जीवन में सफलता पाने के लिए सद्गुरु की बातों को जरूर अपनाएं
हम आपको सद्गुरु के 5 ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप खुद को मोटिवेट कर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैंI
Sadhguru Motivation: जीवन में कई बार ऐसा होता है कि कोशिश करने के बाद भी अगर हमें सफलता नहीं मिलती तो हम अपनी किस्मत समझ कर हार मान लेते हैं और कोशिश करना छोड़ देते हैंI यही हमारे जीवन की सबसे बड़ी गलती होती है, क्योंकि हम जैसा सोचते हैं हमारे जीवन में वैसा ही होता हैI इस बारे में सद्गुरु कहते हैं कि सफलता मिलना या ना मिलना हमारे किस्मत पर निर्भर नहीं करता बल्कि ये हमारे काम करने के तरीके, सोच और कोशिशों पर निर्भर करता हैI इसलिए हार मानने के बजाए हमें खुद को मोटिवेट करते रहना चाहिए, तभी सफलता मिलेगीI
हम आपको सद्गुरु के 5 ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप खुद को मोटिवेट कर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैंI
अपने लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं

हमारे जीवन में अगर कुछ गलत होता है तो हम उसके लिए दूसरों को जिम्मेदार मानते हैंI सद्गुरु कहते हैं कि जब तक आप यह सोचते रहेंगे कि आप आज जहाँ हैं उसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार है तब तक आप जीवन में कभी सफल नहीं हो पाएँगेI आप अपने जीवन के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं, इसलिए खुद को मोटिवेट करें और प्रयास करना बिलकुल ना छोड़ेंI
किस्मत के भरोसे ना रहें

हमारे जीवन में कुछ बातें या घटनाएं संयोगवश हो सकती हैं, लेकिन पूरा जीवन किस्मत पर निर्भर नहीं करता हैI अगर आप इस इंतजार में प्रयास नहीं करते कि आपकी किस्मत में होगा तो आपको मिलेगा, तो शायद आप सारी जिंदगी इंतजार ही करते रह जाएंगे, क्योंकि संयोग हमेशा तो नहीं हो सकताI इसलिए किस्मत के बारे में सोचना छोड़ें और अपने इरादे पक्के करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने के लिए खुद को मोटिवेट करेंI
फायदा- नुकसान के बारे में सोचना छोड़ दें

हर काम को करने से पहले ही उसके फायदे-नुकसान के बारे में ना सोचेंI बल्कि अपना सारा ध्यान इस पर केंद्रित करें कि आपको सफल होना है और आप अपने प्रयास से सफलता जरूर हासिल करेंगेI जिस दिन आप इस तरह से सोचना शुरू कर देंगे उस दिन से आपको हर काम में सफलता जरूर मिलेगीI
अपना फोकस बना कर रखें

यदि आप भीड़ में आगे निकलना चाहते हैं तो अपना फोकस हमेशा बना कर रखेंI लेकिन अगर आपकी नजर सही जगह पर नहीं है और महज आपका विश्वास है कि आप आसानी से आगे बढ़ पाएंगे तो आप भीड़ में हर किसी से टकराते रहेंगेI इसलिए अपना फोकस बना कर रखें ताकि आप अपनी मंजिल तक पहुच सकेंI
चुनौतियों से घबराएँ नहीं

अकसर लोग जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबरा जाते हैं और हार मान लेते हैंI जीवन में हमेशा एक बात याद रखें चुनौतियाँ हमें हराने नहीं आती हैं बल्कि हमें मजबूत बनाने के लिए आती हैं ताकि हम उनका सामना कर जीवन में आगे बढ़ सकेंI इसलिए चाहें कितनी ही चुनौतियाँ क्यों आ जाए, घबराएँ नहीं बल्कि इससे बाहर निकालने का रास्ता ढूंढेंI
