Overview:
एक देश चलाने से लेकर घर चलाने तक हर ह्यूमन इंटरेक्शन में पावर की जरूरत होती है l अगर आप सब जगह अपनी एक अलग पहचान बनाए रखना चाहते हैं तो आपके अंदर पावर की समझ होना जरूरी है l आइए जानते हैं कि खुद की और दूसरों की नज़रों में अपना मूल्य और अपना आत्म सम्मान कैसे बनाए रखें और कैसे विश्वास के साथ अपनी जिंदगी को जिए
भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाओ
Always try to stand above the crowd
आप भी अगर लेट नाइट काम करते हो और अपने टारगेट्स पूरे करते हो तो ऐसा क्यों होता है कि आपके साथियों को तो प्रमोशन मिल जाता है और आपको नहीं मिल पाता क्योंकि उनका काम बॉस को देखा और आपका नहीं l इसका मतलब साफ है कि जितना जरूरी काम करना है उतना ही जरूरी अपने काम को जतलाना भी है l आप अकेले में कितनी भी मेहनत करते रहो लेकिन अपने काम को एक्नॉलेज कराना भी बहुत जरूरी है l अपने काम के करने के अंदाज और बातों में ऐसे बदलाव लाओ कि लोग आपको नोटिस करेंl अपने द्वारा किए गए कामों का प्रचार करने में कभी भी शरमाओ मत ताकि सबको पता चले कि आपने क्या-क्या किया है l
अपने गुस्से को अपने पर हावी ना होने दो पर इसका इस्तेमाल करो
Use your Anger as your Weapon
किसी को भी कमजोर करने का सबसे आसान तरीका यही होता है कि उसे गुस्सा दिला दिया जाए क्योंकि ऐसे में इंसान अपने सोचने समझने की ताकत तो खो ही देता है साथ ही उसके कार्य भी आवेगशील हो जाते हैं l अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है तो आपको जिंदगी में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है l आपके आसपास रहने वाले लोग यह अंदाजा लगा लेते हैं कि आपको किन बातों पर गुस्सा आता है और वह बड़ी आसानी से आपको गुस्सा दिला कर आपका ध्यान भटका देते हैं और आप को कमजोर कर देते हैं l गुस्सा एक ऐसी शक्तिशाली भावना है जो आप अपनी सफलता के रास्ते में कभी भी मत आने देना l अगर किसी ने आपके साथ कुछ बुरा भी किया है तो गुस्सा जाहिर करने के बजाय शान्ति से काम लें और समय आने पर उसे अपने तरीके से जवाब दें l
सोच समझकर जरूरत के समय पर ही बोलो
Always Speak less than necessary
कभी-कभी भावनाओं में बह कर,कभी-कभी ज्यादा खुशी में या बहुत निराश होकर हम कई ऐसी बातें लोगों के सामने बोल पड़ते हैं जिससे हमें भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है l ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आप जितना कम बोलेंगे,आपके शब्दों की कीमत उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी l कई लोग बातों-बातों में अपनी सीक्रेट बातें लोगों के सामने बोल देते हैं और ऐसे कमिटमेंट कर लेते हैं जिन्हें पूरा करने में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जब बोलो सोच समझकर कर और जरूरत का बोलो l
अपने कार्यों से जीतो, बहस से बचो
Believe in Action , Avoid Arguements
