मां और बेटे के रिश्ते का प्रतीक है रेणुका मंदिर, जानें इसके पीछे की कहानी: Renuka Temple
Renuka Temple

Renuka Temple: मां और बेटे का रिश्ता कितना पवित्र और प्रेम से भरपूर होता है यह बात तो हमें बताने की आवश्यकता नहीं है। पुराने समय से ही मां बेटे को लेकर बहुत सारी कहानियां और किस्से प्रचलित हैं। इसी मां बेटे के प्रेम का प्रतिक है रेणुका मंदिर जोकि हिमाचल प्रदेश में स्थित है। आने वाले महीने में मदर्स डे आ रहा है और मां बेटे से जुड़े इस मंदिर और उसके पीछे की कहानी आप को जरूर पता होनी चाहिए। मां का अर्थ ही ममत्व, त्याग और समर्पण होता है। इस साल 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। आइए बात करते हैं इस प्रसिद्ध मां बेटे के प्रेम के प्रतीक के मंदिर के बारे में जिसका नाम है रेणुका मंदिर।

Also read: इंटीरियर डेकोरेशन में नहीं खर्चने हैं लाखों रुपए तो ये बजट फ्रेंडली ऑप्शन आएगा आपके काम: Interior Decoration Tips

जानें इस मंदिर के पीछे की कहानी

यह मंदिर भगवान परशुराम और उनकी मां को समर्पित है। सप्त चिरंजीवियों में से एक परशुराम जी भी हैं और उन्हें शास्त्र और शस्त्र का ज्ञाता माना जाता है। वैसे तो इनके पूरे भारत में अलग अलग मंदिर हैं लेकिन एक ऐसा मंदिर है जो इनके और इनकी मां के बीच के प्रेम को दर्शाता है। यह मंदिर हैं रेणुका जी मंदिर। यहां रेणुका झील है और साथ में ही परशुराम जी का और उनकी मां का भव्य मंदिर भी है।


ऐसा कहा जाता है की हर साल कार्तिक के महीने में परशुराम जी अपनी मां जमाकोटी से यहां मिलने आया करते हैं। इस साल मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए यहां का ट्रिप प्लान कर सकते हैं और इस मंदिर में घूमने जा सकते हैं। इससे आप की मां को भी बहुत अच्छा लगेगा और आपकी एक छोटी सी ट्रिप भी साथ में हो जायेगी। यह दिन इस मंदिर में घूम कर आने से और भी खास बन जायेगा। इसलिए इस बार मदर्स डे पर कुछ खास जरूर करें।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...