कुछ बातें जो बना रही हैं आपको एक दुखी व्यक्ति: Reason of Unhappy Person
Reason of Unhappy Person


Reason of Unhappy Person: आपकी मेंटल स्टेट आपके अंदर और बाहर की बातों से प्रभावित होती है l जीवन के उन पहलुओं पर ध्यान दें जो आपके अंदर असंतोष पैदा करती हैं l यह आपकी मेंटल स्टेबिलिटी को बढ़ाने की दिशा में आपके द्वारा उठाया गया कदम हो सकता है l यहां हम अपनी कुछ ऐसी आदतों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो हमें खुद ही दुखी और हमारे जीवन को असंतुष्ट बना रही हैं और साथ ही हम कैसे इससे बच सकते हैं

Also read : किस दिन कौनसा काम करने से मिलती है सफलता? जानें शास्त्रों में दर्ज ये बातें: Vastu Shastra

दूसरों से आपके द्वारा बनाई गयी अपेक्षाएं या उम्मीदें

Reason of Unhappy Person
Expectations Can Steal Your Joy

अपेक्षाएं चाहे वह आपने खुद बनाई हैं या वह समाज द्वारा आपके ऊपर थोपी गई है अक्सर आपकी खुद की निराशा का कारण बनती हैं l जब आपका जीवन उन अपेक्षाओं के अनुसार नहीं होता है तो वह निश्चित ही असफलता और असंतोष की भावना पैदा करता है l इसलिए दूसरों से अपेक्षाएं ना रखें ना दूसरों के द्वारा रखी गई अपेक्षाएं अपने ऊपर थोपे l निश्चित ही आप बहुत लाइट और फ्रेश फील करेंगे

दूसरों से अपनी तुलना

Attractions
Attractions of Social Media Can Bring Your Confidence Down

इस बढ़ते हुए सोशल मीडिया के युग में लगातार दूसरों से अपनी तुलना करना आपके अंदर सबसे ज्यादा दुख और अतृप्ति की भावना पैदा कर सकता है l इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर लोगों के द्वारा डाली गई पोस्ट, रील्स और पिक्चर्स आपके अंदर नकारात्मक भावना और आत्मविश्वास में कमी को बढ़ावा दे सकता है l अपने में संतुष्ट रहें और अपने से प्यार करें l याद रखें परमात्मा ने जो भी आपको दिया है वह आपके लिए बेस्ट है l इच्छाएं आपके वर्तमान सुख को भी खा जाती हैं l

काम का प्रेशर

Work Pressure
Work Pressure Can Make You An Unhappy Person

काम का प्रेशर ज्यादा होना और उसके कारण असंतुलित जीवन आपकी नाखुशी को बढ़ा सकता है l लंबे घंटो तक काम करना, डेडलाइंस और समय का अभाव होना आपके तनाव को बढ़ा सकता है और इसके कारण जीवन की क्वालिटी में कमी आ सकती है l इसका मैनेजमेंट करें और अपने लिए टाइम अवश्य निकाले l

रिश्तो में मधुरता की कमी

Learn The Art Of Adding Sweetness In Your Relationship
Maintain Your relationships Otherwise It Will Become the Reason Of Your Own sorrow

रिश्तो में सहयोग की भावना व उनका टॉक्सिक होना खुशी के कम होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है l चाहे परिवार हो या फ्रेंड सर्कल, नेगेटिव कम्युनिकेशन और एक दूसरे के द्वारा इमोशनल सपोर्ट में कमी आपके मानसिक स्वास्थ्य को खराब कर सकते हैं l जितना हो सके अपने रिश्तों को मधुर बनाये और किसी की भी नकारात्मक बात को अपने दिल से ना लगाये l यह आदत आपको ही सुख देगी l

फाइनेंशियल स्ट्रेस

Manage Your Expenses
Financial Stress is the Major Cause Of Your Unhappiness

फाइनेंशियल स्ट्रेस और अस्थिरता आपके अंदर चिंता की भावना पैदा करती है जिसके कारण आप कभी भी खुश नहीं रह पाते हैं l महंगाई के दौर में बढ़ते हुए खर्चे आपके अंदर एंक्साइटी का कारण बनते हैं l मेंटल हेल्थ संबंधी चिंताओ को नजरअंदाज करना आपकी खुशी को कम करने का महत्वपूर्ण कारण हो सकता है l चिंता, डिप्रेशन या दिमाग में चल रही अनसुलझी बातों पर ध्यान देने की आवश्यकता है l साथ ही अपने खर्चों को नियंत्रित करें और अपने से ऊंचे स्टेटस के लोगों की देखा देखी ना करें |

अपने लिए नकारात्मक बातें करना और सोचना

अपने लिए नकारात्मक बोलना और सोचना नाखुश रहने का बहुत महत्वपूर्ण कारण है l खुश रहने के लिए हमें खुद से प्यार करना, अपने को स्वीकार करना, व अपने उद्धार के लिए प्रयास करना बेहद जरूरी है l

शारीरिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं

Take care Of Your Physical Needs
Frequent Health Issues Also Makes You Unhappy

जब आपको शारीरिक स्वास्थ्य समस्याएं घेर लेती हैं तो यह आपके मानसिक स्वास्थ्य पर अवश्य प्रभाव डालती हैं l दर्द, थकान और शारीरिक क्षमताओं में कमी आपके अंदर निराशा की भावना पैदा करती है l जो चीजे आपके शरीर को सूट नहीं करती हैं उसका परहेज रखें और अच्छा और पॉजिटिव सोचें l शरीर के बदलावों को स्वीकार करें l

परिवर्तन को स्वीकार न करना

परिवर्तन को स्वीकार न कर पाना आपको कभी खुश नहीं रहने देता l याद रखें कि जीवन में सब कुछ अस्थाई और परिवर्तनशील है और इसे अपनाना भले ही शुरुआत में चुनौती पूर्ण हो पर यह आपको मेन्टल स्टेबिलिटी देता है l दुखी होने से अच्छा क्यों ना हम अपने जीवन में आने वाले बदलाव को खुशी-खुशी स्वीकारना सीखें l

मेरा नाम दिव्या गोयल है। मैंने अर्थशास्त्र (Economics) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से हूं। लेखन मेरे लिए सिर्फ एक अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं, बल्कि समाज से संवाद का एक ज़रिया है।मुझे महिला सशक्तिकरण, पारिवारिक...