पर्सनालिटी में करें बदलाव, लोग नहीं उठाएंगे फायदा
अगर लोग आपका फायदा उठाते हैं तो आपको अपनी पर्सनालिटी में कुछ जरूरी बदलाव करना चाहिए, ताकि लोग अपने मतलब के लिए आपका फायदा उठाना बंद कर देंI
Personality Development: क्या आपके साथ भी ऐसा होता है कि जब लोगों को कोई काम होता है तो आपसे बात करते हैं और काम निकल जाने के बाद बात करना बंद कर देते हैं? आप अपने आस-पास के लोगों के लिए जितना करते हैं, बदले में वे आपको उतना महत्व नहीं देते हैं? आपकी उपयोगी सलाह पर भी लोग आपको यह कह कर चुप करा देते हैं कि तुम्हें कुछ नहीं पता है? आपके साथ भी इस तरह की स्थिति होती है तो इसका साफ मतलब है कि लोग आपको ‘टेकन फॉर ग्रांटेड’ लेते हैंI उन्हें ऐसा लगता है कि आपको वो कुछ भी कह दें, आप उनकी बात का बुरा नहीं मानेंगे और वे जैसे चाहें आपका इस्तेमाल कर सकते हैंI अगर ऐसा है तो आपको अपनी पर्सनालिटी में कुछ जरूरी बदलाव करना चाहिए, ताकि लोग अपने मतलब के लिए आपका फायदा उठाना बंद कर देंI
Also read: पति की हॉट कलिग से होती है जलन, तो अपनाएं ये टिप्स
एक सीमा निर्धारित करें

अगर आप किसी भी रिश्ते में ‘टेकन फार ग्रांटेड’ नहीं होना चाहते हैं, तो आप अपने रिश्तों में कुछ सीमाएं निर्धारित करेंI अपनी बातचीत में सामने वाले व्यक्ति को यह एहसास कराएँ कि वह आपको क्या कह सकते हैं और क्या नहींI अगर आप अच्छा बनने के लिए चुपचाप सब कुछ सहती रहेंगी तो सामने वाला व्यक्ति आपका हमेशा फायदा उठाएगाI
बिना मांगे मदद ना करें

आप बिना मांगे हमेशा मदद के लिए तैयार ना रहेंI अगर आप ऐसा करती हैं तो सामने वाले व्यक्ति को आपकी मदद का कभी अहसास ही नहीं होगा और अगर आप कभी उससे कहेंगी भी तो उसका यही जवाब होगा कि उन्होंने आपसे मदद नहीं मांगी थी, आपने खुद से उनकी मदद की हैI इसलिए जब कोई आपसे मदद मांगे तभी मदद करें, खुद से हमेशा मदद के लिए तैयार ना रहेंI
अपनी बातें हर किसी से शेयर ना करें

आप साफ दिल की हैं, इसलिए आप किस से कोई बात भी नहीं छुपाती हैंI अपनी हर बात और प्रॉब्लम सबसे शेयर कर देती हैं, लेकिन अब से ऐसा करना बंद कर दें, क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति आपकी तरह साफ दिल का होI कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो आपकी बातों के द्वारा आपकी कमजोरी का पता लगा लेते हैं और फिर आपकी निजी बातें हर किसी से शेयर करके आपका मजाक बनाते हैंI
दूसरों की हर बात मानने से बचें

दूसरे आपको जो भी सलाह दें, आप उनकी हर बात मानने से बचेंI अगर आप बिना सोचे समझे उनकी हर बात मानेंगी, तो ऐसा भी हो सकता है कि लोग आपको कैसे भी सलाह दे दें और आप उन्हें मान लें और बाद में आपको पछताना पड़ेI आप अपने जीवन के लिए जो भी निर्णय लें, अच्छे से सोच-विचार कर लेंI
इमोशनल फूल ना बनें

कुछ लोगों की आदत होती है कि वे गलती करने के बावजूद भी सामने वाले को इमोशनल बातों में फंसा कर अपना काम निकलवा लेते हैंI आप खुद को स्ट्रांग बनाएं और इमोशनल फूल बनने से बचेंI
