सूखते पौधों को बचाने की चुनौती
कई पौधे गर्मी की वजह से सूख जाते हैं तो कुछ की पत्तियाँ गिरने अथवा पीली पड़ने लगती हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या इन्हें बचाने की रहती है।
Summer Plant Care: हरा-भरा गार्डन हर किसी को भाता है। लेकिन गर्मी का मौसम शुरू होते ही यह हरियाली ग़ायब होने लगती है। कई पौधे गर्मी की वजह से सूख जाते हैं तो कुछ की पत्तियाँ गिरने अथवा पीली पड़ने लगती हैं। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या इन्हें बचाने की रहती है। सबसे बड़ी चुनौती यह हो जाती है कि इन्हें बचाया कैसे जाये। यदि आप भी बाग़वानी का शौक़ रखते हैं, अपने घर में पौधे लगा रखें हैं, तो यहाँ बताए गए टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। गर्मी से सूखते पौधों को बचाने के कुछ टिप्स।
Also read : ऑर्गेनिक गार्डनिंग के सही तरीके और उपाय, जरूर आजमाएं: Organic Gardening
इस टाइम पर डालें पौधे में पानी

सर्दियों के मौसम में हम सब किसी भी समय अपने पौधे में पानी डाल देते थे। एक दो दिन नहीं डालते थे तो भी काम चल जाता था। लेकिन गर्मी में ऐसा करना आपके पौधे के लिए नुक़सानदेह हो सकता है। इस मौसम में दोपहर में अपने पौधे को पानी कभी नहीं दें। इस मौसम में पानी देने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय के पहले और सूर्यास्त के बाद का होता है। इस समय तापमान कम होता है।
ज्यादा पानी न डालें

गर्मी बढ़ने पर कुछ लोग पौधों में जरूरत से कहीं ज्यादा पानी देने लगते हैं। लेकिन ऐसा करने से पौधों को फ़ायदा होने की बजाय नुक़सान होता है, पौधे खराब होने लगते हैं। इसलिए, अपने पौधों को ज़रूरत के मुताबिक़ पानी दें। पौधों को बहुत अधिक पानी देने से मिट्टी में नमी की अधिकता बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है, जिसके कारण बैक्टीरिया विकसित हो सकते हैं, फंगल पैदा होने का ख़तरा रहता है।
मिट्टी की मल्चिंग करें

गर्मी के मौसम में पौधे को सूखने से बचाने के लिए मिट्टी की मल्चिंग को बहुत ही कारगर माना गया है। आपको बता दूं कि मल्च मिट्टी की सतह पर बिछाया गया एक तरह का आवरण होता है, जोकि सूखे घास और पत्तों से तैयार किया जाता है। यदि हम गार्डन में मल्चिंग करते हैं तो सूर्य की रोशनी सीधे मिट्टी तक नहीं पहुंच पाती है। लंबे समय तक पौधे के जड़ के आसपास नमी रहती है, यह नमी पौधे को सूखने नहीं देती है।
गार्डन में शेड लगाएं

गर्मी के दिनों में धूप सीधे पौधे पर पड़ती है। जिसकी वजह से पौधे की सूखने की सम्भावना ज़्यादा रहती है। ऐसे में गार्डन में शेड लगाना सही रहती है। यह एक जालीदार पर्दा होता है जो सूर्य की तेज रोशनी को रोकने का काम करता है। इस तरह के परदे बहुत ही आसानी से मिल जाते हैं, नहीं तो आप ख़ुद सूति कपड़े से तैयार कर सकते हैं। इससे आपके पौधे की सुरक्षा होती है और यह सूखने से बच जाते हैं।
फर्टिलाइजर का यूज न करें

हम सब अपने गार्डेन में फर्टिलाइजर का उपयोग करते हैं। सामान्यतौर पर यह पौधे को कीट पतंगों से बचाने का काम करता है। इसलिए, गर्मी में पौधे को फर्टिलाइजर देने से बचना चाहिए। ख़ासकर, तब जब गर्मी ज़्यादा पड़ रही हो, पौधे गर्मी से मुरझा गए हों। इस समय यदि आप चाहें तो जैविक खाद का उपयोग कर सकते हैं। इस तरह की खाद पूरी तरह से प्राकृतिक होती है ऑअ इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है।
