Vandana Verma
Vandana Verma

Editorial Review: नया साल दस्तक दे चुका है। यह वह समय है जब हम अपने बीते दिनों की समीक्षा करते हैं और आने वाले समय के लिए नए संकल्प बुनते हैं। अक्सर हमारे संकल्प कागज पर लिखे रह जाते हैं और उन्हें हकीकत में बदलने का जुनून कहीं खो जाता है।

ये भी देखें

इस बारए क्यों न हम संकल्पों को पूरा करने का अपना तरीका बदलें? छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं और उन्हें नियमित रूप से पूरा करने की आदत डालें। इस बार ‘गृहलक्ष्मी’आपके लिए लाई है ढेर सारी नई जानकारियां और सुझाव, जो न सिर्फ सॢदयों को बेहतर बनाएंगे बल्कि आपके नये साल को भी नई दिशा देंगे। वजन कम करने की चाह रखने वालों के लिए विशेष वेट लॉस रेसिपीज और आसान घरेलू उपाय इस अंक में शामिल किए गए हैं। ये टिप्स आपको बिना किसी सख्त डाइट प्लान के फिट और सेहतमंद
बनाए रखेंगे। सॢदयों में बच्चों की सेहत का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम से बचाने के आसान और कारगर उपाय इस अंक में दिए गए हैं। हमारी कोशिश है कि माताओं को उनकी परेशानियों का समाधान सरल और व्यावहारिक तरीके से मिले। नया साल नए संकल्पों का वक्त होता है। चाहे वह अपने स्वास्थ्य को लेकर हो, करियर को लेकर हो या परिवार के साथ बिताने वाले समय को लेकर- इस बार खुद से वादा करें कि आप इन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे। इस अंक में खूबसूरत कहानियां, ब्यूटी टिप्स और देश की चॢचत खबरों का भी समावेश किया गया है। शास्त्रों में माघ का महिना आध्यात्मिक माना जाता है इसलिए इस वर्ष महाकुम्भ आनंद उठाएं और लेख जरूर पढ़ें। तो चाय की प्याली के साथ
आराम से बैठें और ‘गृहलक्ष्मी’ के इस विशेषांक का आनंद लें। हमारी यही कामना है कि यह सॢदयां आपके लिए सेहत, खुशियों और नई उम्मीदों की सौगात लेकर आए।
आपकी….
वंदना वर्मा