यह हमारी चॉइस है कि हम घंटों तक अपने आसपास लोगों से बहस करते रहें यहां फिर सीधे उस पॉइंट पर अपने एक्शन से अपने पॉइंट ऑफ व्यू को प्रूव करें l किसी से बहस करके जीतने से आप को तसल्ली तो मिल सकती है लेकिन असल में कुछ भी हासिल नहीं होता उल्टा आपके रिश्ते और लोगों के सामने आपकी प्रतिष्ठा खराब होती है तो यह हमारा चुनाव है कि हम बहस करके अपना सब कुछ खोना चाहते हैं या अपने एक्शन से अपना पॉइंट प्रूव करना चाहते हैं l
दोस्तों और रिश्तेदारों पर आँख मीच कर भरोसा ना करो
एक पुरानी कहावत है “ हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था” अगर हम इतिहास उठाकर देखें तो पाएंगे कि पीठ पर छुरा अपने ही मारते हैं l जिस इंसान पर हम आँख मीच कर भरोसा करते हैं वही हमारे पतन का कारण बनता है क्योंकि जैसे ही आप किसी पर भरोसा करते हो आप उसे अपने सीक्रेट्स बता देते हो, उसको आपकी कमजोरियां पता चल जाती हैं l यह तो जाहिर है कि लालच,जलन और कंपटीशन रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच में सबसे ज्यादा होता है इसलिए इन लोगों के साथ डील करने से आपके धोखा खाने के चांसेस बढ़ जाते हैं l
अपनी कमी का एहसास करवाएं
Let people feel your absence
कबीर अपना काम हमेशा मन लगाकर मेहनत और ईमानदारी से करता था क्योंकि उसके मेंटर ने उसे समझाया था कि कड़ी मेहनत करने से फल अवश्य मिलता है लेकिन लंबे समय तक ना तो उसका कोई प्रमोशन हुआ और ना ही उसे कोई हाइक मिला जबकि सारा काम वही संभालता था l जब वह नहीं होता तो सभी काम अस्त-व्यस्त हो जाता था और सभी को बहुत परेशानी होती थी l एक दिन निराश होकर वो अपने मेंटर के पास गया l उसके मेंटर ने उसे गाइड किया कि तुम यह तो जानते हो कि मेहनत का फल अवश्य मिलता है लेकिन यह नहीं समझते हो कि वह फल तभी मिलता है जब आपकी मेहनत किसी को दिखाई दे l उन्होंने उससे यह भी कहा कि तुम कुछ दिनों की छुट्टी ले लो फिर देखो l उसने ऐसा ही किया और उसकी गैरमौजूदगी में सब को यह एहसास हो गया कि कबीर कितना काम करता था l इसका नतीजा यह हुआ कि उसको अपनी कंपनी की तरफ से तुरंत प्रमोशन मिल गया l चाहे आप का घर हो, आपका कार्य स्थल हो या फिर समाज हो अगर आप लोगों को अपनी वैल्यू का अहसास दिलवाना चाहते हैं तो अपनी एब्सेंस जरूर फील करवाएं l
अपने मास्टर को मात देने की कोशिश ना करें
अगर आपको लगता है कि आप अपने हैड के काम में डाउट निकालकर अपनी काबिलियत साबित कर सकते हो और इससे आपका प्रमोशन हो सकता है तो आप बिल्कुल गलत हो l वह आपका प्रमोशन कभी रिकमैंड नहीं करेगा बल्कि आपकी गलती ढूंढ कर आपको रिप्लेस करने की कोशिश करेगा क्योंकि आपने उसे यह महसूस कराने की कोशिश की कि शायद आप उससे ज्यादा काबिल हो l अपने मास्टर से आगे निकलने की कोशिश ना करो अगर आप लैडर के टॉप पर पहुंचना चाहते हो तो आपको उस लैडर की इज्जत करनी होगी l अगर आपसे कोई सुपीरियर है तो उसे उसकी सुपीरिओरिटी का मजा लेने दो तभी आपकी भी वैल्यू होगी l
अपना आत्मविश्वास बनाए रखें
