सोशल मीडिया पर क्या है सही व क्या है गलत, बच्चों को सिखाएं: Social Media Safety Tips For Kids
Social Media Safety Tips For Kids

बच्चों को सोशल मीडिया की सच्चाई बताएं

माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वे समय से अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर क्या सही है और क्या गलत इस बात से अवगत कराएँI

Social Media Safety Tips For Kids:आजकल टीनएजर्स में सोशल मीडिया का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा हैI वे अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी से छोटी चीज़ को सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैंI वे वास्तविक जीवन में कैसे हैं और किन परेशानियों का सामना कर रहे हैं, उन्हें इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, उन्हें बस सोशल मीडिया पर अपनी लाइफ को अच्छा दिखाना है और इसके लिए वे कई गलत चीजों को भी करने से नहीं डरते हैंI दरअसल उन्हें सोशल मीडिया की काल्पनिक दुनिया में ही रहना अच्छा लगता है, लेकिन ये माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वे समय से अपने बच्चों को सोशल मीडिया पर क्या सही है और क्या गलत इस बात से अवगत कराएँI

Also read : समय पर होम वर्क नहीं करता बच्चा, इस तरह समझें उसके मन को: Parenting Tips

Social Media Safety Tips For Kids
Refuse to share personal information

आजकल के बच्चे जोश में कब और कहाँ अपनी सारी पर्सनल डिटेल्स शेयर कर देते हैं, उन्हें पता भी नहीं चलता है और बाद में धोखाघड़ी होने पर पेरेंट्स के सामने रोने लगते हैं कि उन्हें कुछ नहीं पता है कि उनके साथ ऐसा कैसे हो गयाI इसलिए ये बेहद जरूरी है कि अपने बच्चे को शुरूआत में ही समझाया जाए कि उन्हें सोशल मीडिया पर खुद से किसी के साथ भी अपनी पर्सनल डिटेल्स नहीं शेयर करना चाहिएI अगर वे करते हैं तो उन्हें इससे क्या-क्या खतरा हो सकता है ताकि उन्हें खुद को सुरक्षित रखने में आसानी होI

conversation of strangers
Avoid getting into the conversation of strangers

आजकल ऑनलाइन दुनिया में आपको कई ऐसे ठग मिल जायेंगे तो बच्चों को गुमराह कर और लालच देकर उन्हें गलत काम करने के लिए प्रोत्साहित करते हैंI ऐसे में बच्चे अगर एक बार उनकी बातों में आ जाते हैं तो इससे बाहर निकलना काफी मुश्किल हो जाता हैI इसलिए अपने बच्चे को इसके बारे में भी बताएं और और अगर कोई उन्हें इस तरह से परेशान भी करता है तो उससे डरने और पेरेंट्स से छुपाने के बजाए जल्द से जल्द पेरेंट्स को इसके बारे में बताएं ताकि वे सुरक्षित रहेंI

social media
Don’t consider social media as the real world

अक्सर बच्चे सोशल मीडिया पर दूसरों की लग्जरी लाइफ को देख कर सोचते हैं कि काश उनकी लाइफ भी ऐसी होती तो कितना अच्छा होताI वे इस बात को लेकर इतना ज्यादा सोचते हैं कि अपने पेरेंट्स के साथ चिड़चिड़ा व्यवहार करने लगते हैंI इसलिए अपने बच्चे को ये जरूर बताएं कि वह सोशल मीडिया पर जो देखते हैं जरुरी नहीं है कि वह चीज़ वास्तविक दुनिया में भी वैसी ही होI

teach to access positive information
teach to access positive information

सोशल मीडिया पर ऐसी कई तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं जो केवल हमारे बच्चों का समय बर्बाद करती हैं, जिनका बच्चों के जीवन में कोई महत्व नहीं होता है, लेकिन बच्चे उन्हें देखने में अपना समय बर्बाद करते हैंI इसलिए जरूरी है कि पेरेंट्स अपने बच्चों को बताएं कि उन्हें किस तरह की जानकारियों के उपयोग में अपना समय लगाना चाहिए और उन्हें इससे क्या फायदा होगाI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...