तुरंत उड़ जाता है। इस बात को सुनिश्चित करना ज़रूरी है कि आपके पौधे के आसपास की मिट्टी की नमी बनी रहे। मिट्टी बहुत तेज़ी से सूख रही हो तो उसमें दिन में दो बार भी पानी दे सकते हैं, पर याद रहे की ज़्यादा पानी भी पौधों के लिए ठीक नहीं। 

पौधों की जड़ों को अच्छे से ढंक दें

Cover Root
Properly cover root

पौधे को सूखने से बचाने के लिए उनकी जड़ों की मिट्टी को सूखे पत्ते, खरपतवार या फिर पेड़ की सूखी टहनियों से ढंक देना चाहिए। जिसके दो फ़ायदे हैं, एक यह कि पौधे पर सीधे सूर्य का प्रकाश नहीं पड़ता। दूसरी यह कि पानी का वाष्पीकरण जल्दी से नहीं होता है और मिट्टी में लम्बे समय तक नमी बरक़रार रहती है। साथ ही साथ कुछ समय बाद  सूखे पत्ते, खरपतवार या फिर पेड़ की सूखी टहनियां आदि डिकम्पोज़ हो जाती हैं जो पौधों की जड़ों को पोषण देने का कार्य करती हैं, यह धीरे-धीरे गलकर मिट्टी की पौष्टिकता को बढ़ाने का काम करती हैं। इस प्रक्रिया में यदि आप अपने पौधे को गर्मी से बचाने के साथ डेकोरेट भी करना चाहते हैं तो उनकी जड़ों के पास छोटे-छोटे रंग बिरंगे पत्थर यानी पेबल्स रख दें, ये पौधे की नमी को बचाने के साथ साथ सुंदरता को भी बढ़ाते हैं। 

शेड और नियमित कटाई-छंटाई की भूमिका

शेड और नियमित कटाई-छंटाई की भूमिका
गर्मियों में पौधों की देखभाल के लिए अपनाएं ये खास तरीके: Summer Plant Care 5

पौधे की नियमित कटाई छटाई भी पौधों को गर्मी से बचाने की दिशा में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नियमित कटाई-छंटाई से पौधे मज़बूत होते हैं। यह काफ़ी हद तक गर्मी से खुदको बचा लेते हैं। एक विकल्प यह भी है कि इन पौधों को एग्रो कवर अथवा किसी अन्य चीज़ से अच्छी तरह से ढाँक दें ताकि सूर्य का प्रकाश सीधे तौर पर पौधों के ऊपर नहीं पड़े। आप चाहें तो इस कवर को सहम को हटा भी दें इससे पौधों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। आप सुबह की हल्की धूप के बाद दुबारा जब धूप तेज़ हो लगा दें। साथ ही हफ़्ते में एक दो बार सूखी पत्तियों और टहनियों की कटाई-छंटाई भी कर दें। इससे आपके पौधों की अच्छी ग्रोथ होगी।