पौधों को भी लगती है गर्मी, उन्हें ठंडक देने के लिए अपनाएं कुछ खास उपाय: Summer Plant Care
Summer Plant Care

गर्मियों में ऐसे करें पौधों की केयर

कई तरह के शोध में पाया गया है कि पेड़ पौधे तापमान को संतुलित करने में सहायक होते हैं और अपने आसपास के वातावरण को ठंडा रखते हैं।

Summer Plant Care: गर्मी का मौसम शुरू होते ही कूलर की सफ़ाई, एसी की रेपयरिंग शुरू हो गई होगी। आप भी गर्मी से बचने के लिए कुछ ना कुछ उपाय कर रहे होंगे। इन्हीं में से एक प्राकृतिक उपाय है घर में पौधे लगाना। कई तरह के शोध में पाया गया है कि पेड़ पौधे तापमान को संतुलित करने में सहायक होते हैं और अपने आसपास के वातावरण को ठंडा रखते हैं। इन पौधों से ना सिर्फ़ हमारे घर में हरियाली आती है बल्कि ये हमारे घर को ठंडा भी रखते हैं। घर में पौधे के होने से हमारा मन भी प्रसन्न रहता है। हमारा मस्तिष्क अच्छे से काम करता है। लेकिन क्या कभी पौधों के बारे में भी सोचा है, क्या आपको पता है हम इंसानों की ही तरह से पर भी सर्द और गरम का असर पड़ता है, इन्हें भी हम इंसानो की तरह सर्दी और गर्मी लगती है।

ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि इनकी सही देखभाल की जाए। गर्मी के मौसम में अत्याधित गर्मी और सर्दी के मौसम में अत्यधिक सर्दी से इन पौधों को कैसे बचाया जाए। अभी गर्मी का मौसम है, तो हमें इस बारे में विचार करना चाहिए की अपने घर में लगे पौधों को गर्मी से कैसे बचाया जाए। गर्मी के मौसम में पौधों की देख-रेख करने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस कुछ छोटी-छोटी को ध्यान में रखना होगा। 

सीज़नल हो पौधे

Summer Plant Care
Summer Plant Care-Seasonal Plant

सीज़नल पौधे होने का मतलब है कि मौसम के अनुकूल पौधे लगाना चाहिए। कई पौधे होते हैं जो गर्मी में अच्छी तरह से ग्रो करते हैं, कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो सर्दी में अच्छी तरह से ग्रो करते हैं। जो पौधे गर्मी में अच्छी तरह से ग्रो करते हैं, वह बहुत ही कम केयर मांगते हैं। इनके मुरझाने अथवा सूखने की सम्भावना काम रहती है और गर्मी के बावजूद बहुत ही अच्छी तरह से ग्रो करते हैं। इसलिए अपने घर या गार्डन में सीजनल पौधे लगाने को प्राथमिकता देना चाहिए। गर्मी के मौसम में हरी मिर्च, बैंगन, तरबूज व खीरा जैसी सब्ज़ियाँ अच्छी तरह से ग्रो करती हैं। 

पर्याप्त हो पानी

Water
Water

पौधों को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि किस तरह के पौधे आप अपने घर अथवा गार्डेन में प्लांट कर रहे हैं। घर के अंदर लगने वाले पौधों को इनडोर प्लांट कहा जाता है। यह पौधे कम पानी और धूप में भी उग आते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में इनकी भी सही देखभाल करनी होती है। इनको भी सही मात्रा में पानी की ज़रूरत पड़ती है। जिन पौधों को छत या फिर बालकनी में रखें हो उन्हें दिन में दो बार पानी अवश्य दें। पौधों को पानी देने के लिए सही वक़्त का चुनवा भी ज़रूरी होता है। सुबह या शाम के समय पौधे को पानी देंगे तो उनमें लम्बे समय तक नमी बनी रहेगी। दोफ़र को तेज़ धूप में पौधों को पानी देने से बचें, क्योंकि पानी जल्दी उड़ जाएगा।