आपका खुद के साथ एक मजबूत रिश्ता होना चाहिए I दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो खुद ही कंफ्यूज रहते हैं और उन्हें यही नहीं पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए और क्या नहीं l ऐसे लोग जीवन में आने वाली छोटी छोटी विफलताओं से डरकर बस अपना रास्ता बदलते रहते हैं l हमें हमारे बारे में एक क्लियर व्यू होना चाहिए l जीवन में अगर हम कुछ भी करना चाहते हैं तो समस्याएं, तकलीफे, विफलताएं और नाकामयाबी जरूर आएंगे लेकिन हम हर स्थिति में डटे रहने की जरूरत है l अपने जीवन में आने वाली हर छोटी से छोटी चीज को सेलिब्रेट करें l हर स्थिति में अपना आत्म सम्मान बनाए रखें l दुनिया उसी की इज्जत और उसी का मूल्य करती है जो खुद की इज्जत और अपना मूल्य रखना जानता है l
असंतुष्ट और नकारात्मक लोगों की कंपनी से बचें
As the Company so the colour
मनुष्य की भावनात्मक स्तिथि कुछ ऐसी होता है कि उसकी जैसी संगत होती है वैसा ही उस पर रंग चढ़ जाता है l यह भावनात्मक अवस्था एक बीमारी की तरह इन्फेक्शस हो सकती है l आपको बार-बार ऐसा महसूस होगा कि जैसे आप किसी बेचारे की मदद कर रहे हैं और उसके दुख को बांटने में उसका सहयोग कर रहे हैं लेकिन असल में आप अपने लिए एक मुसीबत पाल रहे हैं l अगर आप किसी ऐसे का साथ सुनते हैं जो अपने जीवन में दुखी और असंतुष्ट है तो आप उसे ख़ुश करने के चक्कर में कब खुश रहना भूल जाओगे आपको पता भी नहीं चलेगा l नकारात्मक और असंतुष्ट लोग अपने साथ नकारात्मकता लेकर चलते हैं और वह अपनी मानसिक अवस्था से आपको भी नकारात्मक बना सकते हैं इसलिए हमेशा अपने साथ खुश,संतुष्ट और सकारात्मक सोच वाले लोगों को रखो l
यह भी देखें-आखिर क्यों शादी के बाद चिड़चिड़ी हो जाती है महिलाएं, आप भी जान लें इसके पीछे का फैक्ट: Irritability After Marriage
यह सभी के जीवन में अपनाने वाले कुछ ऐसे गोल्डन तरीके हैं जिससे हर स्थिति में जीत आपकी होगी l आप दूसरों की मदद भी तभी कर सकते हैं जब आप अपनी मदद करने के काबिल हैँ इसलिए पहले खुद शक्तिशाली बने और फिर दूसरों का भला करने की सोचे l
Way to Value Yourself: देश चलाने से लेकर घर चलाने तक हर ह्यूमन इंटरेक्शन में पावर की जरूरत होती है l अगर आप सब जगह अपनी एक अलग पहचान बनाए रखना चाहते हैं तो आपके अंदर पावर की समझ होना जरूरी है l आइए जानते हैं कि खुद की और दूसरों की नज़रों में अपना मूल्य और अपना आत्म सम्मान कैसे बनाए रखें और कैसे विश्वास के साथ अपनी जिंदगी को जिए
भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाओ

आप भी अगर लेट नाइट काम करते हो और अपने टारगेट्स पूरे करते हो तो ऐसा क्यों होता है कि आपके साथियों को तो प्रमोशन मिल जाता है और आपको नहीं मिल पाता क्योंकि उनका काम बॉस को देखा और आपका नहीं l इसका मतलब साफ है कि जितना जरूरी काम करना है उतना ही जरूरी अपने काम को जतलाना भी है l आप अकेले में कितनी भी मेहनत करते रहो लेकिन अपने काम को एक्नॉलेज कराना भी बहुत जरूरी है l अपने काम के करने के अंदाज और बातों में ऐसे बदलाव लाओ कि लोग आपको नोटिस करेंl अपने द्वारा किए गए कामों का प्रचार करने में कभी भी शरमाओ मत ताकि सबको पता चले कि आपने क्या-क्या किया है l
अपने गुस्से को हावी ना होने दो

