सद्गुरु की इन 5 बातों से करें खुद को मोटिवेट: Sadhguru Motivation
Sadhguru Motivation

जीवन में सफलता पाने के लिए सद्गुरु की बातों को जरूर अपनाएं

हम आपको सद्गुरु के 5 ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप खुद को मोटिवेट कर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैंI

Sadhguru Motivation: जीवन में कई बार ऐसा होता है कि कोशिश करने के बाद भी अगर हमें सफलता नहीं मिलती तो हम अपनी किस्मत समझ कर हार मान लेते हैं और कोशिश करना छोड़ देते हैंI यही हमारे जीवन की सबसे बड़ी गलती होती है, क्योंकि हम जैसा सोचते हैं हमारे जीवन में वैसा ही होता हैI इस बारे में सद्गुरु कहते हैं कि सफलता मिलना या ना मिलना हमारे किस्मत पर निर्भर नहीं करता बल्कि ये हमारे काम करने के तरीके, सोच और कोशिशों पर निर्भर करता हैI इसलिए हार मानने के बजाए हमें खुद को मोटिवेट करते रहना चाहिए, तभी सफलता मिलेगीI

हम आपको सद्गुरु के 5 ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप खुद को मोटिवेट कर जीवन के हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैंI

अपने लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं

Sadhguru Motivation
Self Responsibility

हमारे जीवन में अगर कुछ गलत होता है तो हम उसके लिए दूसरों को जिम्मेदार मानते हैंI सद्गुरु कहते हैं कि जब तक आप यह सोचते रहेंगे कि आप आज जहाँ हैं उसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार है तब तक आप जीवन में कभी सफल नहीं हो पाएँगेI आप अपने जीवन के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं, इसलिए खुद को मोटिवेट करें और प्रयास करना बिलकुल ना छोड़ेंI

किस्मत के भरोसे ना रहें

Don't Depend on Luck
Sadhguru Motivation-Don’t Depend on Luck

हमारे जीवन में कुछ बातें या घटनाएं संयोगवश हो सकती हैं, लेकिन पूरा जीवन किस्मत पर निर्भर नहीं करता हैI अगर आप इस इंतजार में प्रयास नहीं करते कि आपकी किस्मत में होगा तो आपको मिलेगा, तो शायद आप सारी जिंदगी इंतजार ही करते रह जाएंगे, क्योंकि संयोग हमेशा तो नहीं हो सकताI इसलिए किस्मत के बारे में सोचना छोड़ें और अपने इरादे पक्के करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ने के लिए खुद को मोटिवेट करेंI

फायदा- नुकसान के बारे में सोचना छोड़ दें

Don't think about Positive negative
Don’t think about Positive negative

हर काम को करने से पहले ही उसके फायदे-नुकसान के बारे में ना सोचेंI बल्कि अपना सारा ध्यान इस पर केंद्रित करें कि आपको सफल होना है और आप अपने प्रयास से सफलता जरूर हासिल करेंगेI जिस दिन आप इस तरह से सोचना शुरू कर देंगे उस दिन से आपको हर काम में सफलता जरूर मिलेगीI

अपना फोकस बना कर रखें

Focus
Sadhguru Motivation-Focus

यदि आप भीड़ में आगे निकलना चाहते हैं तो अपना फोकस हमेशा बना कर रखेंI लेकिन अगर आपकी नजर सही जगह पर नहीं है और महज आपका विश्वास है कि आप आसानी से आगे बढ़ पाएंगे तो आप भीड़ में हर किसी से टकराते रहेंगेI इसलिए अपना फोकस बना कर रखें ताकि आप अपनी मंजिल तक पहुच सकेंI

चुनौतियों से घबराएँ नहीं

Be Fearless
Sadhguru Motivation-Be Fearless

अकसर लोग जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबरा जाते हैं और हार मान लेते  हैंI जीवन में हमेशा एक बात याद रखें चुनौतियाँ हमें हराने नहीं आती हैं बल्कि हमें  मजबूत बनाने के लिए आती हैं ताकि हम उनका सामना कर जीवन में आगे बढ़ सकेंI इसलिए चाहें कितनी ही चुनौतियाँ क्यों आ जाए, घबराएँ नहीं बल्कि इससे बाहर निकालने का रास्ता ढूंढेंI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...