सुनिश्चित करें रोशनी

Sunlight
Sunlight

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए सही मात्रा में सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में सूरज रोशनी तो देता है पर बहुत तेज होता है, इससे पौधे मुरझा सकते हैं। इसलिए, हमेशा पौधों के उपर शेड लगवाए जाते है, इससे पौधों को रोशनी तो मिलती है, तेज़ धूप लगने का ख़तरा भी नहीं रहता है। इनडोर प्लांट्स को बहुत अधिक धूप की जरूरत नहीं होती, लेकिन उन्हें अंधेरे में रखने से बचना चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि उन्हें नेचुरल लाइट मिलती रहे ताकि उनकी ग्रोथ प्रभावित नहीं हो। 

सही हो प्लांटिंग

 Planting
Right Way of Planting

प्लांटिंग के सही तरीके भी पौधों को नुक़सान से बचा सकते हैं। गार्डन या टेरिस पर प्लांट लगाते समय कुछ इस तरह से पौधे लगायें कि बड़े पौधे छोटे पौधों के लिए एक शेड की तरह भी काम कर सकें। इससे छोटे पौधे पर धूप कम पड़ेगी और अलग से किसी तरह के उपाय नहीं करने होंगे। इसलिए जब भी प्लांटिंग कर रहे हो तो इस तरह की बातों को ध्यान में रखकर ही पौधे लगायें। यह उपाय बिना किसी ज़्यादा एफ़र्ट के आपके पौधे को धूप से बचाएगा। 

मिट्टी की नमी बनाए रखें 

Moisture in Soil
Moisture in Soil

गर्मी के मौसम में इस बात को सुनिशित करना होगा कि मिट्टी में नमी की मात्रा बरक़रार रहे। यह पौधों के लिए बहुत ही ज़रूरी है। लेकिन नमी को बरक़रार रखने का मतलब बस नमी से है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप ओवरवाटरिंग करें, ओवरवाटरिंग से पौधों में फ़ंगस आदि लगने का ख़तरा कई गुना बढ़ जाता है। कहने का मतलब यह कि गरमियों के दौरान आपको पौधों की देखरेख पर थोड़ा ज़्यादा ध्यान देना चाहिए। पौधों की मिट्टी सूखने लगे तो उसमें पानी डाल दें, पौधों को पानी देते समय पत्तियों पर भी पानी छिड़कें।

जरूरी है खाद

Manure
Manure

पौधों को अच्छी ग्रोथ के लिए जिस तरह पानी व धूप की आवश्यकता होती है, ठीक उसी तरह खाद की भी होती है। यह खाद उनकी पोषक तत्वों की कमी को दूर करके, सही ग्रोथ में सहायक होती है। यह खाद आपको बाज़ार में आसानी से मिल जाती है, अन्यथा आप इसे अपने घर पर भी बना सकते हैं। पौधों में सही और हेल्दी ग्रोथ के लिए जैविक खातों का इस्तेमाल करना ज़्यादा सही रहता है। यह पौधे को किसी तरह का नुक़सान नहीं करती और ग्रोथ में पूरी तरह से सहायक होती हैं। 

एग्रो कवर या पॉली हाउस 

Agro Cover
Agro Cover

मौसम का प्रभाव तो पौधों पर पड़ता ही पड़ता है। ऐसे में इन पर यह प्रभाव कम से कम पड़े इसके लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं। उन्हीं में से एक है शेड लगाना अथवा पॉली हाउस में पौधों को उगाना। पर यह दोनों की काफ़ी महँगे पड़ते हैं और जगह भी ख़ूब लेते हैं। लेकिन एग्रो कवर एक ऐसी चीज़ है जो आपके पौधे को मौसम से बचाने के साथ काफ़ी किफ़ायती भी है। यह पौधे को सूर्य की तेज़ और सीधी पड़ने वाली धूप से बचाती है। इसका उपयोग बाग़वानी के साथ साथ बड़े बड़े खेतों में भी किया जाता है। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...

Leave a comment