Parents Bully Habits
Parents Bully Habits

पेरेंट्स अपनी इन 5 आदतों से करते हैं बच्चे को खुद बुली

आइए जानते हैं अनजाने में पेरेंट्स से होने वाली 5 गलतियों के बारे में, जिससे वे अपने बच्चे को खुद बुली करने का काम करते हैंI

Parents Bully Habits:अधिकांश पेरेंट्स को ऐसा लगता है कि वे अपने बच्चे की पेरेंटिंग बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैंI अपने बच्चे के लिए वे जो भी करते हैं वह उनके बच्चे के लिए अच्छा ही होता हैI लेकिन कई बार अनजाने में पेरेंट्स से कुछ ऐसी गलतियाँ हो जाती हैं, जिसकी वजह से वे खुद ही अपने बच्चे को बुली कर देते हैं और उन्हें पता भी नहीं चलता हैI आइए जानते हैं अनजाने में पेरेंट्स से होने वाली 5 गलतियों के बारे में, जिससे वे अपने बच्चे को खुद बुली करने का काम करते हैंI

Also read: अपने बच्चे को बुली होने से कैसे बचाएं?

Threatening the child on small matters

कई बार पेरेंट्स बच्चे को अच्छी आदत सिखाने या फिर अपनी बात मनवाने के लिए इस तरह की धमकी देते हुए नजर आते हैं कि अगर तुमने यह काम नहीं किया तो मम्मी तुमसे बात नहीं करेगी या तुम मम्मी से प्यार करते हो तो तुरंत उनकी बात मान लोI बच्चे को धमकी देकर पेरेंट्स भले ही उस समय अपनी बात आसानी से मनवा लेते हैं, लेकिन वे इस बात से अनजान होते हैं कि उनकी इस धमकी का असर बच्चे के जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता हैI

making negative comments

कई बार पेरेंट्स हंसी-मजाक में बच्चे पर कुछ ऐसे नकारात्मक कमेंट कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चा उन्हें अपना दुश्मन समझने लगता है और उनसे दूरी बनाना शुरू कर देता है, इसलिए कभी भी बच्चे पर कोई भी नकारात्मक कमेन्ट ना करें और ना ही बच्चे को अपशब्द कहेंI

Trying to keep the child under excessive control

पेरेंट्स चाहते हैं कि उनका बच्चा कोई भी गलत आदत ना सीखे या फिर गलत संगति में ना जाए, इसी वजह से वे अपने बच्चे  को बहुत ज्यादा कंट्रोल में रखने की कोशिश करते हैंI बच्चा उनकी अनुमति के बिना बाहर खेलने के लिए भी नहीं जा पाता हैI लेकिन ऐसा करके आप अपने बच्चे को दब्बू बनाने का काम करती हैं, जिसकी वजह से बच्चा दूसरे बच्चों के साथ घुलने-मिलने में भी डरता हैI

By emotionally blackmailing the child

पेरेंट्स बच्चे को कंट्रोल करने के लिए कई बार उसे इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं, जिसकी वजह से बच्चा शुरू में तो उनकी बात मानता है लेकिन आगे चलकर वह गुस्सैल स्वभाव का हो जाता है, जिसकी वजह से पेरेंट्स को उन्हें संभालने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए कभी भी अपने बच्चे को इमोशनल ब्लैकमेल ना करेंI

Raising hands on the child

पेरेंट्स बच्चे को सुधारने के लिए उस पर चिल्लाने के साथ उसे मारते भी हैंI लेकिन पेरेंट्स के ऐसा करने से बच्चा धीरे-धीरे उनसे डरना बंद कर देता है और खुद में ही उदास रहने लगता है और किसी से अपनी बात शेयर नहीं करता हैI बच्चे की अच्छी परवरिश के लिए बच्चे को मारने के बजाए बच्‍चे के साथ खुलकर बातचीत करनी चाहिए, ताकि बच्चा अपने पेरेंट्स से डरने के बजाए उनके साथ खुश रहेI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...