किसी को भी कमजोर करने का सबसे आसान तरीका यही होता है कि उसे गुस्सा दिला दिया जाए क्योंकि ऐसे में इंसान अपने सोचने समझने की ताकत तो खो ही देता है साथ ही उसके कार्य भी आवेगशील हो जाते हैं l अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत है तो आपको जिंदगी में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है l आपके आसपास रहने वाले लोग यह अंदाजा लगा लेते हैं कि आपको किन बातों पर गुस्सा आता है और वह बड़ी आसानी से आपको गुस्सा दिला कर आपका ध्यान भटका देते हैं और आप को कमजोर कर देते हैं l गुस्सा एक ऐसी शक्तिशाली भावना है जो आप अपनी सफलता के रास्ते में कभी भी मत आने देना l अगर किसी ने आपके साथ कुछ बुरा भी किया है तो गुस्सा जाहिर करने के बजाय शान्ति से काम लें और समय आने पर उसे अपने तरीके से जवाब दें l
सोच समझकर बोलो

कभी-कभी भावनाओं में बह कर,कभी-कभी ज्यादा खुशी में या बहुत निराश होकर हम कई ऐसी बातें लोगों के सामने बोल पड़ते हैं जिससे हमें भविष्य में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है l ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आप जितना कम बोलेंगे,आपके शब्दों की कीमत उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी l कई लोग बातों-बातों में अपनी सीक्रेट बातें लोगों के सामने बोल देते हैं और ऐसे कमिटमेंट कर लेते हैं जिन्हें पूरा करने में उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए जब बोलो सोच समझकर कर और जरूरत का बोलो l
अपने कार्यों से जीतो, बहस से बचो

यह हमारी चॉइस है कि हम घंटों तक अपने आसपास लोगों से बहस करते रहें यहां फिर सीधे उस पॉइंट पर अपने एक्शन से अपने पॉइंट ऑफ व्यू को प्रूव करें l किसी से बहस करके जीतने से आप को तसल्ली तो मिल सकती है लेकिन असल में कुछ भी हासिल नहीं होता उल्टा आपके रिश्ते और लोगों के सामने आपकी प्रतिष्ठा खराब होती है तो यह हमारा चुनाव है कि हम बहस करके अपना सब कुछ खोना चाहते हैं या अपने एक्शन से अपना पॉइंट प्रूव करना चाहते हैं l
आँख मीच कर भरोसा न करो
एक पुरानी कहावत है “ हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था” अगर हम इतिहास उठाकर देखें तो पाएंगे कि पीठ पर छुरा अपने ही मारते हैं l जिस इंसान पर हम आँख मीच कर भरोसा करते हैं वही हमारे पतन का कारण बनता है क्योंकि जैसे ही आप किसी पर भरोसा करते हो आप उसे अपने सीक्रेट्स बता देते हो, उसको आपकी कमजोरियां पता चल जाती हैं l यह तो जाहिर है कि लालच,जलन और कंपटीशन रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच में सबसे ज्यादा होता है इसलिए इन लोगों के साथ डील करने से आपके धोखा खाने के चांसेस बढ़ जाते हैं l
अपनी कमी का एहसास करवाएं

कबीर अपना काम हमेशा मन लगाकर मेहनत और ईमानदारी से करता था क्योंकि उसके मेंटर ने उसे समझाया था कि कड़ी मेहनत करने से फल अवश्य मिलता है, लेकिन लंबे समय तक ना तो उसका कोई प्रमोशन हुआ और ना ही उसे कोई हाइक मिला जबकि सारा काम वही संभालता था l जब वह नहीं होता तो सभी काम अस्त-व्यस्त हो जाता था और सभी को बहुत परेशानी होती थी l एक दिन निराश होकर वो अपने मेंटर के पास गया l उसके मेंटर ने उसे गाइड किया कि तुम यह तो जानते हो कि मेहनत का फल अवश्य मिलता हैl लेकिन