Destination Wedding Packing
Destination wedding packing tips

Destination Wedding Packing: आजकल डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में दूल्हा-दुल्हन के परिवार वाले तो अपनी सुविधानुसार पहले से ही पैकिंग कर लेते हैं। लेकिन डेस्टिनेशन वेडिंग की पैकिंग में सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को आती है जिनका प्लान आखिरी समय में बनता है, खासकर दुल्हन की सहेलियों को, क्योंकि उन्हें शादी में सबसे खूबसूरत जो दिखना होता है। लेकिन जल्दी-जल्दी में पैकिंग करने में उन्हें समझ नहीं आता है कि वे क्या पैक करें और क्या नहीं। इसी वजह से वे कुछ चीजें भी भूल जाती हैं, जिसकी वजह से शादी वाले दिन एन्जॉय करने के बजाए उनका मूड खराब रहता है। इसलिए आइए जानते हैं कि आप सहेली की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कैसे करें पैकिंग, ताकि देखने वालों की नज़र आपसे ना हटे।

Pack clothes
Pack clothes

शादी में खूबसूरत दिखने के लिए सबसे जरूरी है कपड़ों की पैकिंग। आप शादी के लिए कम से कम 5 अच्छे कपड़े जरूर पैक करें, क्योंकि शादी में कई अलग-अलग फंक्शन होते हैं, वैसे में आप एक ही ड्रेस में नज़र आएँगी तो यह बिलकुल भी अच्छा नहीं लगेगा। पैकिंग करते समय आप हैवी ड्रेस और लाइट ड्रेस को अलग-अलग पैक करें, ताकि आपको बैग में से निकाल कर तैयार होने में ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े।

Make sure to keep matching accessories
Make sure to keep matching accessories

एक्सेसरीज के बिना लुक अधुरा लगता है, इसलिए आप पैकिंग करते समय मैचिंग एक्सेसरीज जरूर पैक करें। कोशिश करें आप वैसी एक्सेसरीज साथ लेकर जाएँ जिसे आप अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकें। साथ ही एक्सेसरीज की एक एक्स्ट्रा जोड़ी भी साथ लेकर चलें, क्योंकि कई बार पहनते समय एक्सेसरीज टूट जाती हैं। ऐसे में उस वक्त आप परेशान होने से बच सकें। साथ ही सेफ्टी पिन्स,चूडियां,कड़े आदि इस तरह की चीजें भी पैक जरूर करें।

Make sure to keep matching accessories
Make sure to keep matching accessories

शादी के लिए मेकअप का सामान रखने के लिए मेकअप बॉक्स का इस्तेमाल करें। इसमें मेकअप सुरक्षित रहता है और आप कुछ भूलती भी नहीं है। इस बॉक्स में आप फाउंडेशन, कंसीलर, ब्लशर, लिपस्टिक, आई शैडो, बिंदी, आईलाइनर, काजल जैसी चीजें रखें, ताकि अगर डेस्टिनेशन वेडिंग में आपको मेकअप आर्टिस्ट ना मिले, तो आप फटाफट खुद से ही अपना मेकअप करके खूबसूरत दिख सकें।

शादी में सही फुटवियर का चुनाव करना बहुत जरूरी है, ताकि आप स्टाइलिस्ट भी दिख सकें और आपको आरामदायक भी महसूस हो। इसके लिए आप हील वाले फुटवियर पैक करने के साथ-साथ कम्फ़र्टेबल फुटवियर भी पैक करें ताकि शादी में आपको कोई परेशानी ना हो और आप अच्छे से एन्जॉय कर सकें।

Keep a hair dryer and pressing machine with you
Keep a hair dryer and pressing machine with you

अब आप सोच रही होंगी कि आपको हेयर ड्रायर की जरूरत क्यों पड़ेगी, तो आपको बता दें कि जब आप ट्रेवल करके डेस्टिनेशन वेडिंग पर पहुंचेंगी तो वहां आपको शैम्पू करने के बाद बाल सुखाने में परेशानी होगी, साथ ही आपके बाल फ्रिंजी भी नज़र आएंगे, जिससे आपका पूरा लुक खराब दिखेगा। इसलिए अपने साथ हेयर ड्रायर और प्रेसिंग मशीन जरूर लेकर जाएँ और सहेली की शादी में स्टाइलिश हेयर स्टाइल बना कर सबसे खूबसूरत दिखें।

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...