Rules for neighbors
Rules for neighbors

पड़ोसियों के साथ कैसा होना चाहिए आपका व्यवहार, फॉलो करें इन रूल्स को

पडोसी हमारे वो रिश्तेदार हैं, जो जरूरत पड़ने पर सबसे पहले हमारे काम आते हैं। एक अच्छा पड़ोसी बनने के लिए आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए। जानिए इन चीजों के बारे में।

एक कम्युनिटी में रहने के कई फायदे और नुकसान हैं। पडोसी वो लोग होते हैं जो हमारे घर के आसपास रहते हैं। हम सभी की लाइफ में पड़ोसियों का बहुत अधिक महत्व होता है। ऐसा कहा जाता है कि पडोसी हमारा एकलौता वो रिश्तेदार होता है, जो जरूरत पड़ने पर सबसे पहले काम आता है। एक-दूसरे का सहयोग करना अच्छे पड़ोसियों की निशानी है। हर कोई ऐसी कम्युनिटी में रहना चाहता है, जहाँ उनके पड़ोसी अच्छे और सहयोग करने वाले हों ताकि उनका जीवन आसान बने। अगर आप अच्छे पड़ोसी बनना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित रूल्स को फॉलो करना चाहिए:

अपने पड़ोसियों का सम्मान करें

अगर आप अपने पडोसी से रिश्तों को अच्छा बनाए रखना चाहते हैं, तो आपके लिए हेल्दी बाउंड्रीज को मैंटेन रखना बहुत जरूरी है। अपने पड़ोसियों को पूरा सम्मान दें लेकिन उनके निजी जीवन में दखल देने से बचें। ऐसा करने से आपका रिश्ता मजबूत होगा और पूरी उम्र ऐसा ही रहेगा।

और पढ़ें। पड़ोसी की बदलती परिभाषा—गृहलक्ष्मी की लघु कहानी

शोर न करें

अपने पड़ोसियों की प्राइवेसी का सम्मान करने के साथ ही उन्हें परेशान करने से भी बचना चाहिए। कोई भी व्यक्ति आधी राइट को म्यूजिक या किसी अन्य चीजों के शोर से उठना पसंद नहीं करता है। इससे न केवल स्लीपिंग पैटर्न डिस्टर्ब हो सकता है बल्कि इससे घर में मौजूद बड़े-बूढ़ों व बच्चों को भी परेशानी होती है। अगर आप म्यूजिक के शौकीन हैं, तो उसकी आवाज उतनी ही रखें जिससे आपके पड़ोसी परेशान न हों।

मदद करें

अपने घर का काम करना कई बार परेशानी भरा हो सकता है। लेकिन, आपके किसी पडोसी खासतौर पर अगर वो पडोसी बुजुर्ग हो तो उनकी कामों में मदद अवश्य करें। यह छोटी-छोटी हेल्प उनके लिए मददगार होगी, तो आपको भी इससे अच्छा लगेगा। लेकिन, अपने पड़ोसियों से गॉसिप्स करने से भी बचें। इधर की बात उधर करने से आपके रिश्ते पर भी असर हो सकता है।

Help your neighbors
Help your neighbors

साफ-सफाई रखें

अपने घर और आसपास के एरिया को साफ रखना बहुत जरूरी है। अपने घर को साफ रखने का मतलब यह नहीं है कि आप पड़ोसियों की प्रॉपर्टी को गंदा करें। जैसे अगर आप अपने घर के बाहर रखने के लिए प्लांट्स लाते हैं, तो इन्हें मैंटेन रखना भी जरूरी है। ऐसा न करने से तरह तरह से कीड़े और मच्छर पनपेंगे और गंदगी भी बढ़ेगी। इसका शिकार आपके पड़ोसी भी होंगे। अपने गार्बेज को भी सही से डिस्पोज करें।

मुस्कुरा कर अपने पड़ोसियों से बात करें 

ऐसा जरूरी नहीं है कि पड़ोसियों के मिलने पर आप हर बार रुकें और उनसे बात करें। आप केवल मुस्कुरा का उनका अभिवादन कर सकते हैं और इसके लिए आपका कोई पैसा भी खर्च नहीं होगा और आपके पडोसी को अच्छा लगेगा। यही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपके पास पालतू जानवर है, तो वो आपके पड़ोसियों को कोई नुकसान न पहुंचाए। अगर आपके पड़ोसी पैट फ्रेंडली है, तो आपका पैट उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है। लेकिन, अगर उन्हें पालतू जानवर पसंद नहीं है, तो अपने पैट को इस तरह से ट्रेंड करें ताकि उससे पडोसी को कोई समस्या न हो। इन सब चीजों का ध्यान रख कर आप अपने और अपने पड़ोसी का जीवन थोड़ा आसान और सुखद बना सकते हैं।

Rules for neighbors
Rules for neighbors