गर्मी में घर को देना चाहते हैं नया लुक, तो इन सिंपल टिप्स को करें फॉलो
बदलते समय के साथ आपको घर की सजावट का ढंग भी बदल लेना चाहिए। डेकोरेशन में छोटे-छोटे बदलाव करने से ना सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है बल्कि आप ठंड में कमरे को गर्म भी रख सकते हैं। गर्मी के मौसम में घर को ज्यादा से ज्यादा आरामदायक और सुकून भरा बनाने के लिए जरूरी है कि छोटे-छोटे बदलाव करें, जिससे घर में ठंडक का अहसास हो।
Summer Home Tips: बदलते समय के साथ आपको घर की सजावट का ढंग भी बदल लेना चाहिए। घर की सजावट में छोटे-छोटे बदलाव करने से ना सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है बल्कि आप गर्मियों में भी कमरे को ठंडा रख सकते हैं। गर्मी के मौसम में घर को ज्यादा से ज्यादा आरामदायक और सुकून भरा बनाने के लिए ऐसे बदलाव करना जरूरी है, जिससे घर में ठंडक का अहसास हो। बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं। तपती धूप में कही बाहर जाना तो मुश्किल है ही दिन भर से तपे घर में भी चैन की सांस लेना मुश्किल हो रहा है। इन ट्रिक्स को फॉलो करने में आपको ज्यादा मुश्किल नहीं जाएगी। अच्छी बात है कि स्पेशल डेकोरेशन देख लोग आपके घर की तारीफ भी करेंगे।
दीवार
गर्मी में घर की दीवारों को हल्के और वार्म कलर्स से पेंट करें। जैसे स्काय ब्लू, लाइट ग्रीन, पिंक,यलो और क्रीम। इससे पूरे कमरे का लुक ही बदल देगा।
वॉलपेपर
अगर आप अपने घर में सब जगह पैंट नहीं करना चाहते तो वॉलपेपर आपके लिए सबसे अच्छा उपाय हैं। डैफ़ोडिल्स से लेकर, बैंगनी लाइलेक्स, गुलाबी चेर्री ब्लॉसम व नीले स्प्रिंग फ्लावर्स तक, फ्लोरल वॉलपेपर आपके घर को ताज़ा और वाइब्रेंट लुक दें।
फ्लोर
गर्मियों में अपने घर के लुक को और भी अधिक सुंदर बनाने के लिए आपको अपनी फ्लोरिंग पर भी ध्यान देना चाहिए। आजकल अलग-अलग रंगों और डिजाइन वाले कालीन बहुत ट्रेंड में हैं। तो गहरे नीले, हरे और सफेद रंगों का कॉम्बिनेशन आपके घर को एकदम रंगीन और सुंदर बना देगा।
पर्दे

पर्दे घर को एक नयापन और रंगत देते हैं इसलिए अपने पुराने पर्दों को नए, पर्दों से बदल देना चाहिए। इस मौसम में लेमन ग्रीन, बेबी पिंक, स्काई ब्लू जैसे रंगों के पर्दे लगाएं। फैब्रिक्स में आप फाइन फैब्रिक्स वाले पर्दे जैसे लिनेन और लाइट वेट चुनें।
क्रॉस वेंटिलेशन
घर को ठंडा रखने के लिए क्रॉस वेंटिलेशन बहुत जरूरी है ताकि ठंडी हवा घर के अंदर आए और गर्म हवा घर के बाहर। घर के खिड़की – दरवाजों को आप सुबह और शाम को खोल सकते हैं।
एग्जॉस्ट फैन का इस्तेमाल करें
अगर आपका कमरा पूरी तरह से बंद है और उसमें हवा पास करने की कोई जगह नहीं है तो आपको सबसे पहले एक वेंटीलेशन की जगह बनानी होगी। ऐसा करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, बस अपने दरवाजे के ऊपर वाले झरोखे पर एक एग्जॉस्ट फैन लगा देना होगा. ऐसा करने से कमरे के अंदर की सारी गर्म हवा बाहर निकलती रहेगी, जिससे कमरा ठंडा बना रहेगा।
फॉल्स सीलिंग

टॉप फ्लोर वाले घरों में गर्मी और ज्यादा होती है। टॉप फ्लोर के घरों में फॉल्स सीलिंग लगाकर गर्मी कम करने का उपाय किया जा सकता है। इससे गर्म छत का असर कमरे तक कम पहुंचता है।
ग्रीन प्लांट
घर के अंदर बड़े बड़े प्लांट लगाने से भी गर्मी कम करने में मदद मिल सकती है। पौधे कमरे के अंदर के तापमान को कम रखने में मदद करते हैं। प्लांट राहत के अहसास के साथ साथ आंखों को भी सुकून देते हैं।