यह नहीं समझते हो कि वह फल तभी मिलता है जब आपकी मेहनत किसी को दिखाई दे l उन्होंने उससे यह भी कहा कि,” तुम कुछ दिनों की छुट्टी ले लो फिर देखो l उसने ऐसा ही किया और उसकी गैर-मौजूदगी में सब को यह एहसास हो गया कि कबीर कितना काम करता था l” इसका नतीजा यह हुआ कि उसको अपनी कंपनी की तरफ से तुरंत प्रमोशन मिल गया l चाहे आप का घर हो, आपका कार्य स्थल हो या फिर समाज हो अगर आप लोगों को अपनी वैल्यू का अहसास दिलवाना चाहते हैं तो अपनी एब्सेंस जरूर फील करवाएं l
मात देने की कोशिश ना करें
अगर आपको लगता है कि आप अपने हैड के काम में डाउट निकालकर अपनी काबिलियत साबित कर सकते हो और इससे आपका प्रमोशन हो सकता है तो आप बिल्कुल गलत हो l वह आपका प्रमोशन कभी रिकमैंड नहीं करेगा बल्कि आपकी गलती ढूंढ कर आपको रिप्लेस करने की कोशिश करेगा क्योंकि आपने उसे यह महसूस कराने की कोशिश की कि शायद आप उससे ज्यादा काबिल हो l अपने मास्टर से आगे निकलने की कोशिश ना करो अगर आप लैडर के टॉप पर पहुंचना चाहते हो तो आपको उस लैडर की इज्जत करनी होगी l अगर आपसे कोई सुपीरियर है तो उसे उसकी सुपीरिओरिटी का मजा लेने दो तभी आपकी भी वैल्यू होगी l
अपना आत्मविश्वास बनाए रखें
आपका खुद के साथ एक मजबूत रिश्ता होना चाहिए I दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जो खुद ही कंफ्यूज रहते हैं और उन्हें यही नहीं पता होता है कि उन्हें क्या चाहिए और क्या नहीं l ऐसे लोग जीवन में आने वाली छोटी छोटी विफलताओं से डरकर बस अपना रास्ता बदलते रहते हैं l हमें हमारे बारे में एक क्लियर व्यू होना चाहिए l जीवन में अगर हम कुछ भी करना चाहते हैं तो समस्याएं, तकलीफे, विफलताएं और नाकामयाबी जरूर आएंगे लेकिन हम हर स्थिति में डटे रहने की जरूरत है l अपने जीवन में आने वाली हर छोटी से छोटी चीज को सेलिब्रेट करें l हर स्थिति में अपना आत्म सम्मान बनाए रखें l दुनिया उसी की इज्जत और उसी का मूल्य करती है जो खुद की इज्जत और अपना मूल्य रखना जानता है l
असंतुष्ट और नकारात्मक लोगों की कंपनी से बचें

मनुष्य की भावनात्मक स्तिथि कुछ ऐसी होता है कि उसकी जैसी संगत होती है वैसा ही उस पर रंग चढ़ जाता है l यह भावनात्मक अवस्था एक बीमारी की तरह इन्फेक्शस हो सकती है l आपको बार-बार ऐसा महसूस होगा कि जैसे आप किसी बेचारे की मदद कर रहे हैं और उसके दुख को बांटने में उसका सहयोग कर रहे हैं लेकिन असल में आप अपने लिए एक मुसीबत पाल रहे हैं l अगर आप किसी ऐसे का साथ सुनते हैं जो अपने जीवन में दुखी और असंतुष्ट है तो आप उसे ख़ुश करने के चक्कर में कब खुश रहना भूल जाओगे आपको पता भी नहीं चलेगा l नकारात्मक और असंतुष्ट लोग अपने साथ नकारात्मकता लेकर चलते हैं और वह अपनी मानसिक अवस्था से आपको भी नकारात्मक बना सकते हैं इसलिए हमेशा अपने साथ खुश,संतुष्ट और सकारात्मक सोच वाले लोगों को रखो l
यह सभी के जीवन में अपनाने वाले कुछ ऐसे गोल्डन तरीके हैं जिससे हर स्थिति में जीत आपकी होगी l आप दूसरों की मदद भी तभी कर सकते हैं जब आप अपनी मदद करने के काबिल हैँ इसलिए पहले खुद शक्तिशाली बने और फिर दूसरों का भला करने की सोचे l
